आज का पंचाग आपका राशि फल, विश्व प्रसिद्ध US कम्पनी के CEO हुए मोदी के फैन अमेरिका को भी मोदी जैसा व्यक्ति चाहिए, मोदी का बड़ा धमाका दूस देगा एक साथ 10 टारगेट ध्वस्त करने वाला ‘गॉड ऑफ फायर’

 

मेंहंदीपुर बाला जी दौसा राजस्थान 

*༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_शुक्रवा‌‌र, २६ अप्रैल २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:४९, सूर्यास्त: 🌅 ०६:४९
चन्द्रोदय: 🌝 २१:२१, चन्द्रास्त: 🌜०६:५५
अयन 🌘 उत्तरायण, (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🍁 ग्रीष्म
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (काल)
मास 👉 वैशाख, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 द्वितीया (०७:४५से तृतीया)
नक्षत्र 👉 अनुराधा (२७:४०से ज्येष्ठा)
योग 👉 वरीयान् (२८:२० सेपरिघ)
प्रथम करण👉गर(०७:४५ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज(२०:०५ तक)
बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तैयारी, बदरीनाथ गाड़ू घड़े के लिए टिहरी राजदरबार में निकाला गया तिलों का तेल इसी तेल से भगवान बद्रीविशाल के अंगों पर लेपन होगा। 
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मेष
चंद्र 🌟 वृश्चिक
मंगल🌟कुम्भ(उदित,पूर्व, मार्गी)
बुध🌟मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
गुरु🌟मेष (उदित,पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 मेष
(उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि🌟कुम्भ(उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५३ से १२:४५
अमृत काल 👉 १६:४३ से १८:२४
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०५:४५ से २७:४०
विजयमुहूर्त 👉 १४:३१ से १५:२३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:५२ से १९:१४
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:५४ से १९:५९
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५७ से २४:४०
राहुकाल 👉 १०:४० से १२:१९
राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व
यमगण्ड 👉 १५:३६ से १७:१५
होमाहुति 👉 मंगल
दिशा शूल 👉 पश्चिम
नक्षत्र शूल 👉 पूर्व (२७:४० से)
अग्निवास 👉 पृथ्वी (०७:४५ तक)
भद्रावास 👉 स्वर्ग (२०:०५ से)
चन्द्र वास 👉 उत्तर
शिववास 👉 सभा में (०७:४५ से क्रीड़ा में)
*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग
३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत
७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर
३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग
७ – शुभ ८ – अमृत
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)
*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
उपनयन (जनेऊ) संस्कार मुहूर्त+गृहप्रवेश मुहूर्त+विधा एवं अक्षरारम्भ मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०५:५७ से १०:४७ तक, वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः ०९:०९ से १०:४६ तक आदि।
*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २७:४० तक जन्मे शिशुओ का नाम अनुराधा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ना, नी, नू, ने) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम ज्येष्ठा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (नो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*
उदय-लग्न मुहूर्त
मेष – २९:११ से ०६:४७
वृषभ – ०६:४७ से ०८:४२
मिथुन – ०८:४२ से १०:५७
कर्क – १०:५७ से १३:१७
सिंह – १३:१७ से १५:३४
कन्या – १५:३४ से १७:५१
तुला – १७:५१ से २०:१०
वृश्चिक – २०:१० से २२:२९
धनु – २२:२९ से २४:३३+
मकर – २४:३३+ से २६:१५+
कुम्भ – २६:१५+ से २७:४२+
मीन – २७:४२+ से २९:०७+
*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:४५ से ०६:४७
चोर पञ्चक – ०६:४७ से ०७:४५
शुभ मुहूर्त – ०७:४५ से ०८:४२
रोग पञ्चक – ०८:४२ से १०:५७
शुभ मुहूर्त – १०:५७ से १३:१७
मृत्यु पञ्चक – १३:१७ से १५:३४
अग्नि पञ्चक – १५:३४ से १७:५१
शुभ मुहूर्त – १७:५१ से २०:१०
रज पञ्चक – २०:१० से २२:२९
शुभ मुहूर्त – २२:२९ से २४:३३+
चोर पञ्चक – २४:३३+ से २६:१५+
शुभ मुहूर्त – २६:१५+ से २७:४०+
रोग पञ्चक – २७:४०+ से २७:४२+
शुभ मुहूर्त – २७:४२+ से २९:०७+
शुभ मुहूर्त – २९:०७+ से २९:४४+
