आज का पंचाग, आपका राशि फल, संसार का पहला आश्चर्य जिसे पाठ्यक्रम से ओझल किया गया है, १९ मई को खुलेंगे भगवान रूद्रनाथ जी के कपाट, धार के महाराजा भोज की पाकशाला से कब हटेगा अतिक्रमण

#19_मई_को_खुलेंगे_चतुर्थ_केदार_श्री_रुद्रनाथ_जी_के_कपाट ।
15 मई से 17 मई तक श्री गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में कपाटोद्घाटन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जहाँ श्रद्धालु श्री रूद्रनाथ जी के दर्शन कर पाएँगे तत्पश्चात 17 मई को श्री रुद्रनाथ जी की चल-विग्रह डोली गोपेश्वर से रुद्रनाथ की ओर प्रस्थान करेगी ।
19 मई को पूर्ण विधि-विधान के साथ प्रातः 8:00 बजे में श्री रूद्रनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे ।

सम्मान कीजिए आज की युवा पीढ़ी का जिसने अपने कंधों पर सनातन का झंडा उठाए रखा है, सम्मान कीजिए उन युवाओं का जो निक्कर पहने आपके दरवाजे पर धार्मिक कार्यों के लिए चंदा मांगने आते हैं  सम्मान कीजिए उन बच्चों का जो अपनी पढ़ाई लिखाई को 2 दिन 4 दिन के लिए भूल कर आपके इष्ट की आराधना करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं  सम्मान किजिए ऐसे बच्चों का जो आज भी सनातन के लिए मरने और मारने के लिए तैयार हैं।

ठीक है हमें सिखाया गया है प्राणियों में सद्भावना रहे विश्व का कल्याण हो लेकिन प्राणियों में सद्भावना रखने के लिए धर्म के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है तो चलिए आप धन्यवाद दीजिए ऐसे लड़कों को जो लड़के सरस्वती पूजा गणेश पूजा छठ पूजा दुर्गा पूजा शिवरात्रि में पंडाल सजाते हैं।

ऐसे लड़के हैं आपकी दृष्टि में नक्कारे हो सकते हैं यदि हमारी उत्तराखंड की भाषा में कहा जाए तो ऐसे लड़के गांव गलियों ट्यप्पू कहलाते हैं लेकिन यह लड़के लफुआ नल्ले या ट्यप्पू नहीं होते हैं यह लड़के दुनियां भर की गाली सुनकर चुपचाप अपने काम में अपना ध्यान लगाते हैं ऐसे लड़के जो अपने बाप से भी एक रुपए नहीं मांगते हैं वह आपके दरवाजे पर मां भगवती की प्रतिमा बैठाने के लिए चंदा मांगने आते हैं

आप जानते हैं चंदा में और भीख में क्या अंतर है भीख स्वयं के लिए मांगी जाती है और चंदा सामाजिक कार्यों के लिए ऐसे लड़के जो कभी किसी के सामने नहीं झुकते हैं वह आपके दरवाजे पर आपके तिरस्कार को झेलते हुए भी मुस्कुराते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं चाचा आप के नाम पर ₹50 का चंदा काटा है और आप बदले में उन्हें ₹5 देते हो,लेकिन वह ₹5 लेकर भी निराश नहीं होते हैं और जाते-जाते आपसे कहते हैं कि चाचा जी मोहल्ले में ही दुर्गा मां बैठी है आपको जरूर आना है

क्या होता होगा आपके पांच रुपए से,आज के तारीख में ₹5 में 5 माचिस की डिब्बी आती है ₹5 में एक अगरबत्ती का पैकेट भी नहीं आता है अगर दर्जन के हिसाब से केले लेने जाए तो ₹5 में दो केले आते हैं किलो के हिसाब से सेव लेने जाए तो ₹5 में शायद आधा सेव भी ना आएं, अगर दुर्गा मैया के चुनरी लेने जाएं तो ₹5 में आधा फुट का भी चुनरी नहीं आएगा, यकीन कीजिए आपके ₹5 में कुछ नहीं आएगा लेकिन आपका ₹5 ऐसे बच्चों के मनोबल को कभी टूटने नहीं देगा।

