*🔱॥ ॐ श्रीमहादेव्यै नमः ॥🔱*
*🔥श्री महामाई वंदना 🔥*
*🔥प्रातः स्मरामि शरदिन्दुकरोज्ज्वलाभां सद्रत्नवन्मकरकुण्डलहार-भूषाम् दिव्यायुधैर्जितसुनील-सहस्रहस्तां रक्तोत्पलाभचरणां भवतीं परेशाम् 🔥*
*🔥भावार्थः शरद् कालीन चन्द्रमा के समान उज्ज्वल आभावाली, उत्तम रत्नों से जड़ित मकरकुण्डलों तथा हारों से सुशोभित, दिव्यायुधों से दीप्त सुन्दर नीले हजारों हाथों वाली, लाल कमल की आभायुक्त चरणों वाली परम ईशरूपिणी भगवती दुर्गा देवी का मैं प्रातः काल स्मरण करता हूँ
🔥🔱🔥🔱🔥🔱🔥🔱
*सुप्रभात प्रिय आत्मीय जनों —-*
*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*⛅ व्रत पर्व विवरण- कामदा एकादशी*
*⛅विशेष – एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है। द्वादशी को पूतिका (पोई) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌹 कामदा एकादशी – 19 अप्रैल 2024🌹*
*🔸एकादशी व्रत के लाभ🔸*
*👉 एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
*👉 जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
*👉 जो पुण्य गौ-दान, सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
*👉 एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं । इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
*👉 धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
*👉 कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
*👉 परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है । पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ । भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
*🔹एकादशी में क्या करें, क्या न करें ?🔹*
*🌹1. एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें । नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उँगली से कंठ शुद्ध कर लें । वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, अत: स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें ।*
*🌹2. स्नानादि कर के गीता पाठ करें, श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें ।*
*🌹हर एकादशी को श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
*राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।*
*सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ।।*
*एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से श्री विष्णुसहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
*🌹3. `ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए ।*
*🌹4. चोर, पाखण्डी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें ।*
*🌹5. एकादशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए । इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है ।*
*🌹6. व्रत के (दशमी, एकादशी और द्वादशी) – इन तीन दिनों में काँसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चने, कोदो (एक प्रकार का धान), शाक, शहद, तेल और अत्यम्बुपान (अधिक जल का सेवन) – इनका सेवन न करें ।*
*🌹7. फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफा का साग इत्यादि सेवन नहीं करना चाहिए । आम, अंगूर, केला, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करना चाहिए ।*
*🌹8. जुआ, निद्रा, पान, परायी निन्दा, चुगली, चोरी, हिंसा, मैथुन, क्रोध तथा झूठ, कपटादि अन्य कुकर्मों से नितान्त दूर रहना चाहिए ।*
*🌹9. भूलवश किसी निन्दक से बात हो जाय तो इस दोष को दूर करने के लिए भगवान सूर्य के दर्शन तथा धूप-दीप से श्रीहरि की पूजा कर क्षमा माँग लेनी चाहिए ।*
*🌹10. एकादशी के दिन घर में झाडू नहीं लगायें । इससे चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु का भय रहता है ।*
*🌹11. इस दिन बाल नहीं कटायें ।*
*🌹12. इस दिन यथाशक्ति अन्नदान करें किन्तु स्वयं किसीका दिया हुआ अन्न कदापि ग्रहण न करें ।*
*🌹13. एकादशी की रात में भगवान विष्णु के आगे जागरण करना चाहिए (जागरण रात्र 1 बजे तक) ।*
*🌹14. जो श्रीहरि के समीप जागरण करते समय रात में दीपक जलाता है, उसका पुण्य सौ कल्पों में भी नष्ट नहीं होता है ।*