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज दिन के आरंभिक भाग को छोड़ अन्य समय सेहत संबंधित मामलों में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। बीमारी की थोड़ी सी आशंका होने पर ही तुरंत उपचार ले अन्यथा बाद में बढ़ने से ज्यादा परेशानी देखनी पड़ेगी। घर अथवा कार्य क्षेत्र पर भाई बंधुओ का प्रभाव ज्यादा रहेगा जिससे स्वयं को निम्नतर आकेंगे मन मे ईर्ष्या की भावना भी रहेगी फिर भी अपने हित साधने के लिये किसी की गलत बातो का भी विरोध नही करेंगे। नौकरी पेशाओ को व्यवसायी वर्ग की तुलना में अधिक संघर्ष करना पड़ेगा दिन भर की भाग दौड़ के बाद भी परिणाम निराश करने वाले ही मिलेंगे। धन की आमद तो कही न कहीं से हो जाएगी लेकिन व्यर्थ के खर्च भी साथ रहने से कम ही लगेगी। पारिवारिक वातावरण में ऊबन अनुभव होगी लेकिन ससुराल पक्ष से आकस्मिक लाभ या शुभ समाचार मिल सकते है। यात्रा में विशेष सावधानी बरते वाहनादि से दुर्घटना का भय है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिये बीते कुछ दिनों की तुलना में सुधार वाला रहेगा दिन के आरंभिक भाग में धन एवं कुटुम्ब संबंधित उलझनों के कारण आक्रोश में रहेंगे हो सके तो मध्यान तक विवाद से बचने का प्रयास करें किसी परिजन की गलती को पकड़ कर ना बैठे अन्यथा मानसिक संतुलन खराब होने पर दिन का उचित लाभ उठाने से वंचित रह सकते है। नौकरी कारोबार में आज भी विविध अड़चनों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आज कोई पूर्व में सोची योजना के सफल होने से भविष्य में लाभ के मार्ग खुलने से राहत मिलेगी। स्वयंजन के सहयोग एवं अपनी बुद्धि विवेक से सरकारी कार्यो में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे सरकारी कर्मचारियों से काम निकालना आसान रहेगा आज लोन अथवा अन्य आर्थिक कार्यो में ढील ना दें अन्यथा बाद में इसका मलाल रहेगा। आज धन की आमद आशा से कम लेकिन भविष्य में होने के मार्ग खुलेंगे। घर मे किसी के व्यर्थ खर्च करने अथवा अनैतिक आचरण को लेकर कहासुनी हो सकती है। परिजन की सेहत को लेकर अतिरिक्त दौड़धूप हो सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन के पहले भाग में स्फूर्ति की कमी रहेगी। शरीर मे अकड़न सरदर्द की थोड़ी बहुत समस्या रहेगी लेकिन दिन चढ़ते इनमे सुधार आने लगेगा। धार्मिक भावना भी आज अन्य दिनों की तुलना में अधिक रहेगी लेकिन कार्य व्यस्तता के कारण इनके लिये उपयुक्त समय नही दे पाएंगे फिर भी दिन के खाली समय मे किसी न किसी रूप में आध्यात्म से जुड़े रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी नए काम के आने से अतिरिक्त दौड़ धूप होगी लेकिन इसका कोई विशेष लाभ नही उठा पाएंगे फिर भी दैनिक आय संतोषजनक हो ही जाएगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर सरल व्यक्तित्त्व के कारण सम्मान में वृद्धि होगी लेकिन आपकी धीमी कार्यशैली आलोचना भी कराएगी। घरेलू वातावरण भी आज सुखदायक रहेगा भूमि भवन वाहन सुख उत्तम मिलेगा लेकिन पैतृक मामलो में कल जैसा सहयोग आज नही मिल पाने का दुख भी रहेगा। आज किसी पुराने परिचित से भेंट होने पर काफी समय गप्पे मारेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपकी दिनचार्य व्यवस्थित रहेगी। व्यावसायिक एवं पारिवारिक कार्यो में बुद्धिमता का परिचय देंगे जिससे गलती होने की संभावना बहुत कम रहेगी। आज कुटुम्बीजन इच्छा पूर्ति के लिये ही मीठा व्यवहार करेंगे। कार्य क्षेत्र और घर मे तालमेल बैठाने में थोड़ी दिक्कत जरूर आएगी घर परिवार का वातावरण प्रतिकूल रहने पर भी मानसिक रूप से विचलित नही होंगे। किसी विषय को लेकर माता पिता के विरोध का सामना करना पडेगा फिर भी कुछ ही देर में जटिल समस्या का समाधान कर प्रशंसा के पात्र बनेंगे। कार्य व्यवसाय में भी आज जोखिम लेने से बचेंगे यह निर्णय आज आपके लिये ठीक ही रहेगा। बाजार का हाल सुस्त रहने के कारण धन फंस सकता है दैनिक उपभोग की वस्तुओ को छोड़ अन्य सभी मे निवेश हानि कराएगा। सुखोपभोग की चाहत आज भी अधिक रहेगी लेकिन इसके लिये बेचैन नही होंगे। भाई बंधु अथवा नौकरों के हाथ हानि होने की संभावना है। त्वचा अथवा गर्दन के ऊपरी भाग में समस्या बन सकती है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज प्रातः काल जल्द ही अपने आवश्यक कार्य पूर्ण करने का प्रयास करे इसके बाद परिस्थिति प्रतिकूल होने लगेगी जो काम आसानी से बन रहे थे वही बाद