फिर भी यह लड़के ₹5 लेकर मुस्कुराते हैं और जी जान से आपके आराध्य को आपके मोहल्ले में स्थापित करते हैं आप उनका मनोबल नहीं बढ़ा सकते हैं तो उन्हें लफुआ कहकर बदमाश आवारा बदतमीज कह के उनका मनोबल मत तोड़िए, वह जब गलत करें तो आप उन्हें जरूर दंड दीजिए किंतु जब कोई लड़का आपके दरवाजे पर आपकी और हमारी संस्कृति की रक्षा के लिए चंदा मांगने आए तो आप उसे पैसे दे या ना दे उसका तिरस्कार कभी मत करें।

हमारे सनातन में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो मात्र यह चार लाइन अगर हम समझ सके तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा।

मैं अपने तरफ से उन सभी लड़कों को सलाम करता हूं जो इस तरह के धार्मिक कार्यों में सम्मिलित होते हैं आप सब हमारे भविष्य है नारायण आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करें।

संसार के सात आश्चर्यों की सूचि बनाने वालों को शर्मिंदा करने के लिए यह शिव मंदिर अपने आप में पर्याप्त है। 

भारत में इस मंदिर को देखकर वैज्ञानिक अचंभित है। यह मंदिर भारत का गौरव और संसार के लिये आश्चर्य है। 

यह मंदिर कर्नाटक राज्य में अरब सागर के छोर पर बहुत ही सुन्दर एवं शांत स्थान में बना हुआ है। यह मंदिर संसार की दूसरी सबसे ऊंची भगवान शिव की मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर का गोपुरम विश्व में सब से ऊँचा गोपुरम माना जाता है। यह 249 फीट ऊँचा है।

वामपंथी कहानीकारों के कारण ऐसे मंदिरों का वर्णन  पाठ्य पुस्तकों में नहीं है, इसलिये इनका हर संभव प्रचार कीजिये।

🙏(मुरुदेश्वर मंदिर कर्नाटक 🙏🙏भोजशाला से हटेगा इ’स्लामी अतिक्रमण?

