चारधाम यात्रा मार्ग पर पहली बार स्नो बाइक राइडिंग करेंगे बाइकर्स

राजस्थान से आया एक युवक उत्तराखण्ड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की मुहिम अपने दम पर छेड़े हुये है। इस मुहिम के जरिये वो ऑफ सीजन में चारधाम यात्रा मार्ग पर पसरे सन्नाटे को तोड़ना चाहता है। उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों से हो रहा पलायन चिंता का विषय बना हुआ है। सरकार अपने ओर से पलायन रोकने के प्रयास करती है लेकिन वो नाकाफी साबित हो रहे हैं। पलायन पर अंकुश लगाने के लिये निजी व गैरसरकारी कोशिशों की भी दरकार है। कुछ इसी तरह की कोशिश में जुटा है राजस्थान से उत्तरकाशी आया तिलक सोनी नाम का एक युवक।

इस युवक ने देहरादून से बदरीनाथ तक ‘बाइक टूरिज्म रैली’ निकालने का निर्णय लिया है। 6 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस रैली में देश भर से आये बाइकर्स भाग लेंगे। रैली के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में इन बाइकर्स को ‘स्नो बाइकिंग’ की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह पहला मौका है जब उत्तराखण्ड में स्नो बाइिकंग आयोजित की जा रही है।

तिलक का कहना है कि उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों के लिये बनी एक धारणा यहां के लिये घातक साबित हो रही है। धारणा यह है कि चारधाम यात्रा सीजन के अलावा यहां रोजगार के अवसर नहीं हैं। तिलक इस धारणा को झुठलाना चाहता है। उसका मानना है कि उत्तराखण्ड में देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा स्वरोजगार की ज्यादा संभावनायें हैं, बशर्ते कि युवा दिमाग के साथ अपने जोश का उपयोग करें। शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की तिलक की मुहिम को लगभग आठ साल हो चुके हैं।