*🌞🚩🚩 *” ll जय श्री राम ll “* 🚩🚩🌞*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपके व्यक्तित्त्व में विकास होगा दिन के आरम्भ से ही कार्यो की सफलता एवं धन पाने के लिये विभिन्न युक्तियां लगाएंगे धन लाभ तो समय पर नही होगा लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि अभद्र अथवा मौज शौक पसंद इंसान जैसी बनने की संभावना है वाणी एव आचरण का आज विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र से आज भी धन लाभ की संभावनाए ही मिलेंगी धन हाथ मे आते आते टलने से मन दुख होगा लाभ होगा भी तो आवश्यकता से बहुत कम। नौकरी पेशाओ को खर्च बढ़ने से चिंता होगी फिर भी आज प्रलोभन में कोई गलत कदम ना उठाये अन्यथा निकट भविष्य में शीघ्र ही सम्मान हानि हो सकती है। घरेलू वातावरण को शांत बनाने में आपकी अहभ भूमिका रहेगी लेकिन बाहरी व्यवहार कोई न कोई नई समस्या खड़ी करेंगे। पेट संबंधित संमस्या आज भी परेशान करेगी भूख लगने पर ही थोड़ा खाये।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपको विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। दिन के आरंभिक भाग में किसी सदस्य की असंतुष्टि कलह का मार्ग खोलेगी मध्यान तक किसी पुरानी बात के उजागर होने पर झगड़ा होने की संभावना है। आज मौन रहकर ही परिस्थितियों पर काबू पाया जा सकता है। गलती करने पर स्वयं मान लेने से संमस्या गंभीर होने से बचेगी अन्यथा संबंधों में लंबे समय तक कड़वाहट बन सकती है। कार्य क्षेत्र पर भी किसी लेन देन को लेकर बहस हो सकती है। व्यवसाय से आज जितनी आशा रहेगी उतना लाभ नही मिल पायेगा उल्टे सामाजिक व्यवहार और सम्मान में कमी अनुभव होगी। आज उधार के व्यवहार पर नियंत्रण रखें। सरकारी क्षेत्र से कोई अशुभ समाचार मन की बेचैनी बढ़ाएगा सरकारी कार्यो से स्वयं को दूर रखें या जल्द निपटाने के प्रयास करे। सेहत मानसिक तनाव एवं मौसमी बीमारी के कारण अकस्मात ढीली पड़ेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आप अन्य लोगो को अपने से कमतर आकेंगे। पराक्रम शक्ति आज बढ़ी रहेगी इसका गलत कार्यो में उपयोग होने की संभावना अधिक है। काज आपके किसी विषय मे विशेष योग्यता होने के कारण मन मे अहम की भावना रहेगी। कार्य क्षेत्र से आज आशा तो बहुत लगाए रहेंगे कुछ एक में अपनी मनमानी से सफल भी रहेंगे धन कमाना आज ज्यादा मुश्किल नही रहेगा लेकिन साथ मे इज्जत में कमी अवश्य आएगी। सहकर्मी अथवा अन्य व्यावसायिक लोग आपसे ईर्ष्या द्वेष की भावना में मजबूरी में व्यवहार करेंगे। मध्यान से मन अनैतिक कार्यो की तरफ भटकेगा लेकिन सचेत रहे भविष्य में स्वयं के साथ परिवार की प्रतिष्ठा भी खराब होने के योग बन रहे है। घर का वातावरण अचानक से प्रसन्न अगके ही पल उदासीन बनने से तालमेल बैठाने में परेशानी होगी। सेहत भी अकस्मात ही नरम गरम बनेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपके दिन का आरम्भ सुस्त रहेगा प्रातः काल से ही सेहत में थकान अनुभव होने के कारण कार्यो के प्रति आलस्य दिखाएंगे। स्वभाव से संतोषि रहने के कारण ज्यादा भाग दौड़ वाले कार्यो से दूर ही रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर सामान्य व्यवसाय रहेगा धन की आमद के लिये थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा लेकिन होगी अवश्य। आज आपके संचित धन का कुछ हिस्सा पैतृक एवं धार्मिक कार्यो पर भी खर्च होगा सरकारी कार्यो में भी बिना लेनदेन कार्य निकालना संभव नही। नौकरी वालो के लिये मध्यान के समय कोई नई समस्या बनेगी जिसका निराकरण आज मुश्किल ही हो पायेगा। विदेशी अथवा दूर क्षेत्र के कार्यो से आकस्मिक लाभ की संभावना है। घर का वातावरण शांत रहेगा। निम्न रक्तचाप पेट संबंधित समस्या हो सकती है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपके ऊपर चंचलता हावी रहेगी। दिन के आरम्भ से ही स्वभाव में हल्कापन रहेगा लेकिन कार्यो में जल्दबाजी करेंगे बिना विचारे किये कार्य आगे चलकर मोटी हानि का कारण भी बन सकते है। कार्य क्षेत्र से व्यवसायी वर्ग को उम्मीद काफी रहेगी लेकिन आगे की योजना बनाने के लिये किसी परिचित के जवाब पर निर्भर रहना