महान राजा भोज माँ सरस्वती के वरदपुत्र हैं।
मध्यप्रदेश का धार, जहाँ पर माँ सरस्वती की कृपा से अति पराक्रमी महाराजा भोज ने ६४ प्रकार की सिद्धियाँ प्राप्त की वह स्थान है भोजशाला।
महाराजा भोज ने माँ सरस्वती के जिस दिव्य स्वरूप के साक्षात् दर्शन किये थे उसी स्वरूप को महान मूर्तिकार मंथल ने निर्माण किया। भूरे रंग के स्फटिक से निर्मित चित्ताकर्षक ध्यानस्थ अवस्था में माता वाग्देवी की अपूर्व सौंदर्य लिए शांत मुद्रा में वह चमत्कारिक प्रतिमा विश्व की सबसे सुन्दर कलाकृतियों में से एक मानी जाती है!
भोजशाला, जहाँ अलग अलग क्षेत्रों से लाखों विद्यार्थियों ने १४०० प्रकांड विद्वान आचार्यों के सानिध्य में अलौकिक ज्ञान प्राप्त किया–इन आचार्यो में भवभूती–माघ– बाणभट्ट–कालिदास–मानतुंग–भास्करभट्ट– धनपाल–बोद्ध संत बन्स्वाल–समुन्द्र घोष आदि विश्व विख्यात है। महाराजा भोज के पश्चात यहाँ अध्यन अध्यापन का कार्य २०० वर्षो से अधिक समय तक निरंतर चलता रहा। माँ सरस्वती का यह भव्य मंदिर पूर्व कि और मुख किये हुए एक आयताकर भवन है जो अपने वास्तु शिल्प के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है ।
अधिकांश देशवासी भोजशाला विवाद की पृष्ठभूमि से अवगत नहीं हैं इस विषय को जानना और समझना सभी के लिए आवश्यक है।
इतिहासकारों के अनुसार महाराजा भोज ने अपनी राजधानी धार में कई मंदिरों का निर्माण करवाया था। इनमें माता सरस्वती का मंदिर मुख्य था। इस मंदिर में संस्कृत पाठशाला थी। भोजशाला पर पहला आक्रमण अलाउद्दीन खिलजी ने 1305 ईसवी में किया और पांच हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। क्योंकि उन्होंने इस्लाम स्वीकार करने से इंकार कर दिया था। मगर मुस्लिम शासन अधिक समय तक नहीं रह सका और हिन्दुओं ने मुसलमानों को मार-मारकर भगा दिया। इसी दौरान एक सूफी फकीर कमाल मौला को खिलजी ने मालवा में भेजा और उसने धार में अपना अड्डा जमाया। 36 वर्ष तक वह हिन्दुओं का धर्मांतरण करता रहा। कहा जाता है कि उसने दिल्ली के सुल्तान को कई पत्र भेजे जिसमें उसने सुझाव दिए थे कि मालवा को मुसलमान कैसे जीत सकते हैं। बाद में दिलावर खां ने धार पर कब्जा करके सारे मंदिरों को ध्वस्त कर दिया और सरस्वती मंदिर को कमाल मौला की दरगाह में बदलने का प्रयास किया और आगे यहाँ इसी प्रकार अतिक्रमण व आक्रमण चलता रहा।
आज भी भोजशाला में अनेक ऐसे स्तम्भ मौजूद हैं जिन पर हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां–मंत्र–संख व स्वास्तिक प्रत्यक्ष हैं। इस भवन में 44 शिलालेखों में महाराजा भोज की प्रशंसा में लिखा हुआ एक संस्कृत काव्य भी मौजूद है। भोजशाला के निकट पुरातत्व विभाग की खुदाई के दौरान भोजकालीन वाग्देवी की एक अति सुन्दर मूर्ति प्राप्त हुई थी तत्पश्चात १९०२ में वाग्देवी की प्रतिमा को अंग्रेज अफसर मेजर किनकैड अपने साथ इंग्लेंड ले गया, जो, आज भी लन्दन संग्रहालय में है।
1930 में धार एक मराठा रियासत थी मगर इसका दीवान एक मुसलमान था। जिसने एक फरमान जारी करके हिंदुओं की आस्था के प्रबल केंद्र इस स्थान को नमाज पढ़ने के लिए मुसलमानों के हवाले कर दिया और हिन्दुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
अप्रैल, 2003 में तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस भवन में हिन्दुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध को जारी रखा और धीरे धीरे इस पवित्र स्थल से चिन्हों को मिटाने का कार्य शुरू कर दिया गया–दीवारों पर उत्कीर्ण बीज मंत्रो को कुरेद दिया गया यहाँ तक कि उन्हें फर्श पर लगवा दिया गया–बाद में केन्द्र सरकार ने यह तय किया कि हिन्दू केवल वसंत पंचमी के दिन इस भवन में पूजा-अर्चना कर सकते हैं जबकि मुसलमानों को प्रत्येक शुक्रवार को इसमें नमाज अदा करने की अनुमति होगी। यह अन्यायपूर्ण व्यवस्था अभी भी जारी है।
 अयोध्या के बाद मथुरा और काशी के साथ साथ अब भोजशाला की लड़ाई का भी पूरे भारत और भारत के बाहर हमारे सभी सनातनी भाइयों का जन उद्घोष होना है। योजना नीति और कार्यवाही प्रारंभ है आप सभी का सक्रिय सहयोग चाहिए याचना नहीं अब रण होगा–हमारा गौरव– हमारी आस्था के केंद्र और हमारी सांस्कृतिक विरासत हमको वापस चाहिए!
जय माँ वाग्देवी ! 🙏
जन उद्घोष सेवा संस्थान
-Vijayrathore. (साभार) 

