एनएसएस स्थापना दिवस : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी देहरादून की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित शिविर में बालिकाओं का बहुआयामी प्रदर्शन

 देहरादून – एनएसएस स्थापना दिवस पर प्रदेश भर के विद्यालयों की एन एस एस की इकाइयों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये। इसी क्रम में देहरादून स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी देहरादून की एनएसएस इकाई द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को जीवंत बनाने के लिए प्रश्नोत्तरी पोस्टर कविता पाठ जैसे बहु आयामी कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर एवं कक्षा कक्षों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कांता रौतेला द्वारा एनएसएस की महत्ता व कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी गई, प्रधानाचार्य ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कार्य करने से छात्रों में आपसी सहयोग से सामाजिक सौहार्द और सेवा भाव जाग्रत होता है। और नयी पीढ़ी को अपने कर्तव्यों और दायित्वों का बोध होता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अर्चना बिष्ट ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज कारगी के की बालिकाओं की प्रस्तुति सराहनीय है।  एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित शिविर में बालिकाओं का प्रदर्शन भी बहुआयामी रहा बालिकाओं ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की, वहीं बोधगम्य कविताओं की प्रस्तुति दी, और ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी भी प्रदर्शित की। इस कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि बौठियालश्रीमती रेखा नेगी श्रीमती सुलोचना रावत एवं श्रीमती कुसुम मैखुरी आदि भी सहभागी बने। निश्चित रूप से बेटी पढाओ बेटी बचाओ नारे को मूर्त रूप देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता प्रत्येक स्तर पर है। बेटियों की जागरूकता ही स्वस्थ समाज का आधार बनेंगी।