बद्रीनाथ में महिला श्रध्दालु को आया चक्कर पुलिस प्रशासन ने न केवल प्राथमिक उपचार कराया अपितु भगवान के दर्शन करा के कुशलता पूर्वक भेजा घर, केदारनाथ में भी श्रध्दालु के आक्सीजन लेबल कम होने पर SDRF ने दिखाई ऐसी ही तत्परता

✍️हरीश मैखुरी

श्री बद्रीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश से आयी महिला श्रद्धालु के मंदिर परिसर में बेहोश होने पर सुश्री नताशा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन व श्री कैलाश चन्द्र भट्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बद्रीनाथ द्वारा श्रद्धालुओं की बीच से महिला को सुरक्षित निकाला एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान करने के पश्चात महिला श्रद्धालु को सुरक्षित दर्शन करवाकर उनके गंतव्य को भेजा गया । बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी का कहना है कि बदरीनाथ केदारनाथ यात्रा के लिए यात्रीगण एक दो दिन अतिरिक्त समय निकाल कर आयें और रूद्रप्रयाग कर्णप्रयाग जोशीमठ आदि स्थानों पर एक्लमटाईज करने के लिए एक दो दिन रूकें ताकि उन्हें इस उंचाई पर आक्सीजन की कमी से सांस व हृदय संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े। एक दो दिन में उनका शरीर यहाँ के वातावरण को अपना लेगा।

वहीं श्री केदारनाथ धाम में तैनात SDRF ने तीर्थयात्री आकाश सिंह की ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद मदद की और उनकी जान बचाई। SDRF की टीम ने उन्हें दो ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ स्ट्रेचर पर नीचे उतारा। रास्ते में ऑक्सीजन का पोर्टेबल सिलेंडर खत्म हो गया। SDRF कांस्टेबल हिमांशु नेगी भागकर 400 मीटर की दूरी से एक और ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर हेलीकॉप्टर के अस्पताल के लिए रवाना होने से पहले तीर्थयात्री को उपलब्ध कराया। इस संवेदनशीलता के लिए श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने कांस्टेबल हिमांशु नेगी को पुरस्कृत करने की घोषणा की।