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻मंगलवार, ८ फरवरी २०२२🌻

सूर्योदय: 🌄 ०७:०५
सूर्यास्त: 🌅 ०६:०३
चन्द्रोदय: 🌝 ११:२१
चन्द्रास्त: 🌜२५:०६
अयन 🌕 उत्तरायने (दक्षिणगोलीय
ऋतु: 🌫️ शिशिर
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द)
मास 👉 माघ
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 अष्टमी (पूर्ण रात्रि)
नक्षत्र 👉 भरणी (२१:२७ तक)
योग 👉 शुक्ल (१७:०६ तक)
प्रथम करण 👉 विष्टि (१९:१९ तक)
द्वितीय करण 👉 बव (पूर्ण रात्रि)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मकर
चंद्र 🌟 वृष (२८:०८ से)
मंगल 🌟 धनु (उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 मकर (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
गुरु 🌟 कुंम्भ (उदय, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 धनु (उदित, पूर्व, वक्री)
शनि 🌟 मकर (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०९ से १२:५३
अमृतकाल 👉 १६:१० से १७:५६
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 २१:२७ से ३१:०२
विजय मुहूर्त 👉 १४:२१ से १५:०४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४९ से १८:१३
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०५ से २४:५७
राहुकाल 👉 १५:१५ से १६:३७
राहुवास 👉 पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०९:४७ से ११:०९
होमाहुति 👉 शुक्र
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पृथ्वी
भद्रावास 👉 स्वर्ग (१९:१९ तक)
चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण २८:०९ से)
शिववास 👉 श्मशान में
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग २ – उद्वेग
३ – चर ४ – लाभ
५ – अमृत ६ – काल
७ – शुभ ८ – रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल २ – लाभ
३ – उद्वेग ४ – शुभ
५ – अमृत ६ – चर
७ – रोग ८ – काल
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (धनिया अथवा दलिए का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
भीष्माष्टमी आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज २१:२७ तक जन्मे शिशुओ का नाम
भरणी नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (लू, ले, लो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओं का नाम कृतिका नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमश: (अ, ई) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
मकर – २९:४० से ०७:२१
कुम्भ – ०७:२१ से ०८:४७
मीन – ०८:४७ से १०:१०
मेष – १०:१० से ११:४४
वृषभ – ११:४४ से १३:३९
मिथुन – १३:३९ से १५:५४
कर्क – १५:५४ से १८:१६
सिंह – १८:१६ से २०:३४
कन्या – २०:३४ से २२:५२
तुला – २२:५२ से २५:१३
वृश्चिक – २५:१३ से २७:३२
धनु – २७:३२ से २९:३६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०७:०३ से ०७:२१
चोर पञ्चक – ०७:२१ से ०८:४७
शुभ मुहूर्त – ०८:४७ से १०:१०
शुभ मुहूर्त – १०:१० से ११:४४
चोर पञ्चक – ११:४४ से १३:३९
शुभ मुहूर्त – १३:३९ से १५:५४
रोग पञ्चक – १५:५४ से १८:१६
शुभ मुहूर्त – १८:१६ से २०:३४
मृत्यु पञ्चक – २०:३४ से २१:२७
अग्नि पञ्चक – २१:२७ से २२:५२
शुभ मुहूर्त – २२:५२ से २५:१३
रज पञ्चक – २५:१३ से २७:३२
शुभ मुहूर्त – २७:३२ से २९:३६
चोर पञ्चक – २९:३६ से ३१:०२
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज भी दिन आपके लिए अनुकूल बना हुआ है। आप जिस भी कार्य को आरम्भ करेंगे परिस्थितियां पहले से ही उसके योग्य बन जाएंगी। आस-पास का वातावरण भी हास्य-प्रमोद वाला मिलने से कठिन कार्य भी आसानी से पूर्ण कर लेंगे। व्यवसाय में निवेश आज न करें केवल योजना बना कर रखें भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा। आज किये गए शुभकर्म अति लाभदायक सिद्ध होंगे।