में खुशामद के बाद भी बनाने में परेशानी आएगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर आज भी आपकी छवि गरिमामय रहेगी लेकिन घर मे कोई नए पुराने विवाद के बढ़ने से मानसिक रूप से विचलित हो सकते है इसका प्रभाव कार्य क्षेत्र पर भी देखने को मिलेगा। उखड़े मन से कार्य करने पर आस पास को लोगो को असहजता होगी। आज स्वयं के व्यवसाय की जगह शेयर सट्टे अथवा पैतृक व्यवसाय से लाभ की सम्भवना अधिक है लेकिन होगा कामचलाऊ ही। पूर्व में किसी सुखोपभोग के लिये अमर्यादित आचरण अथवा अन्य गलत कार्य को लेकर दंडित भी हो सकते है। घर एवं कार्य क्षेत्र के अधिकार आपके पास रहने के बाद भी आपकी चलेगी नही। व्यसन से दूरी रखे सेहत संबंधित समस्या अकस्मात हो सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज दिन के आरम्भ में आपका स्वभाव उदासीन रहेगा। व्यवहार मे भी रूखापन रहने के कारण दाम्पत्य जीवन मे खटास आएगी बाद में पछताना ना पड़े इसका ध्यान रख दिन का आरंभिक भाग धैर्य से बिताए। मध्यान के समय व्यवसाय अथवा अन्य रोजगार संबंधित कार्य से शुभ समाचार मिलने पर दिमाग ठंडा होगा। किसी नई योजना अथवा पुराना अटका धन अकस्मात मिलने की संभावना है। पिता अथवा घर के वरिष्ठ व्यक्ति का स्वभाव थोड़ा जिद्दी अवश्य रहेगा लेकिन आपको आज इनसे किसी न किसी रूप में लाभ ही मिलने वाला है। पूर्व में बनाये सामाजिक व्यवहार आवश्यकता के समय काम आएंगे लेकिन आपका संकोची स्वभाव मदद में देरी कर सकता है। आज मन की बात निसंकोच होकर कहे। पति पत्नी के बीच घर के किसी सदस्य को लेकर असंतोष दिखेगा फिर भी मामला गंभीर होने से पहले ही शांत हो जाएगा। मूत्राशय स्थान में कोई लंबा रोग होने की संभावना है रक्त एवं कफ संबंधित समस्या भी हो सकती है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आप स्वयं को नियंत्रित कर परिस्थिति अनुसार ढालने का प्रयास करेंगे लेकिन अन्य लोगों से स्वयं की तुलना करने पर मन हीन भावना से ग्रस्त होगा। स्वभाव में अहम की भावना अधिक रहेगी अपनी बात को ऊपर रख किसी की नही चलने देंगे। कार्य व्यवसाय में भी मनमर्जी चलाएंगे कुछ गड़बड़ होने पर आरोप किसी अन्य के सर मढ़ने का प्रयास करेंगे जिससे वातावरण खराब हो सकता है। अन्य लोगो को स्वयं से नगण्य आंकने पर बिना बात शत्रु वृद्धि होगी साथ मे काम निकालने में भी परेशानी आएगी आज धन लाभ पाने के लिये किसी की कटु बाते सुन्नी भी पड़े तो सुनले अन्यथा लाभ को भूल ही जाए। घरेलू वातावरण में गलत फहमियों को जगह ना दे नही तो किसी न किसी की विरोधी प्रतिक्रिया सहने के लिये तैयार रहें। संध्या का समय दिन की तुलना में शांत रहेगा कुछ हांसिल ना होने पर मन मारकर रह जाएंगे गलतियों का आंकलन कर स्वभाव में भी नरमी लाएंगे। शरीर के गुप्त अंगों में समस्या हो सकती है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बीते दिनों की तुलना में आज का दिन राहत वाला रहेगा आज भी दिन के आरम्भ में पारिवारिक एवं व्यावसायिक चिंताये रहेंगी लेकिन मध्यान आते आते अनुकूल वातावरण बनने से आपकी मानसिकता एकदम विपरीत हो जाएगी। लेकिन आज मानसिक रूप से चंचलता अधिक रहेगी अनुभव होने के बाद भी हड़बड़ी में कार्य करने पर सफलता संदिग्ध बनेगी। कार्य क्षेत्र पर सहयोग भी आसानी से मिल जाएगा घर के सदस्य भी व्यावसायिक कार्यो में हाथ बटाएंगे लेकिन विचारों में मेल ना खाने पर थोड़ी बहुत बहस हो सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र पर उच्च प्रतिष्ठित लोगो से मेल जोल होने पर आपकी पहचान भी ऐसी ही बनेगी चाहे इसका कोई व्यक्तिगत लाभ ना मिल पाए। अनुभव के आधार पर जरूरत के अनुसार आय बना लेंगे। घरेलू मामलो में आज स्त्री संतान पक्ष की ही अधिक चलेगी। पेट एवं गले संबंधित थोड़ी बहुत समस्या रह सकती है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज प्रातःकाल में किसी अनिच्छित प्रसंग अथवा कार्य करने पर मन मे ग्लानि होगी फिर भी पारिवारिक दबाव के चलते करना ही पड़ेगा। मध्यान बाद का समय कार्यो में विजय दिलाने वाला रहेगा। पूर्व में की मेहनत का फल धीरे धीरे मिलने से मन को संतोष होगा। आज कार्य क्षेत्र पर कम समय मे अधिक मुनाफा कमाने के प्रलोभन भी मिलेंगे भविष्य को देखते हुए ये लाभदायक ही रहेंगे फिर भी सतर्कता बरते ठगी के शिकार भी हो सकते है। आज आपके अंदर साहस एवं धैर्य की कमी भी रहेगी जिसके चलते अपने दम पर कोई कार्य करने की हिम्मत नही जुटा पाएंगे फिर भी भागीदार एवं सहयोगियों का मार्गदर्शन सही मिलने से धन लाभ अवश्य होगा इसकी गति भले ही धीमी रहे पर संतुष्ट जरूर करेगी। कुटुम्बीजनो की आपसे कुछ महात्त्वकांक्षाये रहेंगी इनको पूर्ण करने का प्रयास करेंगे फिर भी कुछ न कुछ कमी के कारण विरोध देखना पड़ेगा।
