भारत का चहुंमुखी विकास सुदृढ़ विदेश नीति सेना की शक्ति में अभूतपूर्व वृद्धि और इस्लामी आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धि

क्या 10 साल में वास्तव में किसी को रोजगार नहीं मिले हैं? *क्या श्री मोदी सरकार पर विपक्ष के आरोप पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं है*? सच्चाई जांचने-परखने का काम आप स्वयं देख कर पहले की सरकारों से तुलना कर लें कि इतने कम समय में इतनी तेजी से जनता के काम पूरे किए गए थे! 

 *उदाहरण के लिए देखें* –

१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना में *4 करोड़ घर* बन रहे है?

२- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *दुनिया का सबसे बड़ा स्टैचू बन गया* ?

३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *राष्ट्रीय समर स्मारक* बन गया ?

४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *राष्ट्रीय पुलिस स्मारक* बन गया ?

५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *बोगीबिल रेल रोड ब्रिज* बन गया ?

५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भूपेन हजारिका पुल* का निर्माण हो गया ?

६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *सौर ऊर्जा* क्षमता 2.6 गीगावाट से बढ़कर *70.1 गीगावाट* पहुंच गई ?

७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में, पहले के 4 मोबाइल मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री से *200 से ज्यादा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री* खुल गई ?

८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *14 लेन की सड़क* दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे बन गया ?

९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे* बन गया ?

१०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *डिफेंस कॉरिडोर* बन गया ?

११- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *ईस्टर्न-वेस्टर्न रेलवे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर* बन गया ? जब कि इसका उद्घाटन २० बरस पहले करके कांग्रेस सो गई थी! क्योंकि मोदी है न पूरा करने के लिए।

१२- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *गंगा नदी की सफाई के लिए एसटीपी का निर्माण* हो रहा है ?

१३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *कई हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट* प्रोजेक्ट पर काम हो रहे है ?

१४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से *भारत मे विश्व में सबसे तेजी से हाईवे का निर्माण* किया जा रहा है ?

१५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में आज *हर एक गांव तक पक्की सड़कें* पहुंच गई ?

१६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर* खुल गए ?

१७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *10,000 से अधिक जन औषधि स्टोर्स* खुल गए ? जहां गरीबों को सस्ते में दवाइयां दी जा रही हैं।

१८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से भारत *विश्व में सबसे ज्यादा रेलवे कोच का निर्माण* कर रहा है ?

१९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से भारत की *जीडीपी, विश्व में सबसे तेज गति* से आगे बढ़ रही है ?

२०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत *विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था* बन गया ?

२१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *2 लाख से उपर लाख ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क* बिछाया गया ?

२२- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *18400 से अधिक गांवों में बिजली* पहुंचाई गई ? सपा, बसपा और कांग्रेस तो २४ घंटे बिजली देने का झूठा वादा २५-३० वर्षों पहले से लगातार करते रहे हैं, जनता को अब मोदी सरकार में जा कर शहरों में २४ घंटे और देहातों, गांवों में १८-२० घंटे बिजली मिलना संभव हो सका है।😄

२३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *7 लाख किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का* निर्माण हो गया ?

२४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *44.5 करोड़ से अधिक लोगों को मुद्रा लोन* मिल गया ?

२५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *5 लाख से अधिक गांवों में शौचालय* बनाए गए ? मोदी सरकार से पहले हमारी मां, बहनों, बहुओं को हालत बहुत ही खराब थी! 🤔

२६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *इसीलिए 11 करोड़ घरों में नये शौचालय* बनाए गए ?

२७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *शत प्रतिशत(सभी के) घरों में* बिजली पहुंच गई ?

२८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *24,600 किलोमीटर से अधिक जमीन के अंदर गैस पाइपलाइन* बिछाई गई है ?

२९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में बांध, नहरों व *68,000 से ज्यादा अमृत- सरोवर (पोखरों)* का निर्माण किया गया है ?

३०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *रेलवे का दोहरी लाइन, आधुनिकीकरण, विद्युतीकरण और सौंदर्यीकरण* हो रहा है ?

३१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से *सबसे ज्यादा एफडीआई निवेश* भारत में आ रहा है ?

३२- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से *भारतमाला, सागरमाला जैसी बड़ी परियोजनाएं* चलाई जा रही है ?

३३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल से *111 से अधिक नदियों को जलमार्गों के लिए* विकसित किया जा रहा है ?