पड़ेगा इंतजार करने के बाद संतोषजनक जवाब ना मिलने पर भविष्य को लेकर चिंता होगी। दोपहर के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आएगा पैतृक कार्य अथवा अन्य पैतृक संसाधनों से लाभ की आशा जागेगी। नौकरी पेशा लोग कार्य क्षेत्र पर अनमने मन से कार्य करेंगे जिससे विलंब के साथ कार्य मे सफाई नही रहेगी। किसी अपरिचित से कहासुनी भी हो सकती है। आज बाहर की अपेक्षा घरेलू वातावरण में थोड़ी ऊबन के बाद अधिक शांति अनुभव करेंगे। संध्या के समय शारीरिक कमजोरी अनुभव होगी कटने छिलने का भय है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपको प्रत्येक कार्य मे संभलकर रहने की सलाह है। दिन के आरम्भ से ही मन मे किसी अरिष्ट का भय बना रहेगा लोग बिना मांगे सलाह और सांत्वना दोनो देंगे लेकिन परिजनों को छोड़ अन्य कोई भी सहयोग के लिये आगे नही आएगा। कार्य व्यवसाय में मेहनत के बाद भी लाभ के लिये तरसना पड़ेगा। नौकरों एवं सहकर्मियो की गतिविधि पर नजर रखे इनकी करनी का फल आपको भुगतना पड़ सकता है। भागीदारी के कार्यो में निवेश से बचें हानि ही होगी अथवा धन के फंसने की संभावना है। आज सर पर कर्ज होने एवं लेनदार द्वारा परेशान करने पर अधिक मानसिक पीड़ा होगी। संध्या से स्थिति में कुछ सुधार आएगा किसी पुरानी योजना से कामचलाऊ धन मिलने से थोड़ी राहत मिलेगी। घर मे किसी न किसी के बीमार रहने से वातावरण अस्त व्यस्त रहेगा। ज्यादा मीठा भोजन ना करें लोहे की वस्तु से सावधानी बरतें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपका स्वभाव बीते कल की तुलना में एकदम विपरीत रहेगा। दिन के आरम्भ से ही छोटी छोटी बातों पर परिजन से झगड़ेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी यही स्वभाव रहने के कारण बनी बनाई योजना ठंडी पड़ सकती है इसका ध्यान रहे वैसे तो आज लाभ के अवसर मिलते रहेंगे लेकिन आपकी महात्त्वकांक्षाये अधिक रहने के कारण ज्यादातर निरस्त हो सकते है। धन की आमद फिर भी कामचलाऊ कही न कही से हो जाएगी आज अपना सनकी स्वभाव त्यागने में ही भलाई समझे कल से लोगो मे आज जैसी सजहता नही मिल पाने पर अफसोस होगा। पैतृक संपत्ति अथवा कार्यो से आकस्मिक लाभ के अवसर भी आपकी टालमटोल नीति के चलते हाथ से निकल सकते है। नौकरी वालो को आज अतिरिक्त आय बनाने का अवसर मिलेगा। घरेलू वातावरण शान्त रहेगा लेकिन घर के सदस्य एक दूसरे पर कम भरोसा करेंगे। शरीर की किसी अंग में कमजोरी अथवा काम करने की क्षमता कम हो सकती है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन कार्य सफलता वाला रहेगा इसका लाभ उठायें अन्यथा आगे कई दिन तक ऐसी सुविधा नही मिलने पर खेद होगा। कार्य क्षेत्र पर दिन के आरंभ और अंतिम भाग में व्यस्तता अधिक रहेगी भाग्य का साथ भी मिलने से कम समय और परिश्रम में अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक लाभ कमा सकेंगे लेकिन संतोष फिर भी नही होगा। प्रतिस्पर्धी कुछ समय के लिये हावी रहेंगे जिससे थोड़ी परेशानी भी होगी लेकिन यहाँ आपका अनुभव काम आएगा गुप्त युक्तियों द्वारा इनसे पार पा लेंगे। सहकर्मियो पर आवश्यकता से अधिक विश्वास करने पर धोखा हो सकता है इसका ध्यान रहे। घर मे भाई बंधुओ के साथ पैतृक कार्यो को लेकर विचार विमर्श होगा आपकी बात की शुरुआत में अनदेखी होगी लेकिन अंत मे मानना ही पड़ेगा। दाम्पत्य जीवन मे थोड़े बहुत उतारचढ़ाव लगे रहेंगे कुछ समय के लिये विरोधाभास का अनुभव भी होगा। आंखों अथवा फेफड़ो संबंधित शिकायत रह सकती है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज भी आप मन से आध्यात्म के प्रति निष्ठावान रहेंगे लेकिन दिखावे की प्रवृति भी रहने के कारण पूजा पाठ केवल व्यवहारिकता के लिये ही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आरंभिक परेशानी के बाद वातावरण अनुकूल हो जाएगा फिर भी जल्दबाजी से बचे आपके लिये निर्णय अवश्य ही लाभ के मार्ग खोलेंगे। किसी भी कार्य से तुरंत लाभ की आशा ना रखें धन की आमद में थोड़ा विलंब हो सकता है परन्तु होगी जरूर। कार्य क्षेत्र पर पिता अथवा किसी वरिष्ठ व्यक्ति से वैचारिक मतभेद होने के कारण आवश्यक कार्य मे विलंब होगा