घर मे स्त्री वर्ग की सेहत चिन्ता बढ़ाएगी खर्च करने पर भी लाभ कम ही होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिये सार्वजनिक क्षेत्र और सामाजिक कार्यो के लिये शुभ रहेगा लेकिन घरेलू मामलों में कुछ न कुछ खटपट लगी रहेगी। दिन के आरम्भ में पूर्वनियोजित कार्यो से लाभ होने के आसार बनेंगे लेकिन टलते टलते मध्यान तक ही हो पायेगा पर जितनी लाभ की संभावना रहेगी उससे कम ही मिल मिलेगा। कार्य क्षेत्र पर आज वातावरण सहयोगी नही रहेगा सहकर्मी आराम तलबी के कारण आवश्यक कार्यो में भी लापरवाही करेंगे जिससे क्रोध तो आएगा पर स्थिति को भांप शांत ही रहेंगे। घरेलू वातावरण आज समझ से परे रहेगा किसी के हित में बात करना भी परिजन को बुरा लगेगा। पति पत्नी के आपसी विचारों को छोड़ आज घर मे किसी से विचार मेल नही खाएंगे। भाई बंधु भी शत्रु जैसा व्यवहार कर मन को आहत करेंगे किसी के व्यक्तिगत मामले में ना पड़े अन्यथा आत्मसम्मान को ठेस पहुच सकती है। पेट मे गैस कब्ज की परेशानी हो सकती है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज दिन के पूर्वार्ध भाग में सुख शांति यथावत बनी रहेगी लेकिन मध्यान से पहले कोई अशुभ समाचार मिलने से मानसिक बेचैनी बढ़ेगी। आप जिस कार्य को लेकर कई दिन से उम्मीद लगा रहे थे उसके अकस्मात निरस्त होने या आगे बढ़ने से मन मे नकारत्मक भाव आएंगे। दिनचार्य आज व्यवस्थित नही रहेगी जो काम पहले सोचकर बैठे है उसमें बदलाव के चलते अनावश्यक कार्य पहले करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर भी व्यवसाय मन मुताबिक नही रहेगा जहां से धन मिलने की संभावना थी वहां से निराशा मिलने के कारण कई कार्य अधूरे रह सकते है। दिमाग मे धन प्राप्ति को लेकर उटपटांग युक्तियां लगाएंगे फिर भी आमद आज अत्यंत अल्प ही रहेगी। परिवार कुटुम्ब से आर्थिक सहायता मिलने से थोड़ा सब्र आएगा। निवेश भूल कर भी ना करें। परिवार का वातावरण कुछ समय के लिये गमगीन बनेगा। सेहत संबंधित समस्या अकस्मात बनने से ज्यादा परेशानी होगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज दिन के पहले भाग में किसी मनोकामना के पूरा ना होने पर क्रोध से भरे रहेंगे जानबूझकर कार्यो में विलंब या खराब भी कर सकते है। मध्यान के समय स्वभाव में जिद्दीपन भी आने से आस पास के लोगो से बैठे बिठाये झगड़ा मोल लेंगे आज आपकी कोई भी कामना भविष्य के लिये लाभदायक ना रहने से परिजन भी इनको टालने के प्रयास करेंगे लेकिन जिद बहस के बाद अपनी बात मनवा ही लेंगे। कार्य क्षेत्र पर आपका व्यवहार घर की तुलना में एकदम विपरीत रहेगा अपना हित साधने के लिए किसी की झूठी तारीफ करने से भी संकोच नही करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन शुभ रहेगा धन किसी न किसी मार्ग से आप तक अवश्य पहुचेगा लेकिन भविष्य में इसके गलत कार्यो में लगने की संभावना अधिक है। परिवार के सदस्य आपके व्यवहार के एकदम विपरीत शांत होकर आपकी उल्टी सीधी हरकतों को सह लेंगे जिससे टकराव की आशंका नही रहेगी फिर भी पिता से गरमा गर्मी हो सकती है। सेहत आज थोड़े बहुत शारीरिक दर्द को छोड़ लगभग ठीक ही रहेगी।
 *विश्व प्रसिद्ध US कम्पनी के CEO हुए मोदी जी के फैन , बोले,,,अमेरिका को भी मोदी जैसे सख्त की जरूरत है।*
♦️♦️♦️♦️♦️
वॉशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते पूरी दुनिया उनकी मुरीद बन चुकी है। अब विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी कंपनी जेपी मॉर्गन चेज के CEO जेमी डिमन भी PM मोदी के फैन बन गए हैं और जमकर उनकी तारीफ की है। न्यूयॉर्क का इकोनॉमिक क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दुनिया के सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक जेपी मॉर्गन के CEO डिमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधारों को आगे बढ़ाकर, समावेशी वित्तीय कार्यक्रमों के माध्यम से 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर भारत में “अविश्वसनीय काम” किया है।