३४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में देश में *रक्षा उपकरणों जैसे पनडुब्बी, जहाज, हथियार* इत्यादि का निर्माण किया जा रहा है ?

३५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *बड़े बड़े सोलर पॉवर प्लांट लगाए* जा रहे है ? जिसे देखकर अमेरिका,चीन, ब्रिटेन, पाकिस्तान आदि देश हैरान और खुद से परेशान हैं।😄 

३६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *हजारों नए गैस स्टेशन, पेट्रोल पम्प* इत्यादि खोले जा रहे है ?

३७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *क्रूड(कच्चा तेल) ऑयल के भंडारण के लिए सुरंगें* बनाई जा रही है ?

३८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है, रेल कनेक्टिविटी से दूर दराज के गांवों* को भी जोड़ा जा रहा है ?

३९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में देश में *100% रेलवे क्रॉसिंग मानवरहित* हो गई ? जहां आये दिन दुर्घटना सुनाई देती थी।🤔

४०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *तीन गुने ऐम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम* इत्यादि खुल रहे है ?

४१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक* देश बन गया ?

४३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कपड़ा निर्यातक* देश बन गया ? 

४४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *ऑटो मार्केट में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर* पहुंच गया! 

४५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *बिजली उत्पादन में भारत विश्व का तीसरा* सबसे बड़ा देश बन गया ?

४६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग देश* बन गया ?

४७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत चीनी उत्पादन में विश्व में नंबर १* बन गया ?

४८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *55 हजार किलोमीटर से अधिक हाईवे सड़कों* का निर्माण हो गया ?

४९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *चेनानी नाशरी सुरंग, जोजिला सुरंग* का निर्माण हो गया ?

५०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *75 नए हवाई अड्डे* इतने अधिक हवाई अड्डे पहली बार बनाए गए ?

५१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में देश की विमानन कंपनियों ने *1000 हवाई जहाज़ों का ऑर्डर* दिया है ?

५२- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *पिछली सरकार के मुकाबले कई गुना तेजी से चहुंमुखी विकास* किया गया ?

५३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में कांग्रेस,सपा , बसपा आदि सरकारों के समय के लंबित *लगभग 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं को* पूरा किया गया ?

५४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 895 किलोमीटर मेट्रो का विस्तार हो गया और *देशभर के कई शहरों में 986 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रूट का विस्तार* किया जा रहा है ?

५५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *20 शहरों में मेट्रो* चलने लगी ? जबकि पहले मात्र तीन जगहों में कलकत्ता, दिल्ली और लखनऊ शहरों में कम दूरी तक ही मेट्रो ट्रेन चलाई जा रही थी।

५६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत तेजी से गरीबी मिटाने वाला देश बन गया और 25 करोड़ लोगों को* गरीबी से बाहर निकाला ? 😄😄😄👍🏻🇮🇳

५६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *चार धाम को रेल, रोड, और हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है, काशी विश्वनाथ कारीडोर, विंध्य कॉरिडोर, महाकाल* लोक इत्यादि धार्मिक तीर्थस्थल का निर्माण किया गया है ?

५७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भव्य राम मंदिर का निर्माण* हो गया ? जिनको रोकने में सपा ने राम भक्तों पर हेलीकाप्टर से गोलियां चलवाई थीं, हजारों की संख्या में लोग मारे गये थे और तो और *राम मंदिर कभी भी ना बने इसके लिए कांग्रेस की सोनिया, राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के २६ टापर वकीलों की जमात खड़ी कर रखी थी*, जिसके फीस में हर महीने कड़ोरो रुपए खर्च किए जाते थे, *इसे भारत का कोई भी हिंदू भला कैसे भूल सकता है*? जो हिंदू धर्म का आदिकाल से जड़ है।🤔🤔🤔🇮🇳

५८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत का इलेक्ट्रॉनिक सामान निर्यात 22.7 अरब डॉलर* हो गया?

५९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *1.1 लाख से अधिक स्टार्ट अप(नये छोटे छोटे कंपनियों के मालिक)* खुले?

६०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *60 हजार किलोमीटर से अधिक रेलवे लाइन का विद्युतीकरण* किया गया? जो अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है!

६१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत की कुल स्थापित ऊर्जा क्षमता 429 गीगावाट* (यानी ४२९ के आगे नौ शून्य बढ़ा कर गिनती कीजिए) हो गई है? 