फिर भी आपकी ही जीत होगी। सरकारी कार्य लापरवाही के चलते अधूरे रहेंगे लापरवाही से बचे अन्यथा किसी नई कानूनी उलझन में पड़ सकते है। घर का वातावरण कुछ समय के लिये आपके क्रोध के कारण अशांत बनेगा जिसे सामान्य बनाने के लिये बाद में खुशामद करनी पड़ेगी। धारदार औजारों से सावधानी बरतें। रक्त अल्पता के कारण कमजोरी महसूस होगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन के पूर्वार्ध से ही शारीरिक रूप से कार्य करने में असमर्थ अनुभव करेंगे लेकिन फिर भी जबरदस्ती करने पर कम समय मे अधिक थकान होगी। छाती में संक्रमण गले मे अवरोध एवं कफ के कारण खाने पीने में भी परेशानी आएगी। व्यावसायिक कार्यो के साथ घरेलू एवं व्यक्तिगत काम काज के लिये अन्य के ऊपर निर्भर रहना पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र पर मध्यान के बाद ही व्यवसाय में रुचि लेंगे लेकिन आज व्यवसाय की गति भी संध्या को छोड़ अन्य समय मंद ही रहेगी। किसी पुराने देनदारी को लेकर किसी से गुस्से में नाप शनाप बोलदेंगे बाद में इसका दुख भी होगा। धन की आमद खर्च अनुसार कम ही होगी। पारिवारिक जन स्वयं अवस्थ्य होने के कारण आज किसी भी मामले में सहायता नही कर पाएंगे। पूजा पाठ में आज ज्यादा तामझाम से बचे अन्यथा बाद में भारी पड़ेगा। यात्रा भी टालना बेहतर रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप किसी मनोकामना अथवा पुरानी योजना के सफल होने से प्रसन्न रहेंगे। लेकिन कोई नया अथवा पुराना कर्ज मानसिक रूप से बेचैन रखेगा। आज किसी से भी वादा न करें अन्यथा बाद में परेशानी में पड़ सकते है। कार्य क्षेत्र पर आशा से अधिक व्यवसाय होगा लेकिन धन एक या दो कार्यो से ही संतोषजनक मिलेगा। आज आपको जल्दी से किसी के उयर विश्वास भी नही होगा अपनी कार्य शैली को अन्य लोगो पर ना थोपे जानबूझ कर सहकर्मियो का धीमी गति से कार्य करना अथवा आगे के लिये टालना गुस्सा दिलाएगा फिर भी शांत रहने का प्रयास करे। घर मे आध्यात्मिक वातावरण मिलने पर भी आप ज्यादा रुचि नही लेंगे। भाई बंधु की कोई पुरानी गलती पता लगने पर अनैतिक दबाव बनाएंगे जिससे बाद में कलह हो सकती है। संतान का सहयोग प्रत्येक क्षेत्र में मिलेगा। स्वयं अथवा परिजन की सेहत के ऊपर खर्च बढ़ेगा। वाणी में दोष रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका स्वभाव अत्यंत सनकी रहेगा। एक पल में किसी से बिना सोचे वादा कर लेंगे बाद में उसका परिणाम और परिश्रम जानकर स्वयं ही दुविधा में पड़ेंगे अंत समय मे पलटने पर सम्मान हानि का भय सताएगा पूरा करने पर स्वयं के कार्यो में व्यवधान आएगा। कार्य क्षेत्र पर जिस भी कार्य को करेंगे आत्मविश्वास से ही करेंगे फिर भी सफलता को लेकर संशय रहेगा लेकिन आज की मेहनत खाली नही जाएगी देर अबेर ही सही कुछ न कुछ लाभ अवश्य होगा। कार्य स्थल पर किसी से कहासुनी के प्रसंग भी बनेंगे शांत रहने का प्रयास करें अन्यथा जो लोग आपको सम्मान की दृष्टि से देखते है वो भी विपरीत हो जाएंगे। सहकर्मी एवं जीवनसाथी के प्रति मन मे शंका जन्म लेगी जिसका परिणाम आने वाले समय मे सही निकलेगा। घर में आज स्वार्थ से ही व्यवहार करेंगे परिजनों की बात को टालने का प्रयास बेवजह कलह करा सकता है। शरीर मे छुट पुट समस्या लगी रहेगी।
*⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂⁂*
कुम्भ के लिए निमंत्रण नहीं दिया जाता ये लोकतंत्र का महा कुम्भ है
*राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें*
*ये चुनाव राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय हैं।*
आपकी उपेक्षा अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का परिणाम हो सकती है। भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान मतदान करके दें।
*सजग राष्ट्र, सतर्क राष्ट्र सुरक्षित राष्ट्र*
