अपराधियों का अड्डा बनता देहरादून : चमोली के बिपिन रावत के हत्यारोपी गिरफ्तार, युवती पर तमंचे से किया था फायर दून पुलिस ने भेजा जेल

 विपन्न रावत के हत्यारों का एनकाउंडर कब होगा उनके घरों पर डोजर कब चलेगा उनको फांसी कब होगी! आज ये प्रश्न हर पहाड़ी का आक्रोश में है। चमोली जोशीमठ से देहरादून पढ़ने और रोजगार की लालसा में आया विपिन रावत देहरादून में मध्यरात्री तक चलने वाले गांधी रोड़ स्थित एक हलाल होटल में भोजन के उपरांत इस बुरी तरह बेस बाल के डंडे से मारा गया कि वो वहीं चित्त पड़ गया और उपचार के मध्य चिकित्सालय में उसकी जीवन लीला समाप्त हो गयी। बताया जाता है कि अब वहां के सीसी टीवी फुटेज भी गायब हैं। विपिन रावत पुत्र अब्बल सिंह रावत ग्राम द्वींग निवासी जोशीमठ के रहने वाले थे उनके पिता असम राईफल में हैं। जानकारी के अनुसार अपराधियों पर 323, 504,506 आईपीसी जैसी सामान्य धाराओं में वाद पंजीकृत किया गया है जबकि यह सीधे सीधे निरूदेश्य तात्कालिक हत्या का प्रकरण है। यही नहीं, मारने वालों की पैरवी में पहले पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बनाने की बात भी शोशल मीडिया में आ रही है। लेकिन कल बिपिन की मृत्यु के बाद जिस तरह देहरादून में पहाड़ी अपने को असुरक्षित अनुभव कर रहा है उससे सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न के साथ ही अनियंत्रित रूप से चल रहे अवैध होटलों की जांच भी अनिवार्य हो गयी है। हरिद्वार में बिपिन रावत का अंतिम संस्कार कर दिया गया । इस लोमहर्षक और दुखद घटना पर बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि  पुलिस हत्यारों के साथ मिली हुई है और हत्यारों को बचाव कर रही है उन्होंने कहा कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और उन पर हत्या का वाद पंजीकृत नहीं होता तब तक वे इस लड़ाई को जारी रखेंगे। देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुमार का कहना है कि प्रकरण में पुलिस गंभीरता से अनावरण कर रही है और शिथिलता बरतने वाले पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस जो समुचित कार्यवाही होगी निश्चित रूप से कार्यवृत्त की जाएगी। 

 

देहरादून में कारित इस लोम हर्षक दुर्दांत घटना पर चमोली जिला एवं सत्र न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप रावत ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए आक्रोशवत प्रतिक्रिया में लिखा 

‘विपिन हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं….
क्या हम उत्तराखंडी इसी तरह बेरहमी से मरने के लिए अभिशप्त हैं?
पहले अंकिता फिर केदार भंडारी अब विपिन??
धिक्कार है हम पर…अब भी अगर हम खामोश रहे तो लानत है हम पर!
उत्तराखंड पुलिस व्यवस्था पर संदेह। लगातार होती आपराधिक घटनाये प्रदेश को उत्तर प्रदेश के समकक्ष लाती हुई।
विपिन हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है”

बिपिन रावत की हत्या पर चमोली के लब्धप्रतिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अंकोला पुरोहित ने लिखा है” #खा #गए #ना #हमारा #विपिन #भी #तुम:–गढ़वाली लाटे होते हैं अब लाटू को लाटा गुस्सा दिखाना पड़ेगा। कभी सोचा है चमोली रुद्रप्रयाग जिलों में पूरी दुनिया के लोग आते है कभी किसी के साथ कोई अप्रिय घटना घटी लोग अपने दुख दर्द लेके यहां आते हैं और सुखचैन लेकर यहां से जाते हैं। हमारे बच्चा रोटी कमाने तुम्हारे शहर आ गया तुम ने उसे हम से छीन लिया। बहुत हो गया जस्टिस फॉर जस्टिस फॉर किस किस चीज के लिए जस्टिस मंगे मूलभूत सुविधाओं को तो हमारा जीवन पहाड़ सा है ही परंतु क्या अब दो रोटी के लिए अपने बच्चों को भी गवाना पड़ेगा बहुत हो गया अगर अभी आप सब में स्वाभिमान और लाज शर्म है अपनी पीढ़ियों के लिए अपने बच्चों के लिए अगर आपको दर्द है तो अब लड़ाइयां आर पार की होंगी मेरा चमोली रुद्रप्रयाग के सभी युवा साथियों से निवेदन कि आगामी 15 तारीख को देहरादून कूच होगा । अपने साथ तुम टेमरू के लट्टा भी लेकर आएं #बद्री #केदार #सेना का निर्माण किया जा रहा है जो जो लोग सेना में सम्मिलित होना चाहते हैं मैसेज करें टाइप करें पोस्ट करें एक ऐसी सेना जो हमारे स्वाभिमान की रक्षा करेगी हमारे अखंडता की रक्षा करेगी हमारी जमीन की रक्षा करेगी और हमारी इस पावन गढ़ देश की रक्षा करेगी #जय #बद्री #विशाल #जय #बाबा #केदार”