६०- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता 181 गीगावाट* हो गई है?

६१- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *मेडिकल कॉलेज की संख्या 706 हो* गई है ? जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

६३- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *नये डाक्टर बनाने के लिए मोदी सरकार ने मेडिकल सीट की संख्या 1,००,००० से अधिक* कर दी है?

६४- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *यूनिवर्सिटी की संख्या 1168 से अधिक* हो गई है ? जो एक अपने आप में रिकॉर्ड है।

६५- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *22 नए एम्स यानी ऐसे हाई क्लास के अस्पताल जो विश्वस्तरीय होते हैं*,खोले गए है ?

६६- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *10 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल* पहली बार मोदी सरकार ने पहुंचाया है ?

६७- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Aviation मार्केट* बन गया है ?

६८- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *1,82,००० लाख सर्किट किलोमीटर से अधिक ट्रांसमिशन (बिजली) लाइन* (एक प्रदेश से दुसरे प्रदेशो को जोड़ना) बिछाई गई है ? जो एक रिकॉर्ड है।

६९- क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में *5,3०,००० किसानो को सोलर पम्प* दिए ।  

          अब आप खुद ही देख लीजिए कि मोदी व मोदी सरकार बीते मात्र १० सालों में कितने कितने काम रात दिन एक करके पूरा किया है और आगे भी किया जाता रहेगा और से विपक्षी पार्टियों और नेताओं का व्यंग कसना कि मोदी तानाशाह हैं, चौकीदार चोर है, सेना तानाशाह बन गई है। ईडी, सीबीआई गलत तरीके से विपक्षी कुछ नेताओं को जेलों में डाल रही है जैसे – लालू यादव, हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड, मनीष सिसोदिया उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री (आप पार्टी), केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली (आप पार्टी), सत्येन्द्र जैन (मंत्री आप पार्टी) और आगे ईडी, सीबीआई लालू यादव,तेजस्वी यादव, राबड़ी यादव जमीन के बदले रेलवे नौकरी घोटाले में,सोनिया गांधी, राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार घोटाला, प्रियंका गांधी, राबर्ट वाड्रा जमीन घोटाला, कविता मुख्यमंत्री की लड़की शराब घोटाला में,आतीशी आप पार्टी शराब घोटाले में जेल भेजने वाली है। *भाई अलग अलग कई तरह के घोटालों में सभी को जेलों में भेजा जाना जायज चाहे वह कितने भी बड़े परिवार से संबंध क्यों न रखता हो।सबके लिए डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का संविधान और कानून बराबर अधिकार देता है, *अगर इनके खिलाफ ठोस प्रमाण है जैसा कि लालू यादव, हेमंत सोरेन, केजरीवाल के खिलाफ ठोस सबूत पाया गया, और कोर्ट ने बोला सबूत पर्याप्त हैं, इसलिए जेल भेजा* और दूसरे लोग भी जेल जायेंगे ही,बच नहीं सकते। *विपक्षी पार्टियों और नेताओं का ईडी, सीबीआई आदि संवैधानिक जांच एजेंसियों पर अंगुली उठाना केवल नाजायज ही नहीं है बल्कि शर्मनाक भी है*, “* क्यों कि जनता सब देख रही है*

 # *श्री मोदी जी _हैं_तो_भरोसा_है*।

 🤔🙏🙏🇮🇳🌹😄✍️हरीश मैखुरी 

अभूतपूर्व विकास के 10 साल।

95000 किमी नेशनल हाइवे, 74 एयरपोर्ट, 25871 KM रेल लाइन- जानिए कैसे जमीन से आसमान तक मोदी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर को दी रफ्तार।

मोदी सरकार के 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देश लोकसभा चुनावों के दौर में है।सत्तारूढ़़ भाजपा अपने काम गिनवा कर वोट मांग रही है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार देश के आधारभूत ढांचे,यानी इन्फ्रास्ट्रक्चर में आए बदलाव की बात बार बार दोहराते रहे हैं।रोड से लेकर रेल और हवाई जहाज से लेकर मेट्रो तक लगातार बात होती रही है।मोदी सरकार का काफी जोर देश में आधारभूत ढांचा बनाने पर रहा है।पिछले10 वर्षों में देश के इन्फ्रा क्षेत्र में आए बदलाव को मोदी सरकार के विरोधी स्वीकार करते हैं।

मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से लगातार देश में इन्फ्रा क्षेत्र पर खर्च किए जाने वाले बजट में वृद्धि की है। 2013-14 के मुकाबले 2024-25 के बजट में कैपिटल एक्सपेंडीचर में 2000% की वृद्धि हुई है जबकि देश में राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे) की लम्बाई 60% तक बढ़ी है। देश का रेलवे नेटवर्क भी अब डीजल के बजाय बिजली से चल रहा है।वहीं हवाई यातायात को मजबूती देने और सुदूर क्षेत्रों को जोड़ने के लिए नए एयरपोर्ट भी बनाए गए हैं।

नेशनल हाइवे में 60% वृद्धि, सुधरा रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर।

सड़कें किसी भी देश की नसों की तरह होती हैं।कहते हैं जहां सड़कें होती हैं,वहां विकास पहुंचता है।ऐसे में सड़कों का विकास देश की प्रगति का आधार है। देश के लगभग 87% लोगों की आवाजाही सड़कों पर निर्भर है। देश के 60% माल का आवागमन भी सड़क के जरिए ही होता है।जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी तब देश के राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई कुल 91,287 किलोमीटर थी।2014 से 2024 आते आते देश में यह लंबाई 1.76 लाख किलोमीटर हो चुकी है।यानी 10 वर्षों में देश के हाइवे नेटवर्क में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने सूचना दी थी कि पिछले 10 वर्षों में देश में 95,000 किलोमीटर नेशनल हाइवे का निर्माण हो चुका है। 2014 के मुकाबले अब रोज 28.3 किलोमीटर से अधिक लम्बाई के हाइवे का निर्माण हो रहा है। यह 2014 से 143% की वृद्धि है। नेशनल हाइवे के निर्माण पर खर्च किया जाने वाला पैसा भी लगभग 10 गुना बढ़ चुका है। 2014 में सड़क परिवहन मंत्रालय का बजट लगभग ₹25000 करोड़ था जो कि 2024-25 के बजट में 10 गुना बढ़ कर ₹2.78 लाख करोड़ हो चुका है।

नेशनल हाइवे के अलावा अब देश में एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से हो रहा है। 2014 में देश में एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई लगभग 1000 किलोमीटर थी। अब यह लंबाई बढ़ कर 5500 किलोमीटर से अधिक हो चुकी है। यानी एक्सप्रेसवे के निर्माण में देश में लगभग 500% की वृद्धि हुई है। देश के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। इसके कुछ हिस्से अभी खुल भी गए हैं। कई अन्य एक्सप्रेसवे का निर्माण भी चल रहा है जो आने वाले समय में पूरा हो जाएंगे।

मोदी सरकार ने रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी सुधारा।

देश के हाइवे क्षेत्र के साथ ही बीते 10 वर्षों में रेल नेटवर्क में भी बड़े बदलाव आए हैं।रेलवे का आधुनिकीकरण अब भी जारी है। मोदी सरकार रेलवे पर काफी पैसा खर्च कर रही है।रेलवे बजट भी कई गुना बढ़ चुका है।देश में तेजस वन्दे भारत और गतिमान एक्सप्रेस जैसी ट्रेन चलाई जा रही हैं।आंकड़ों में देखा जाए तो मोदी सरकार की रेलवे के क्षेत्र में सबसे की उपलब्धी इसका 94% बिजलीकरण है।2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी तब देश का 21,801 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क बिजलीकृत था।

वर्तमान में देश के 61,000 किलोमीटर से अधिक नेटवर्क का बिजलीकरण हो चुका है।UPA सरकार के दौरान जहां देश में 1.42 किलोमीटर का रोजाना बिजलीकरण होता था तो वहीं मोदी सरकार में यह 14 किलोमीटर प्रति दिन हो गया।मोदी सरकार ने बिजलीकरण पर ₹43,346 करोड़ खर्च किए हैं। सिर्फ बिजलीकरण ही नहीं बल्कि नई लाइनें बिछाने में मोदी सरकार ने काफी काम किया है। मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में 25,871 किलोमीटर नई रेलवे लाइनें बिछाई हैं।

