केदारनाथ दर्शन हेतु पंहुंची ओलंपिक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती साइना नेहवाल, अध्यक्ष मंदिर समिति ने किया सत्कार, पर्यटकों द्वारा केदारनाथ में कूड़े का अंबार चिंता का विषय, इको डेवलपमेंट कमेटी बना कर करने होंगे स्थाई समाधान के उपाय

✍️हरीश मैखुरी

सुविख्यात ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती साइना नेहवाल  ने  केदारनाथ धाम की यात्रा कर बाबा केदार की पूजा- अर्चना की। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रसाद भेंट कर उनका केदार पुरी में स्वागत सत्कार किया।

शायना ने कहा कि वे उत्तराखंड पर्यटन विभाग का धन्यवाद करती हैं जिनके सहयोग से वे अपने पिता के साथ भगवान केदार के दर्शन कर पायी। भगवान शिव के द्वार पर जो आध्यात्मिक उर्जा मिलती है व वर्णनातीत है हिमालय में भगवान का यह द्वार अद्भुत है।बैडमिंटन में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय महिला सुश्री साइना नेहवाल आज अपने पिता के साथ श्री बद्रीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचीं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पहुंचना एक सपना पूरे होने जैसा होता है और उनके इस सपने को साकार करने में उत्तराखंड पर्यटन से मिले सहयोग के लिए उन्होंने आभार अभिव्यक्त किया।

उन्होंने अपनी तिलक धारण की हुई अपनी फोटो फेसबुक वाल पर शेयर की। 

दूसरी ओर बाबा केदार के धाम में पर्यटकों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी चिंता का विषय बन गयी है। केदारनाथ दर्शन करने आकर इतनी गंदगी फैला गए हैं, उनके दर्शन सफल कैसे होंगे!! जब नीचे से इतना भरकर ले जा सकते हो तो खाली कचड़ा भी वापस ले जाओ ना ।पर्यटकों द्वारा केदारनाथ में कूड़े का अंबार चिंता का विषय बन गया है। इसके समाधान हेतु इको डेवलपमेंट कमेटी बना कर कूड़ा निस्तारण के लिए स्थाई उपाय करने होंगे। सरकार और प्रशासन मिल कर गोविंद घाट घांघरिया की भांति ‘इको डेवलपमेंट कमेटी’ बना स्थाई समाधान की नीति बनायें नहीं तो केदारनाथ की संवेदनशील जलवायु पर प्रदूषण का खतरा बढता चला जायेगा