डिमन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत में अविश्वसनीय काम किए हैं। उनके पास एक अविश्वसनीय शिक्षा प्रणाली, अविश्वसनीय बुनियादी ढांचा (Infrastructure) है, वह पूरे देश को विकास की बुलंदियो की तरफ ले जा रहे हैं। और यह इसलिए संभव हुआ है क्योंकि वह एक सख्त इंसान हैं और मैं सोचता हूं कि बदलाव लाने के लिए आपको सख्त होना होगा। आप जानते हैं कि वह नौकरशाही के कुछ हिस्सों में बदलाव ला रहे हैं।’

उन्होंने हाल के दिनों में मोदी द्वारा किए गए सुधारों की भी तारीफ भी की। डिमन ने कहा, “उन्होंने यह अविश्वसनीय ट्रेंड शुरू कर दिया है कि कि हर नागरिक को हाथ या आंख की पुतली या उंगली से पहचाना जाता है। उन्होंने 700 मिलियन (70 करोड़) लोगों के लिए बैंक खाते खोले। उनके पैसे सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर हो रहे हैं।” उन्होंने पुरानी नौकरशाही प्रणाली में बदलाव के लिए मोदी को सख्त बताते हुए कहा, ‘हमें यहां (अमेरिका में) भी इस सख्ती की थोड़ी जरूरत है।’ 68 वर्षीय डिमन ने देश की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की भी प्रशंसा की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों द्वारा अपनाई जाने वाली कर प्रणालियों में असमानता से पैदा होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है।

 मोदी का बड़ा धमाका रूस देगा एक साथ 10 टारगेट ध्वस्त करने वाला ‘गॉड ऑफ फायर’ 
♦️♦️♦️♦️♦️
रूस भारत का बेहद करीबी मित्र है। भारत पर अगर कभी किसी ने उंगली उठाई या अंतरराष्ट्रीय मंच पर कभी समर्थन की जरूरत पड़ी तो रूस ने हमेशा पहली कतार में खड़े होकर या फिर यूं कहें कि भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। अब खबर है कि रूस ने एस 500 मिसाइल बनाकर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। रूस यूक्रेन वार और अमेरिका से कीव को मिल रहे हथियारों की नई खेप की खबरों के बीच रूस के रक्षा मंत्री ने एक नया ऐलान करके अमेरिका, यूक्रेन और सहयोगियों की बेचैनी बढ़ा दी है।

