तीन बेटियों के साथ पिता कुएं में कूद दी जान, एक की बची जान

एक पिता ने गृह क्लेश से परेशान होकर अपने तीन बच्चियों समेत कुएं में कूद गया। घटना राजस्थान के करौली की है। इसमें पिता और दो बच्चियों की मौत हो गई। एक बच्ची की जान बच गई जिसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। यह घटना करौली जिले के टोड़ाभीम इलाके की है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद से पूरे गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक टोडाभीम के डूंगरी का वास पदमपुरा गांव का रहने वाला मृतक मुनेश अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ रहता था। मृतक यहां रहकर खेती करने और ट्रेक्टर चलाता था। किसी बात को लेकर मृतक का घर में अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। गृहक्लेश के चलते मुनेश अपनी तीन बच्चियों को साथ ले गया और कुएं में छलांग लगा दी।

जैसे ही ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों को बाहर निकाला। लेकिन पिता मुनेश और दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन एक बच्ची की सांसे चल रही थी, जिसे जयपुर रैफर कर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों मृतक बच्चियों की उम्र 2 साल औरा 6 साल थी।

मामले को लेकर टोडाभीम थाना पुलिस ने परिवार और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि मृतक ने आर्थिक तंगी के चलते आए दिन गृह क्लेश होता था। इसके चलते इस जघन्य घटना को अंजाम दे डाला और बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस अब मामले की पड़ताल कर जांच में जुट गई है।