 मारपीट के उपरांत उपचार के लिए लाये गये 03.12.2022 को पीड़ित विपिन रावत की मृत्यु के बाद #UttarakhandPolice ने आरोपी दंपत्ति को किया गिरफ्तार। प्रयुक्त बेसबॉल स्टिक व कार बरामद। विवेचना में लापरवाही के चलते चौकी प्रभारी लक्खीबाग निलंबित।#खुलासा

 

विपिन रावत के हत्यारोपी पति- पत्नी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार!

 

1️⃣. दिनांक 25 -11- 22 को विपिन रावत के साथ हुई मारपीट के सम्बन्ध में वादी श्री पंकज रावत के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु.अ.सं.-557/ 22 धारा- 323 ,504 ,506 आईपीसी बनाम विनीत अरोड़ा उर्फ मननी आदि पंजीकृत किया गया।

 

2️⃣. उक्त तिथि को ही पीड़ित विपिन रावत की मेडिकल रिपोर्ट तथा चिकित्सक के बयानों के आधार पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।

 

3️⃣. मा0 न्यायलय द्वारा अभियुक्तगणों को अग्रिम जमानत दी गई।

 

4️⃣. दिनांक 03-12-2022 को पीड़ित विपिन रावत कि श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में उपचार के दौरान मृत्यु होने पर मुकदमे में धारा-302 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।

 

5️⃣. दिनांक 03-12-2022 को हत्या के आरोपी विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी व उसकी पत्नी पाथेविया को कोतवाली पुलिस द्वारा प्रिंस चौक देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

 

6️⃣. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल स्टिक व कार बरामद किया गया।

 

7️⃣. विवेचना में लापरवाही करने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा चौकी प्रभारी लक्खीबाग को सस्पेंड किया गया।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

 

🔹. विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी पुत्रy संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोड थाना डालनवाला देहरादून।

 

🔹. परथिव्या पत्नी विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी पुत्र संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोड थाना डालनवाला देहरादून।

 

बारमदगी-

 

1. बेसबॉल स्टिक

2. घटना में प्रयुक्त कार

 

 

युवती पर तमंचे से किया फायर, दून पुलिस ने भेजा जेल ।

दिनांक 29-11-22 को समय 7.25 बजे साय ट्यूशन से अपने घर जा रही छात्रा पर एक युवक द्वारा कारगी चौक पटेलनगर में फायर करने की घटना पर पटेलनगर पुलिस द्वारा तत्काल धारा 307 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 1-12-22 को पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये फायर करने वाले अभियुक्त अक्षय कुमार को आईएसबीटी पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा बरामद किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अक्षय कुमार पुत्र जोगेन्द्र निवासी गाँव चौदहड़ी तहसील देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 21 वर्ष।
वाँछित अभियुक्त
नकुल पुत्र जयकरण निवासी गाँव चौदहडी तहसील देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 20 वर्ष ।
अभियुक्त से बरामदगी
घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा -01

जिस तरह उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ाई के बाद वहां की पुलिस ने अपराधियों का एनकाउंटर और उन पर कड़े तरीके से शिकंजा कसना शुरू किया है तब से पश्चिम उत्तर प्रदेश के अपराधियों ने देहरादून हल्द्वानी हरिद्वार रुड़की कोटद्वार आदि शहरों को अपने ठिकाने के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया है। यही नहीं उत्तराखंड के रुड़की और हरिद्वार से जिस तरह पिछले दिनों कुछ बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं इसे देखते हुए उत्तराखंड पुलिस को भी अब उत्तर प्रदेश की पुलिस से सीख लेते हुए उत्तराखंड में अपराधियों का एनकाउंटर के साथ ही उन्हें कड़ी धाराओं में जेल भेजना होगा नहीं तो देव भूमि उत्तराखंड को यह अपराधी नर्क बना देंगे। इससे न केवल उत्तराखंड के शहर अपराधियों के लिए कारण बदनाम होंगे अपितु इसका उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय पर भी विपरीत पड़ेगा प्रभाव पड़ेगा।