सेहत में मामूली गिरावट अनुभव करेंगे। कार्य क्षेत्र पर थोडी माथापच्ची करनी पड़ सकती है परंतु धन लाभ के प्रयास अवश्य सफल होंगे। पैतृक संबंधो से आकस्मिक लाभ होगा। सरकारी कार्य कल के लिए छोड़ना बेहतर रहेगा। स्त्री से सुख मिलेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज भी दिन का आरंभिक भाग हानि वाला रहेगा आवश्यक कार्यो को आज मध्यान तक टालना ही बेहतर रहेगा। दिन के आरंभिक भाग में मन में किसी अरिष्ट की आशंका से भय रहेगा। व्यवहार तो करेंगे लेकिन खुल कर अपनी बात किसी को बताने से हिचकिचाएंगे। मध्यान के बाद परिस्थिति सामान्य बनने लगेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन भविष्य की योजनाओं के लिए महत्त्वपूर्ण रहेगा। बुजुर्गो की बातों की अनदेखी ना करें। धन लाभ आज कम ही होगा लेकिन भविष्य में होने की संभावनाएं मजबूत होंगी। परिवार में किसी से गलती होने पर धर्य से कम लें अन्यथा अशांति लंबे समय के लिए बनेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप आर्थिक मामलों को लेकर ज्यादा गंभीर रहेंगे मध्यान तक का समय इस विषय मे निराशाजनक रहेगा लेकिन इसके बाद मेहनत का फल मिलने लगेगा। किसी पुराने संबंध से अचानक धन लाभ होने से कार्यो में उत्साह बढेगा लेकिन लाभ आज एकबार ही होकर रह जायेगा फिर भी मेहनत करते रहे आने वाला समय अवश्य ही अधिक लाभदायक रहेगा। सहकर्मियों का कारण थोड़ी बहुत परेशानी होगी फिर भी तालमेल बिठा लेंगे। दूर के संबंधियों से दोपहर बाद प्रसन्नता दायक समाचार मिलेंगे। छोटी मोटी नोकझोंक को छोड़ पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा। सेहत भी सामान्य रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज दिन के आरंभ में कार्य व्यवसाय अथवा सरकारी क्षेत्र से राहत वाले समाचार मिलेंगे। सरकारी कार्यो को आज प्राथमिकता दें थोड़े से परिश्रम से संतोषजनक परिणाम मिल सकते है। सार्वजनिक क्षेत्र पर योगदान देने से सम्मान में वृद्धि होगी। आज आप किसी की भी सहायता के लिये तैयार रहेंगे स्वभाव में मृदुता बिगड़े कामो को बनाने में मददगार रहेगी। धन की आमद पहले से ही निश्चित रहेगी संध्या बाद नए काम से भी अकस्मात मिलने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर विरोधी आज कम ही रहेंगे लेकिन परिवार में पैतृक संबंधित मामलों को लेकर स्वयंजन ही वैर भाव रखेंगे। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन थोड़ा राहत प्रदान करेगा। सेहत में सुधार आएगा लेकिन कार्यो के प्रति चिंता रहते हुए भी ज्यादा गंभीरता नही दिखाएंगे। धर्म कर्म के प्रति विशेष लगाव रहेगा। गूढ़ विषयो को जानने में अधिक रुचि लेंगे। नास्तिक लोग भी आज चमत्कारिक रूप से धर्म का पालन करते दिखेंगे। विद्यार्थी वर्ग पढाई के प्रति चंचल रहेंगे। कार्य व्यवसाय के लिए आज का दिन सामान्य ही रहेगा सहयोगी वातावरण रहने के बाद भी लाभ खर्च बराबर रहेंगे। परिवार में थोड़ी नोक-झोंक हो सकती है। व्यवहार में मधुरता रखे अटके काम बन जाएंगे। बड़े लोगो की दया दृष्टि रहने से अपनी बात मनवा लेंगे। परिजनों के साथ मित्र की तरह व्यवहार करने से आनंद की प्राप्ति होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज दिन के पहले भाग को छोड़ शेष भाग में कुछ ना कुछ शारीरिक एवं मानसिक विषमताएं जन्म लेंगी सेहत की जांच समय रहते करा लें अन्यथा बाद में परेशानी बढ़ेगी। दिन भर सतर्क रहने की आवश्यकता है। सेहत नरम रहने से स्वभाव मे चिढ़चिढ़ापन आएगा फलस्वरूप किसी प्रियजन से मन मुटाव के प्रसंग बनेंगे। आर्थिक कारणों से चिंता बैचेनी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर मन कम लगेगा। कानूनी उलझनों में फंसने की संभावना है। विरोधी आपको नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे व्यर्थ के विवाद से दूरी बना कर रहें। आज आपके पुण्य उदय होने से धर्म-कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी आध्यात्म से जुड़े रहें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप जिस भी वस्तु की कामना करेंगे उसके लिए दोपहर तक परेशान रहेंगे माथापच्ची भी करनी पड़ेगी लेकिन दोपहर के बाद अधिकांश कामनाओ के पूर्ण होने की आशा जागेगी फिर भी कुछ एक कि ही प्राप्ती हो सकेगी। आज मेहनत करने से पीछे ना हटे जल्द ही स्थिति आपके