रूस ने दुनिया के सबसे खतरनाक एयर डिफेंस सिस्टम एस 500 को सेना में शामिल करने की तारीख बता दी है। एस 500 हाइपरसोनिक मिसाइल से लेकर अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट तक को तबाह कर सकता है। भारत के लिए यह खबर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि रूस बहुत पहले ही यह ब्रह्मास्त्र भारत को देने की पेशकश कर चुका है। एस-400 के बाद भारत एस 400 से कहीं अधिक घातक और अंतरिक्ष तक हमला करने में सक्षम इस महाविनाशक हथियार को भी हासिल करने वाला है। यह हथियार भारत को मिल गया तो चीन और पाकिस्तान जैसे देशों की मुश्किलें कितनी बढ़ जाएगी यह आप समझ ही सकते हैं।

क्या है एस 500 की खासियत

एस-500 कितना शक्तिशाली है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें लगी मिसाइलें अंतरिक्ष में मौजूद किसी भी लक्ष्य को पलक झपकते ही नष्ट करने में सक्षम है। S-500 मिसाइल सिस्टम को रूसी हथियार कंपनी अल्माज-एनेटी कॉर्पोरेशन ने बनाया है। यह वही कंपनी है, जिसने इसके पहले S-300 और S-400 का उत्पादन किया है। रूस का दावा है कि इस सिस्टम के अत्याधुनिक रडार से दुश्मनों के स्टील्थ लड़ाकू विमान भी बच नहीं पाएंगे।

क्या 10 साल में वास्तव में किसी को रोजगार नहीं मिले हैं? *क्या श्री मोदी सरकार पर विपक्षी दलों के द्वारा (ईमानदारी से) लगाये गये आरोप पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं है*? सच्चाई जांचने-परखने का काम आप स्वयं देख कर पहले के सरकारों से तुलना कर लें कि इतने कम समय में इतनी तेजी से जनता के काम पूरे किए गए थे!

*उदाहरण के तौर पर,जैसे* –

१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना में *4 करोड़ घर* बन रहे है?

२- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *दुनिया का सबसे बड़ा स्टैचू बन गया* ?

३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *राष्ट्रीय समर स्मारक* बन गया ?

४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *राष्ट्रीय पुलिस स्मारक* बन गया ?

५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *बोगीबिल रेल रोड ब्रिज* बन गया ?

५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भूपेन हजारिका पुल* का निर्माण हो गया ?

६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *सौर ऊर्जा* क्षमता 2.6 गीगावाट से बढ़कर *70.1 गीगावाट* पहुंच गई ?

७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में, पहले के 4 मोबाइल मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री से *200 से ज्यादा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री* खुल गई ?

८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *14 लेन की सड़क* दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे बन गया ?

९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे* बन गया ?

१०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *डिफेंस कॉरिडोर* बन गया ?

११- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *ईस्टर्न-वेस्टर्न रेलवे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर* बन गया ? जब कि इसका उद्घाटन २० बरस पहले करके कांग्रेस सो गई थी! क्योंकि मोदी है न पूरा करने के लिए।

१२- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *गंगा नदी की सफाई के लिए एसटीपी का निर्माण* हो रहा है ?

१३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *कई हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट* प्रोजेक्ट पर काम हो रहे है ?

१४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से *भारत मे विश्व में सबसे तेजी से हाईवे का निर्माण* किया जा रहा है ?

१५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में आज *हर एक गांव तक पक्की सड़कें* पहुंच गई ?

१६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर* खुल गए ?

१७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *10,000 से अधिक जन औषधि स्टोर्स* खुल गए ? जहां गरीबों को सस्ते में दवाइयां दी जा रही हैं।

१८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से भारत *विश्व में सबसे ज्यादा रेलवे कोच का निर्माण* कर रहा है ?

१९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से भारत की *जीडीपी, विश्व में सबसे तेज गति* से आगे बढ़ रही है ?

२०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत *विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था* बन गया ?

२१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *2 लाख से उपर लाख ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क* बिछाया गया ?

