दो स्मैक तस्कर को दबोच 115 ग्राम स्मैक की बरामद

सोमवार को हल्द्वानी में छात्रों की नसों में नशा घोलने वाले दो और स्मैक तस्कर पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 115 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत करीब छह लाख बताई जा है। दोनों बरेली से स्मैक लाकर शहर के स्कूलों के पास की दुकानों में सप्लाई करते थे। यहां से यह स्मैक छात्रों को बेची जाती थी। पकड़ा गया एक तस्कर बरेली मेें वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। नगर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित दस्ते में शामिल एसओजी प्रभारी दिनेश कुमार पंत को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बिड़ला स्कूल के पीछे फूलचैड़ इंटर कॉलेज को जाने वाले मार्ग पर स्मैक बेच रहे हैं।
सूचना के आधार पर एसओजी ने कोतवाल केआर पांडे, चैकी प्रभारी हरेंद्र सिंह नेगी, एएसआई सत्येंद्र कुमार और कुंदन कठायत की टीम ने घेराबंदी कर दोनों को सोमवार की सुबह धर दबोचा। एक ने अपना नाम बरेली के आंवला अनूपपुर निवासी आमिर खान और दूसरे ने ताड़गंज नईबस्ती निवासी दिलशाद बताया। सीओ दिनेश चंद्र ढौडियाल ने बताया कि दिलशाद पहले बरेली में वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। दोनों बहेड़ी और मीरगंज से स्मैक लेकर हल्द्वानी में बेच रहे थे।