दीपावली पर कारगिल में जवानों के बीच पंहुचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा आतंक का अंत ही दीपावली है देश के सभी जवान मेरा परिवार

Diwali मनाने जांबाजों के बीच 9वीं बार पहुंचे PM Modi; संबोधन में बोले- ‘जवान ही मेरा परिवार। पीएम मोदी (PM Modi) 24 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कारगिल (Kargil) पहुंचे हैं। वे इस बार भी सेना के जवानों (Jawans) संग दिवाली मना रहे हैं।

▪️दिवाली के इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उन्हें जवानों संग दिवाली मनाना अच्छा लगता है, इससे बेहतर दिवाली और कहां हो सकती है।

▪️पीएम ने संबोधन में कहा कि सेना के जवान ही उनका परिवार है और इसलिए उन्हें सेना के साथ दिवाली मनाना पसंद है। जवानों संग दिवाली मनाने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

▪️पीएम ने आगे कहा कि मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है।

▪️पीएम ने आगे कहा कि दिवाली का अर्थ है आतंक के अंत के साथ उत्सव और आतंक के अंत का उत्सव। 

▪️यही कारगिल ने भी किया था। कारिगल में हमारी सेना ने ‘आतंक के फन को कुचला’ था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी थी कि लोग आज भी याद करते हैं। मेरा ये सौभाग्य रहा कि मैं इस जीत का भी साक्षी बना और उसे करीब से देखा।

▪️उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है, जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। 

▪️आज के वैश्विक परिदृश्य में प्रकाश का यह पर्व पूरे विश्व के लिए शांति का प्रदर्शन करे, ये भारत की कामना है।

▪️पीएम ने आगे कहा कि देश और उसके समर्पित सिपाही जो मातृभूमि की मिट्टी को चंदन बनाकर माथे पर लगाते हैं, वीर जवान साथी, जाबांज, नौजवान के साथ दिवाली मनाने से बेहतर दिवाली और कहां नसीब हो सकती है। 

▪️”कारगिल की विजय भूमि और सभी जवानों के बीच से मैं सभी देशवासियों को और पूरे विश्व को दीपावली की हार्दिक बधाई देता हूं।”

 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन का अंत ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के साथ किया। सेना के जवानों ने भी भारत माता की जय के नारों की हुंकार भरी।

PM Modi की 21 साल पहले जिस बच्चे से हुई थी मुलाकात, आज करगिल में अचानक उसने चौंकाया…
दोस्तों एक अपील है जब आप घर से बाहर निकल रहे हैं दीपावली के समय में तो बाहर ड्यूटी पर तैनात किसी भी पुलिस अधिकारी को दीपावली की शुभकामनाएं जरूर दीजिए उनको धन्यवाद जरूर दीजिए क्योंकि आज अगर हम लोग अपना त्यौहार मना रहे हैं तो उनकी वजह से क्योंकि वह अपना त्यौहार छोड़कर और ड्यूटी पर हैं आज मेरी बेटी और हमने शहर में कई जगहों पर महिला पुलिस और और पुलिस अधिकारियों को रोक रोक कर दीपावली की शुभकामनाएं दी बेटियों की शुभकामनाएं देने से वह लोग इतने खुश थे कुछ चीजों अनमोल होती हैं शुभ दीपावली🙏🙏