२२- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *18400 से अधिक गांवों में बिजली* पहुंचाई गई ? सपा, बसपा और कांग्रेस तो २४ घंटे बिजली देने का झूठा वादा २५-३० वर्षों पहले से लगातार करते रहे हैं, जनता को अब मोदी सरकार में जा कर शहरों में २४ घंटे और देहातों, गांवों में १८-२० घंटे बिजली मिलना संभव हो सका है।😄

२३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *7 लाख किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का* निर्माण हो गया ?

२४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *44.5 करोड़ से अधिक लोगों को मुद्रा लोन* मिल गया ?

२५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *5 लाख से अधिक गांवों में शौचालय* बनाए गए ? मोदी सरकार से पहले हमारी मां, बहनों, बहुओं को हालत बहुत ही खराब थी! 🤔

२६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *इसीलिए 11 करोड़ घरों में नये शौचालय* बनाए गए ?

२७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *शत प्रतिशत(सभी के) घरों में* बिजली पहुंच गई ?

२८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *24,600 किलोमीटर से अधिक जमीन के अंदर गैस पाइपलाइन* बिछाई गई है ?

२९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में बांध, नहरों व *68,000 से ज्यादा अमृत- सरोवर (पोखरों)* का निर्माण किया गया है ?

३०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *रेलवे का दोहरी लाइन, आधुनिकीकरण, विद्युतीकरण और सौंदर्यीकरण* हो रहा है ?

३१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से *सबसे ज्यादा एफडीआई निवेश* भारत में आ रहा है ?

३२- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से *भारतमाला, सागरमाला जैसी बड़ी परियोजनाएं* चलाई जा रही है ?

३३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से *111 से अधिक नदियों को जलमार्गों के लिए* विकसित किया जा रहा है ?

३४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में देश में *रक्षा उपकरणों जैसे पनडुब्बी, जहाज, हथियार* इत्यादि का निर्माण किया जा रहा है ?

३५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *बड़े बड़े सोलर पॉवर प्लांट लगाए* जा रहे है ? जिसे देखकर अमेरिका,चीन, ब्रिटेन, पाकिस्तान आदि देश हैरान और खुद से परेशान हैं।😄

३६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *हजारों नए गैस स्टेशन, पेट्रोल पम्प* इत्यादि खोले जा रहे है ?

३७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *क्रूड(कच्चा तेल) ऑयल के भंडारण के लिए सुरंगें* बनाई जा रही है ?

३८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है, रेल कनेक्टिविटी से दूर दराज के गांवों* को भी जोड़ा जा रहा है ?

३९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में देश में *100% रेलवे क्रॉसिंग मानवरहित* हो गई ? जहां आये दिन दुर्घटना सुनाई देती थी।🤔

४०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *तीन गुने ऐम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम* इत्यादि खुल रहे है ?

४१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक* देश बन गया ?

४३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कपड़ा निर्यातक* देश बन गया ?

४४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *ऑटो मार्केट में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर* पहुंच गया ?

४५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *बिजली उत्पादन में भारत विश्व का तीसरा* सबसे बड़ा देश बन गया ?

४६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग देश* बन गया ?

४७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत चीनी उत्पादन में विश्व में नंबर १* बन गया ?

४८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *55 हजार किलोमीटर से अधिक हाईवे सड़कों* का निर्माण हो गया ?

४९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *चेनानी नाशरी सुरंग, जोजिला सुरंग* का निर्माण हो गया ?

५०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *75 नए हवाई अड्डे* इतने अधिक हवाई अड्डे पहली बार बनाए गए ?

५१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में देश की विमानन कंपनियों ने *1000 हवाई जहाज़ों का ऑर्डर* दिया है ?

५२- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *पिछली सरकार के मुकाबले कई गुना तेजी से चहुंमुखी विकास* किया गया ?

५३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में कांग्रेस,सपा , बसपा आदि सरकारों के समय के लंबित *लगभग 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं को* पूरा किया गया ?

५४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 895 किलोमीटर मेट्रो का विस्तार हो गया और *देशभर के कई शहरों में 986 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रूट का विस्तार* किया जा रहा है ?

५५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *20 शहरों में मेट्रो* चलने लगी ? जबकि पहले मात्र तीन जगहों में कलकत्ता, दिल्ली और लखनऊ शहरों में कम दूरी तक ही मेट्रो ट्रेन चलाई जा रही थी।

५६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत तेजी से गरीबी मिटाने वाला देश बन गया और 25 करोड़ लोगों को* गरीबी से बाहर निकाला ? 😄😄😄👍🏻🇮🇳
५६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *चार धाम को रेल, रोड, और हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है, काशी विश्वनाथ कारीडोर, विंध्य कॉरिडोर, महाकाल* लोक इत्यादि धार्मिक तीर्थस्थल का निर्माण किया गया है ?

