मौलाना शमी उल हक़ बहुत बड़ी शाजिसें रचने वाला क्रूरतम आतंकी रहा, और पाकिस्तान में तो बड़े आतंकवादी राजनितिक नेता भी होजाते हैं, मौलाना शमी उल हक़ को फादर आफ तालिबान भी कहा जाता था, ये भारत को गजवा हिन्द करने के मिशन पर था, भारत के विरूद्ध आतंकवदीले गतिविधियों के साथ ही अक्सर भारत को धमकाना इसका धन्धा था लेकिन पाकिस्तान के अन्दर ठोका गया।
शुक्रवार शाम को मौलाना शमी उल हक़ को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, इस घटना के बाद हमलावर गायब हो गए, किसी को पता ही नहीं चला की इस तालिबानी नेता को किसने मारा, सरकार इमरान खान की है जो इसी का शिष्य बताया जाता है, ये पाकिस्तानी आर्मी का बेहद चाहेता भी था, और इसका पाकिस्तान में कोई दुश्मन ही नहीं था।
वैसे इस घटना के बाद सबसे ज्यादा परेशान पाकिस्तान की मीडिया और हाफिज सईद है, हाफिज सईद अंडर ग्राउंड हो गया है ऐसा बताया जा रहा है, जबकि दाउद के दिलों की धड़कन भी बढ़ चुकी है। पाकिस्तान की ऐजेन्सियां इसे भारत से जोड़कर देख रही है उनका शक है कि मौका मिलते ही किसी दिन खबर आएगी की हाफिज सईद और फिर किसी दिन खबर आएगी की दाउद इब्राहीम को भी किसी अज्ञात शख्स ने ठोक दिया।
खबर ये भी है की मौलाना शमी उल हक़ को ठोके जाने के बाद हाफिज सईद पाकिस्तानी सेना के किसी मुख्यालय में शरण ले चूका है, वो अब रिस्क लेना नहीं चाहता, ये तमाम वो लोग है जो भारत में गजवा हिन्द की धमकियाँ देते है, कश्मीर को भारत से तोड़ने की धमकियाँ देते है