3 मंजिला इमारत में लगी आग, 4 की मौत, 7 घायल

 

बुधवार देर रात मुंबई के अंधेरी इलाके की मैमून बिल्डिंग में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग जख्मी हुए हैं। आग बुझाने का काम पूरा कर लिया गया है। कूलिंग का काम जारी है और इमारत में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह काबू में है। इससे पहले 28 दिसंबर को कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हुई थी और 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।

फायर ब्रिगेड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रात तकरीबन डेढ़ बजे आग इमारत की तीसरी मंजिल में लगी थी। तुरंत 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गईं। बाद में दो अन्य गाड़ियों को भेजा गया। मैमून बिल्डिंग में आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। चश्मदीदों के मुताबिक, इमारत के अंदर फंसे लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड अगर समय पर आ जाती तो इतनी बड़ी दुर्घटना नही होती। मरने वाले सभी थर्ड फ्लोर पर रह रहे थे और आग की लपटों में घिरने के बाद बाहर नहीं निकल सके। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। मरने वालों में 45 वर्षीय तसनीम कापसी, 15 वर्षीय सकीना कापसी, 8 वर्षीय मोइज कापसी और 70 वर्षीय कापसी शामिल हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों की हेल्प से सिर्फ आधे घंटे में पूरी आग पर काबू पा लिया गया। अंदर फंसे लोगों को सीढ़ियों के सहारे बाहर निकाला गया।