मोदी के रहते बिना लड़े ही बर्बाद हो जायेगा पाकिस्तान!

मोदी ने देश के लिए क्या किया सवाल बहुत पूछ रहे हैं, लेकिन सउदी अरब जहां कोई टैक्स नहीं था, आज पानी जैसी चीज पर भी टैक्स लगा रहा है ! सभी खाड़ी देशों में टैक्स बढाए जा रहे हैं ! औरतों की जिंदिगी को नरक करने वाले , आज उन्हें गाडी चलाने और घर से बाहर निकलने की इजाजत दे रहे हैं , ताकि कुछ पर्यटन बढे़ और औरतें कुछ कमाए ! तेल की कीमतें कम क्या हुई , इन्हें अपनी औकात समझ में आने लगी !

ये सभी खाड़ी देश भारत को महंगा तेल और पाकिस्तान बांग्लादेश को इस्लाम के नाम पर सस्ता बेचते थे , आज ये भारत के सामने गिड़ गिड़ा रहे हैं कि हमसे तेल ले लो ! शातिर मोदी तेल भी शर्तों पर ले रहे हैं और ऊपर से दाऊद की सम्पतियों को इन देशों से ख़तम भी इन्हीं के हाथों करवा रहे हैं इसीलिए  पाकिस्तान से इनके सम्बन्ध खराब हो रहे हैं ! पिछली सरकारेें सिर्फ २- ३ देशों से पूरा तेल लेती थी , ये सरकार ५-१० देशों से ले कर संतुलित कर दुनियां का सबसे बड़ा क्रूड ऑयल रिजर्व वाला देश बनाने में लगी है , पाकिस्तान के इन यारों को , अब धीरे धीरे पाकिस्तान का दुश्मन बना रहे हैं , तेल बेचना है तो जो हम कह रहे हैं वो करो, नहीं तो हमें देने वालों की लाइन लगी है ! शिया सुन्नी की लड़ाई का भी मोदी फायदा उठा रहे हैं , कुछ तेल शिया इरान से , तो कुछ तेल सुन्नी सऊदी से , कुछ अमरीका  से , तो कुछ अफ्रीका से , जो मोदी की सुनता है उस से तेल आयात बढ़ा दिया जाता है , जो नहीं सुनता उस से कम करके उसको लाइन पर ला दिया जाता है !
आने वाले ३० -४० सालो में जब सब गाडि़यां इलेक्ट्रिक हो जायेंगी , तो ये अरब देश वहीं होंगे जहाँ ये ५०० साल पहेले थे ! सिर्फ कुछ UAE, Qatar जैसे बचेंगे जिन्होंने भविष्य को बहुत पहले देख लिया और अर्थव्यवस्था को दुसरे तरीको से चलाने पर काम शुरू कर दिया ! पर इनके लिए भी आसान नहीं होगा सऊदी अरब इन्हें भी आतंकवाद की चपेट में लेने में पूरी ताकत लगाएगा ही !
इन देशों ने तेल से इतना पैसा कमाया , पर उसका सदुपयोग नहीं किया, सब पैसा जिहाद फैलाने , दूसरे देशो में अपनी अपनी जात वाली मस्जिदें बनाने , शिया सुन्नियों को लड़ने में खर्च किया ! enterprenurship , science technology, innovation से इनका कोई वास्ता ही नहीं है ! इतना पैसा होने के बाद भी पेटेंट , रिसर्च पेपर पब्लिशिंग में ये जीरो हैं , दुनियां में सबसे नीचे !
इन की बर्बादी का बुरा असर भी भारत पर होगा , इन देशो में काम करने वाले भारतीय बेरोजगार होंगे , भारत का बहुत बड़ा एक्सपोर्ट कम होगा जो होना शुरू भी हो गया है, क्योंकि इन देशों के पास अब इतने पैसे नहीं है ! पर सही नीतियों से इसको कम किया जा सकता है , इम्पोर्ट कम कर लो , भारत को मन्युफच्रिंग हब बना लो , इन्फ्रा पर तेजी से काम करो और मोदी इस पर काम कर भी रहे हैं , पर जनसंख्या विस्फोट, निकम्मे लोगों और सिर्फ विरोध के लिए विरोध करने वाले विपक्ष के कारण राष्ट्र निर्माण की गति अभी भी धीमी है ! फिर भी मोदी ऐसे ही काम करते रहे तो भारत की समृद्धि और पाकिस्तान का भिखारी बनना तय है।  इसीलिए पाकिस्तान की भारत में 2019 के चुनाव में खासी दिलचस्पी है और मोदी को सत्ता से बाहर रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। https://www.facebook.com/cmyogiadityanaath/videos/809914499195409/