मोदी सरकार में रेलवे को बड़ी मात्रा में पैसा भी दिया गया है। 2014 में जहां रेलवे को लगभग ₹29,000 करोड़ का बजट दिया गया था। 2024-25 में यह बजट लगभग 8 गुना बढ़ कर ₹2.90 लाख करोड़ हो चुका है। मोदी सरकार रेलवे में नई लाइन और बिजलीकरण के अलावा स्टेशनों के पुनर्विकास पर भी काम कर रही है। हाल ही में पीएम मोदी देश के 550 से अधिक स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित करने को लेकर हरी झंडी दिखाई दी थी।

हवाई क्षेत्र में बड़ी वृद्धि,एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी।

मोदी सरकार के अंतर्गत रेल और सड़क यातायात को सुगम करने के साथ ही हवाई क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं। 2014 में देश में एयरपोर्ट की संख्या कुल 74 थी जो अब बढ़ कर 149 हो गई है। अयोध्या देश का सबसे नया एयरपोर्ट है। मोदी सरकार ने कुल 21 एयरपोर्ट को नए सिरे से बनाने की मंजूरी दी थी, जिनमें से कई तैयार भी हो चुके हैं।दिल्ली के एयरपोर्ट का दबाव कम करने के लिए उत्तर प्रदेश के जेवर में एयरपोर्ट बन रहा है जबकि मुंबई में भी एक नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है।

मोदी सरकार की उड़ान योजना हवाई यातायात में बड़ी वृद्धि लाई है। उड़ान योजना के अंतर्गत में अब तक 545 से अधिक हवाई रूट चालू किए जा चुके हैं।इसके अंतर्गत 2.60 से अधिक उड़ान हो चुकी हैं जिसका फायदा 1.35 करोड़ से अधिक हवाई यात्री ले चुके हैं। सरकार इस योजना पर अब तक ₹3300 से अधिक का खर्च कर चुकी है।

मेट्रो नेटवर्क भी बढ़ा।

रेलवे,रोड और हवाई क्षेत्र के अलावा शहरों के अंदर लोगों को आसान यातायात दिलाने के लिए मोदी सरकार के अंतर्गत मेट्रो नेटवर्क में भी बड़ी वृद्धि हुई है।मोदी सरकार के सत्ता मेंआने से पहले देश के मात्र कुछ शहरों- दिल्ली,कोलकाता,हैदराबाद और गुडगांव में मेट्रो चलती थी।दिसम्बर 2023 में दिए गए जवाब के अनुसार,अब देश के 17 शहरों में मेट्रो चल रही है।सबसे नई मेट्रो उत्तर प्रदेश के आगरा में चालू हुई है। इसके अलावा दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाला RRTS कॉरिडोर भी जल्द ही पूरा होने वाला है।

वर्तमान में देश के कई शहरों में मेट्रो का काम भी प्रगति पर है। बिहार के पटना, मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर समेत देश के 19 शहरों में इस समय मेट्रो का निर्माण या एक्सटेंशन हो रहा है।केंद्र सरकार लगभग ₹1लाख करोड़ का फंड इन मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए दे चुकी है।

देश में इन्फ्रा प्रोजेक्ट बनाने के लिए काफी पैसा लगता है। मोदी सरकार ने लगातार इन्फ्रा पर अपना खर्च बढ़ाया है। मोदी सरकार ने देश का कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ा दिया है। आँकड़ों के अनुसार, 2014 में देश का कैपिटल एक्सपेंडिचर लगभग ₹1.9 लाख करोड़ था। यह 2024-25 में ₹11 लाख करोड़ हो गया।यानी इस दौरान इसमें लगबग 500% बढ़ोतरी हुई।