क्या 10 वर्षों में किसी को रोजगार मिले बिना ही?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ घर बन रहे है?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में दुनिया का सबसे बड़ा स्टैचू बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में राष्ट्रीय समर स्मारक बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में बोगीबील रेल रोड ब्रिज बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भूपेन हजारिका सेतु का निर्माण हो गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में सौर ऊर्जा क्षमता 2.6 गीगावाट से बढ़कर 70.1 गीगावाट पहुंच गई ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 4 मोबाइल मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री से 200 से ज्यादा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री खुल गई ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 14 लेन का दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में डिफेंस कॉरिडोर बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में ईस्टर्न वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में गंगा नदी की सफाई के लिए एसटीपी का निर्माण हो रहा है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में कई हाइड्रो पॉवर प्लांट लगाए जा रहे है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से भारत मे विश्व में सबसे तेजी से हाईवे का निर्माण किया जा रहा है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में आज गांव गांव तक पक्की सड़कें पहुंच गई ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर खुल गए ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 10000 से अधिक जन औषधि स्टोर खुल गए ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से भारत विश्व में सबसे ज्यादा रेलवे कोच का निर्माण कर रहा है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से भारत की जीडीपी विश्व में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 2.05 लाख ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाया गया है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 18400 से अधिक गांवों में बिजली पहुंचाई गई ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 7 लाख किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण हो गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 44.5 करोड़ से अधिक लोगों को मुद्रा लोन मिल गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 5 लाख से अधिक गांव खुले में शौच से मुक्त हो गए ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 11 करोड़ घरों में शौचालय बन गए ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में शत प्रतिशत घरों में बिजली पहुंच गई ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 24600km से अधिक गैस पाइपलाइन बिछाई गई है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में बांध, नहरों व 68000 से ज्यादा अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में रेलवे का दोहरीकरण, आधुनिकीकरण विद्युतीकरण और सौंदर्यीकरण हो रहा है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से सबसे ज्यादा एफडीआई निवेश भारत में आ रहा है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से भारतमाला, सागरमाला जैसी बड़ी परियोजनाएं चलाई जा रही है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से 111 नदियों को जलमार्गों में विकसित किया जा रहा है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में देश में रक्षा उपकरणों जैसे पनडुब्बी, जहाज, हथियार इत्यादि का निर्माण किया जा रहा है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में बड़े बड़े सोलर पॉवर प्लांट लगाए जा रहे है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में हजारों नए गैस स्टेशन, पेट्रोल पम्प इत्यादि खोले जा रहे है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में क्रूड ऑयल के भंडारण के लिए सुरंगें बनाई जा रही है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है, रेल कनेक्टिविटी से दूर दराज के गांव को भी जोड़ा जा रहा है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में देश में 100% रेलवे क्रॉसिंग मानवरहित हो गई ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में ऐम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम इत्यादि खुल रहे है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कपड़ा निर्यातक देश बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में ऑटो मार्केट में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में बिजली उत्पादन में भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग देश बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत चीनी उत्पादन में विश्व में नंबर एक बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 55 हजार किलोमीटर से अधिक हाईवे सड़कों का निर्माण हो गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में चेनानी नाशरी सुरंग, जोजिला सुरंग का निर्माण हो गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 75 नए हवाई अड्डे खोले गए ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में देश की विमानन कंपनियों ने 1000 हवाई जहाज़ों का ऑर्डर दिया है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में पिछली सरकार के मुकाबले कई गुना तेजी से चहुंमुखी विकास किया गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में दशकों से लंबित लगभग 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं को पूरा किया गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 895 किलोमीटर मेट्रो का विस्तार हो गया और देशभर के कई शहरों में 986 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रूट का विस्तार किया जा रहा है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 20 शहरों में मेट्रो चलने लगी ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत तेजी से गरीबी मिटाने वाला देश बन गया और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में चार धाम को रेल, रोड, और हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है, काशी विश्वनाथ कारीडोर, विंध्य कॉरिडोर, महाकाल लोक इत्यादि धार्मिक तीर्थस्थल का निर्माण किया गया है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में इलेक्ट्रॉनिक निर्यात 22.7 अरब डॉलर हो गया?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 1.1 लाख से अधिक स्टार्ट अप खुले?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 60 हजार किलोमीटर से अधिक रेल्वे लाइन का विद्युतीकरण किया गया?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत की कुल स्थापित ऊर्जा क्षमता 429 गीगावाट हो गई है?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता 181 गीगावाट हो गई है?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में मेडिकल कॉलेज की संख्या 706 हो गई है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में मेडिकल सीट की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में यूनिवर्सिटी की संख्या 1168 से अधिक हो गई है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 22 नए एम्स खोले गए है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 10 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया गया है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Aviation मार्केट बन गया है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 1.82 लाख सर्किट किलोमीटर से अधिक ट्रांसमिशन लाइन बिछायी गई है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 5.3 लाख किसानो को सोलर पम्प दिए गए है?
भारत विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है 140 करोड़ यानी विश्व की एक तिहाई जनसंख्या भारत में रहती है। और दायित्व बोध हीन सोच जिस तरह बेरोजगारों की भीड़ उत्पन्न किए जा रही है। उसका विश्लेषण और जनसंख्या नियंत्रण नीति आवश्यक है बिना इसके कोई समाधान किसी के पास भी नहीं है हर वर्ष भारत में एक आस्ट्रेलिया के बराबर अनपलैन्ड भीड़ को कोई भी सरकार इतने रोजगार कैसे दे सकती है। चीन जैसे देश में 1953 से एक बच्चे का कानून है। आज तो भारत की जनसंख्या चीन से आगे बढ़ गयी।