चंपावत उपचुनाव हेतु भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को बनाया प्रत्याशी, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत और पूर्व विधायक महेन्द्र भट्ट ने दी बधाई,

 ✍️हरीश मैखुरी

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी जी को चंपावत उपचुनाव हेतु भाजपा का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत ने बधाई दी। डाॅ धनसिंह रावत ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि चंपावत की सम्मानित जनता विकास कार्यों पर मुहर लगाएगी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की विजय ऐतिहासिक होगी इस हेतु अग्रिम शुभकामनाएं। बता दें कि विधानसभा सीट चम्पावत (Champawat Assembly constituency) में होने वाले उप चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ। रिटर्निंग आफिसर हिमांशु कफल्टिया (SDM Champawat Himanshu Kafaltiya) ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन चार नामांकन पत्र बिके लेकिन कोई भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ। निर्वाचन विभाग की ओर से नामांकन पत्र लेने की आनलाइन व्यवस्था भी की गई है। चंपावत सीट से भाजपा के मुख्य चुनाव संयाेजक और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी (Kailash Gahtodi Champawat) ने बताया कि सीएम धामी नौ मई को भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नामांकन के दौरान सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। उन्होंने सभी दलों से सीएम के खिलाफ उमीदवार न खड़ा कर नजीर पेश करने की अपील ही है।

बदरीनाथ के पूर्व विधायक महेन्द्र भट्ट ने कहा कि पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को चम्पावत विधानसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

मै विश्वास पूर्वक कह सकता हूं कि धामी जी चम्पावत विधानसभा से रिकॉर्ड वोटो से जितने वाले होंगे।
उत्तराखंड की राजनीति में ये भी पहली बार होगा कि इस चुनाव में मुख्य विपक्षी दल सहित सभी विरोधी प्रत्याशियों की जमानत भी नही बचेगी।