पक्ष में बनने से धन धान्य की वृद्धि होगी। कार्य क्षेत्र पर जिस भी कार्य को करेंगे उसका लाभ पाने के लिये उतावले रहेंगे परन्तु आशाजनक परिणाम कल ही मिल सकेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता नए सम्बंध स्थापित करने में सहायता करेगी। घर के किसी बुजुर्ग से शुभकार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। खर्च भी अधिक रहेगा। लंबी यात्रा से बचे सेहत ख़राब हो सकती है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन का पूर्वाध धन लाभ की संभावनाएं जगायेगा लेकिन स्वभाव में लापरवाही रहने से प्राप्ति में संशय रहेगा। आज स्वयं के बल पर किये गए कार्य ज्यादा फायदेमंद रहेंगे लेकिन आवश्यकता पड़ने पर किसी नापसन्द व्यक्ति की मदद लेनी पड़ेगी जो कि हानिकारक ही रहेगी। मध्यान बाद आर्थिक विषयो को लेकर भागदौड़ करनी पड़ेगी इसके परिणाम संध्या तक संतोषजनक रहेंगे। नौकरी वाले लोग आलसी व्यवहार के कारण कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था फैलाएंगे। परिजनों का सहयोग सानिध्य कार्यो को सरल बनाएगा। खान पान संयमित रखें पेट खराब हो सकता है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज दिन के पूर्वार्ध में कुछ सोची हुई योजनाए पूर्ण होने से उत्साह में रहेंगे लेकिन अतिआत्मविश्वास की भावना निकट भविष्य में अवश्य ही कुछ ना कुछ हानि करायेगी। स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी किसी की भी बातो में जल्दी आ जाएंगे मध्यान बाद इसके कारण आर्थिक हानि होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर मध्यान तक अधूरे कार्य समेटने पर ध्यान दें इसके बाद प्रत्येक कार्य मे जोखिम बढेगा इससे बचते बचते भी थोड़ा बहुत नुकसान होगा ही। आज आपको प्रतिस्पर्धियों की जगह स्वयं के निर्णयों को लेकर ज्यादा सन्देह रहेगा। धन की आमद खर्च के अनुपात में बराबर रहेगी। सेहत संध्या बाद प्रतिकूल बनेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन का पहला भाग सुख शांति से बीतेगा दैनिक कार्यो में सुस्ती दिखाएंगे घर में कोई अप्रिय घटना के कारण बाहर का वातावरण ज्यादा पसंद आएगा। मध्यान के बाद परिस्थिति बदलने लगेगी इसलिए धन संबंधित व्यवहार पहले ही कर लें इसके बाद का समय कलह क्लेश की भेंट चढेगा। महिलाये छोटी बातो को बड़ा चढ़ा कर घर का माहौल खराब करेंगी। नौकरी वाले लोगो को भी मध्यान बाद अधिकारियों की नाराजगी का शिकार बनना पड़ेगा। धन की आमद के लिए ज्यादा प्रयास करना पड़ेगा मध्यान बाद रुकने की संभावना है। मानसिक तनाव अधिक रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में कार्य क्षेत्र पर बेहतर वातावरण मिलने से धन लाभ होगा। इसके बाद का समय गलत निर्णय लेने से हानिकर रहेगा लेकिन धन लाभ के कोई भी अवसर आज नहीं चूकेंगे। आकस्मिक खर्च रहने से आर्थिक समस्या बन सकती है। परिजनों का सहयोग बराबर मिलते रहने से मानसिक रूप से शान्ति रहेगी। मित्रो का भी साथ मिलेगा। स्वास्थ्य आज सर्दी जुखाम के कारण नरम रह सकता है फिर भी आपकी दिनचर्या पर इसका विशेष असर नहीं पड़ेगा। नौकरी व्यवसाय में आज आपके कार्य की प्रशंसा होगी। दाम्पत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। पत्नी संतान के साथ आज अच्छी पटेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन व्यर्थ की भागदौड़ वाला रहेगा। दिन का आरंभिक भाग आज भी पुरानी बातें ताजा होने पर गरमा गर्मी में खराब होगा। मध्यान बाद कार्य व्यवसाय में थोड़ी स्थिरता आने से संतोष होगा आज आप जो भी सोचेंगे उसका उल्टा परिणाम मिलेगा इसलिए धन संबंधित अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यो को फिलहाल स्थगित रखें। स्वयं को ज्यादा बुद्धिमान दिखाने का प्रयास हास्य का पात्र बना सकता है विवेक से व्यवहार करें। नौकरी वालो को मेहनत का परिश्रम आज नही मिल सकेगा। सेहत को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे। परिजनों से संभलकर बात करें।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
〰〰〰〰〰🙏राधे राधे🙏