देश का पहला नूडल बार ‘वाई वाई सिटी’ देहरादून में
रिपोर्ट – राधा अग्रवाल
देहरादून (19 दिसंबर 2017) : यदि आप नूडल्स के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। देश के पहले आइकोनिक नूडल बार वाई वाई सिटी ने राजपुर रोड, जाखन में आउट्लेट खोल के अपना विस्तार किया है ! वाई वाई सिटी के इंस्टेंट नूडल्स युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं और रेडी टू ईट नूडल बार आपको अपने पसंदीदा नूडल्स के विभिन्न स्वादों का विकल्प देता है ! इसके अलावा इसमें सात तरह के सॉस, सोया सेजवान चिल्ली, कुंग पाओ, मसाला फ़्यूज़न , हॉट गार्लिक, पेपर सोया, स्पाइसी टेरीयाकि आदि अट्ठारह तरीक़े की सब्ज़ियाँ, दस टॉपिंगस और पाँच ऐडऑनस के विकल्प है ! इसके मेन्यू में विविध नूडल डिश हैं जो विभिन्न देशों के कुजींन के साथ क्षेत्रीय स्वाद के साथ रोचक तरीके से बनाई जाती हैं !
देहरादून में यह नूडल बार जीवंत व रोचक वातावरण का निर्माण करता है जो इसे बाहरी शहर की चहल पहल से पृथक डिज़ाइन के आधुनिक तत्वों के साथ एक अलग पहचान प्रदान करता है !
कम्पनी के निदेश व युवा उध्यमी वरुण चौधरी ने सीजी कॉर्प ग्लोबल का एफ़एमसीजी क्षेत्र में एक बड़े निवेश की योजना के तहत बताया की वाई वाई ने फ़्रैंचायजी चैनल के माध्यम से देश के विभिन्न शहरो में अपना विस्तार प्रारम्भ कर दिया है और अगले पाँच वर्षों में देशभर में 1500 आउट्लेट खोलने की योजना है !! तो फिर देर किस बात की हो जाय नूडल्स पार्टी।