मैथिली ठाकुर : लाखों फूहड़ गायक गायिकाओं पर देश की एक बेटी भारी है

मैथिली ठाकुर : लाखों फूहड़ गायक गायिकाओं पर देश की एक बेटी भारी है

मैथिली ठाकुर आज भारतीय संस्कृति और मैथिली गायन का एक लब्धप्रतिष्ठ नाम है यूं कहें कि एक उच्चतम ब्रांड बन गया है जो भारतीय संगीत को भी ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। छोटी सी आयु में उन्होंने वह स्तर प्राप्त कर लिया है जिसे बडे़ बडे़ गायक जीवन भर नहीं पाते। आज मैथिली ठाकुर की संगीत के संसार में एक विशिष्ट पहचान और देश-विदेश में प्रसिद्ध नाम है।

आपको याद होगा अपने फूहड़ शो में कपिल शर्मा ने मैथिली ठाकुर Maithili ठाकुर को गले लगाना चाहा (जैसा कि बालिवुडियों में चलन है, अरबियों की भांति गले लगकर अभिवादन करने का) तो मैथिली असहज हो गई क्योंकि उसके संस्कार अत्यंत उच्च कोटि के हैं और प्रकारांतर से मैथली ने कपिल के कपट को अस्वीकार कर दिया। हमने कभी मैथिली को छोटी ड्रेस पहने, डबल मीनिंग गाने गाते या चिल्लाते तक नहीं सुना। बालीवुड से भी मैथिली को गाने के अनेक प्रस्ताव आये लेकिन मैथिली ने सभी प्रस्ताव अस्वीकार कर दिए। क्योंकि मैथिली भारतीय संस्कृति और परम्परा के अनुरूप गायन करती हैं यही कारण रहा होगा कि द्वी अर्थी उर्दूमय गाने गाना उन्हें उचित ना लगा हो। 

वर्तमान समय में जहाँ अधिकांश गायक फूहड़पन, पश्चिमी वेशभूषा, बनावटी अंग्रेजीमय उर्दूमय इत्यादी से संक्रमित और ग्रसित हैं, वहीं महान गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी गरिमा और संस्कारों को निजी और सार्वजनिक जीवन में भी संजोए रखा है। मैथिली ठाकुर ने मैथिली में तो बहुत स्तरीय गायन किया ही है भारतीय भाषाओं को सम्मान देने के लिए उन्होंने पंजाबी गढ़वाली तमिल तेलुगू कन्नड़ मराठी आदि भाषाओं के मौलिक गीत गाए हैं उनका गढ़वाली में गाया गया विवाह मांगल आज उत्तराखंड क्षेत्र में हर विवाह समारोह की धरोहर बन रहा है। इसीलिए हजारों फूहड़ गायक गायिकाओं पर देश की एक बेटी भारी है। यही नहीं एक सनातनी महिला के रूप में हम मैथिली ठाकुर का आत्मवत सम्मान करते हैं। 

मीडिया जानकारी के अनुसार मैथिलि ठाकुर की एक वर्ष की youtube earning लगभग 40-50 लाख होती है. और इसके साथ-साथ मैथिलि brand deals से भी earn करती हैं . और कुछ वेबसाइट के अनुसार इनकी net worth $10 Million के लगभग बताई जा रही है।

आपको बिहार खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा का ब्रांड एंबेसडर बनने की शुभकामनाएं मैथली जी आशा है आप सदा ऐसी बनी रहेंगी। परिवार में यदि योग्य संतति उत्पन्न होती है तो कुलोद्धार तो होता ही है समाज और राष्ट्र की दृष्टि और दिशा भी सुनिश्चित होती है। breakinguttarakhand.com न्यूज संस्थान की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें ✍️हरीश मैखुरी