21 राज्यों में 210 सीटों पर मतदान संपन्न उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, नयी दुल्हनों ने पहले मतदान फिर किया मायके प्रस्थान

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी

देश में 21 राज्यों में 210 सीटों पर लोकसभा के लिए चुनाव हो रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य की पांचों सीटों पर 83.37 लाख मतदाता 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे। जो चर्चित प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत शामिल हैं। शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र में पहुंचने वालों को मतदान का अवसर दिया गया था। डाक मतपत्र मतगणना के दिन, यानी चार जून सुबह मतगणना शुरू होने तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहा। उत्तराखंड के 83,37914 मतदाता सभी पांच सीटों पर मैदान में उतरे 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

उत्तराखंड में मुख्य प्रतियोगिता भाजपा और कांग्रेस के बीच देखने में आयी सभी मतदाता मतदान के लिए अपना फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र लाना आवश्यक था। यदि किसी के पास फोटो युक्त पहचान पत्र नहीं  तो 12 अन्य दस्तावेजों को फोटो पहचान पत्र के विकल्प के रूप में प्रयोग कर मतदान किया। मतदान के लिए लिए प्रदेश को 274 जोन और 1499 सेक्टर में बांटा गया था । प्रदेश के 11729 मतदान केंद्रों पर मत डाले गये । 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांगों की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में स्वयं सेवकों के साथ ही व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई थी। आज बहुत वैवाहिक संस्कार भी सम्पन्न हुए नयी दुल्हनों ने अपने मायके में पहले मतदान किया। उत्तरकाशी जनपद की बडे़थी गांव की अराधना ने पहले वोट डाला फिर फिर विदाई हुई। हरिद्वार में एक बुजुर्ग समर्थक ने अपने प्रत्याशी की हार सुनिश्चित देख ईवीएम पर गुस्सा निकाला*”ईवीएम” मशीन को तोड़ने का किया**प्रयास,**ज्वालापुर क्षेत्र के इंटर कॉलेज में**एक बुजुर्ग मतदान करने**से पहले “ईवीएम” मशीन पर मुक्का**मारकर तोड़ने का किया प्रयास,**मतदान स्थल पर विद्यमान सुरक्षाकर्मियों ने**बुजुर्ग को अभिरक्षा में लिया चल रही**पूछताछ।* लेकिन उसका डाटा ठीक रहने से उसे दुबारा काम में लिया गया। कुछ स्थानों पर लोगों ने मोटर सड़कों की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार भी किया।