५७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भव्य राम मंदिर का निर्माण* हो गया ? जिनको रोकने में सपा ने राम भक्तों पर हेलीकाप्टर से गोलियां चलवाई थीं, हजारों की संख्या में लोग मारे गये थे और तो और *राम मंदिर कभी भी ना बने इसके लिए कांग्रेस की सोनिया, राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के २६ टापर वकीलों की जमात खड़ी कर रखी थी*, जिसके फीस में हर महीने कड़ोरो रुपए खर्च किए जाते थे, *इसे भारत का कोई भी हिंदू भला कैसे भूल सकता है*? जो हिंदू धर्म का आदिकाल से जड़ है।🤔🤔🤔🇮🇳

५८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत का इलेक्ट्रॉनिक सामान निर्यात 22.7 अरब डॉलर* हो गया?

५९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *1.1 लाख से अधिक स्टार्ट अप(नये छोटे छोटे कंपनियों के मालिक)* खुले?

६०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *60 हजार किलोमीटर से अधिक रेलवे लाइन का विद्युतीकरण* किया गया? जो अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है!

६१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत की कुल स्थापित ऊर्जा क्षमता 429 गीगावाट* (यानी ४२९ के आगे नौ शून्य बढ़ा कर गिनती कीजिए) हो गई है?

६०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता 181 गीगावाट* हो गई है?

६१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *मेडिकल कॉलेज की संख्या 706 हो* गई है ? जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

६३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *नये डाक्टर बनाने के लिए मोदी सरकार ने मेडिकल सीट की संख्या 1,००,००० से अधिक* कर दी है ?

६४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *यूनिवर्सिटी की संख्या 1168 से अधिक* हो गई है ? जो एक अपने आप में रिकॉर्ड है।

६५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *22 नए एम्स यानी ऐसे हाई क्लास के अस्पताल जो विश्वस्तरीय होते हैं*,खोले गए है ?

६६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *10 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल* पहली बार मोदी सरकार ने पहुंचाया है ?

६७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Aviation मार्केट* बन गया है ?

६८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *1,82,००० लाख सर्किट किलोमीटर से अधिक ट्रांसमिशन (बिजली) लाइन* (एक प्रदेश से दुसरे प्रदेशो को जोड़ना) बिछाई गई है ? जो एक रिकॉर्ड है।

६९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *5,3०,००० किसानो को सोलर पम्प* दिए ।
अब आप खुद ही देख लीजिए कि मोदी व मोदी सरकार बीते मात्र १० सालों में कितने कितने काम रात दिन एक करके पूरा किया है और आगे भी किया जाता रहेगा और से विपक्षी पार्टियों और नेताओं का व्यंग कसना कि मोदी तानाशाह हैं, चौकीदार चोर है, सेना तानाशाह बन गई है। ईडी, सीबीआई गलत तरीके से विपक्षी कुछ नेताओं को जेलों में डाल रही है जैसे – लालू यादव, हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड, मनीष सिसोदिया उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री (आप पार्टी), केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली (आप पार्टी), सत्येन्द्र जैन (मंत्री आप पार्टी) और आगे ईडी, सीबीआई लालू यादव,तेजस्वी यादव, राबड़ी यादव जमीन के बदले रेलवे नौकरी घोटाले में,सोनिया गांधी, राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार घोटाला, प्रियंका गांधी, राबर्ट वाड्रा जमीन घोटाला, कविता मुख्यमंत्री की लड़की शराब घोटाला में,आतीशी आप पार्टी शराब घोटाले में जेल भेजने वाली है। *भाई अलग अलग कई तरह के घोटालों में सभी को जेलों में भेजा जाना जायज चाहे वह कितने भी बड़े परिवार से संबंध क्यों न रखता हो।सबके लिए डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का संविधान और कानून बराबर अधिकार देता है, *अगर इनके खिलाफ ठोस प्रमाण है जैसा कि लालू यादव, हेमंत सोरेन, केजरीवाल के खिलाफ ठोस सबूत पाया गया, और कोर्ट ने बोला सबूत पर्याप्त हैं, इसलिए जेल भेजा* और दूसरे लोग भी जेल जायेंगे ही,बच नहीं सकते। *विपक्षी पार्टियों और नेताओं का ईडी, सीबीआई आदि संवैधानिक जांच एजेंसियों पर अंगुली उठाना केवल नाजायज ही नहीं है बल्कि शर्मनाक भी है*, “* क्यों कि जनता सब देख रही है। *

# *श्री मोदी जी_है_तो_भरोसा_है*।

✍️हरीश मैखुरी 
🙏🙏🙏🇮🇳🌹😄👍🏻🙏