पाकिस्तान के रहनुमा पूछते हैं पुलवामा में RDX कहाँ से आया?
तो वे मोदी से पहले के दस वर्षों के कांग्रेस राज में जो देश के चीथड़े चीथड़े उड़ते रहे , दिल्ली से लेकर मुंबई तक …बाजार बाजार, ट्रेन ट्रेन और शहर दर शहर .. उसमें आरडीएक्स कहां से आया था ?
दिल्ली के सरोजनी नगर में 2005 में धनतेरस वाले दिन जब 85 लोगो के चीथड़े उड़े थे तो देश में वो आज तक का सबसे ज्यादा आरडीएक्स वाला धमाका था।
कहां से आता था इतना आरडीएक्स , कौन लाया था भाई ??
एक अनुमान के अनुसार कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार के दस वर्षों के राज में लगभग 4000 किलो आरडीएक्स से देश की निर्दोष जनता को लहूलुहान किया गया !
जवाब दो कहां से आया इतना आरडीएक्स ? कौन लाया ?
आओ तुम्हें सिलसिलेवार एक एक आतंकवादी घटना की याद दिलाऊ..
1. 15 अगस्त , 2004-
असम के धिमजी स्कूल में RDX बम ब्लास्ट- (18 मरे, 40 घायल)
2. 5 जुलाई 2005-
अयोध्या में रामजन्मभूमि पर आतंकवादी हमला (6 मरे,दर्जनों घायल)
3. 28 जुलाई 2005-
जौनपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में RDX द्वारा बम विस्फोट-(13 मरे,50 घायल)
4. 29 अक्टूबर 2005-
धनतेरस वाले दिन दिल्ली के गोविंदपुरी,पहाड़गंज और सरोजनी नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में RDX ब्लास्ट करके 85 लोगो के चिथड़े उड़ा दिए गए और 250 से ज्यादा घायल हुए।
5. 28 दिसम्बर 2005..
बैंगलोर के इंस्टीट्यूट आफ साइंस पर आतंकवादी हमला 1 मरे 4 घायल !
6. 7 मार्च 2006 –
हिंदुओं की श्रद्धा के केंद्र वाराणसी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर और भीडभाड वाले कैंट रेलवे स्टेशन पर 3 RDX बम ब्लास्ट करके 28 श्रद्धालुओं ,नागरिको को बम से उड़ा दिया,101 लोग घायल हुए।
7. 11 जुलाई 2006-
मुम्बई में एक साथ माटुंगा रोड, माहिम,बांद्रा, खार रॉड, जोगेश्वरी, भाइंदर, बोरिवली स्टेशनों के लोकल ट्रेन में RDX के बमो से सीरियल ब्लास्ट करके 209 लोगो को बम से उड़ाया गया 700 से ज्यादा लोग घायल हुए !
8. 8 सितंबर 2006, मालेगांव की मस्जिद में सीरियल RDX बम ब्लास्ट 37 मरे 125 घायल।
9. 18 फरवरी 2007, समझौता एक्सप्रेस में वही RDX बम ब्लास्ट,68 मरे 50 घायल !
10. हैदराबाद की मक्का मस्जिद में RDX बम ब्लास्ट 16 मरे 100 घायल।
11. 14 अक्टूबर 2007, लुधियाना के थियेटर में RDX बम ब्लास्ट 6 लोग मरे।
12. 24 नवम्बर 2007, उत्तर प्रदेश में लखनऊ,अयोध्या और बनारस के न्यायालयों में सीरियल RDX बम बलास्ट 16 मरे 79 घायल।
13. 1 जनवरी 2008 रामपुर उत्तर प्रदेश में CRPF कैम्प पर हमला 8 मरे 7 घायल।
14. 13 मई 2008, जयपुर के छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़,मानकपुर पुलिस स्टेशन एरिया,जौहरी बाजार,त्रिपोलिया बाजार,कोतवाली क्षेत्र में RDX द्वारा 9 जगहों पर सीरियल ब्लास्ट 63 मरे 200 घायल !
15. 25 जुलाई 2008, बैंगलुरु में में 8 सीरियल RDX बमब्लास्ट 2 मरे 20 घायल !
16. 26 जुलाई 2008, गुजरात के अहमदाबाद में 17 जगहों पर सीरियल RDX बम ब्लास्ट 35 मरे 110 घायल।
17. 13 सितंबर 2008, दिल्ली के गफ्फार मार्केट, बारहखम्भा रोड, GK1, सेंट्रल पार्क में 31 मिनट के अंदर 5 RDX बम ब्लास्ट हुए । 33 लोगो कि बम विस्फोट में मृत्यु और 150 से ज्यादा घायल।
18. 27 सितंबर 2008, दिल्ली महरौली के इलेक्ट्रानिक मार्केट में 2 बम ब्लास्ट 3 लोग मरे और 33 घायल।
19. 1 अक्टूबर 2008,.अगरतला में बम विस्फोट- 4 मरे 100 घायल
20. 21 अक्टूबर 2008.. इम्फाल में आरडीएक्स बम विस्फोट- 17 मरे 50 घायल
21. 30 अक्टूबर 2008, .असम में आरडीएक्स बम विस्फोट- 81 मरे और 500 से ज्यादा घायल
22. 28 नवम्बर 2008.. मुम्बई हमला , ताज होटल,ओबेराय होटल,कामा हॉस्पिटल, नरीमन हाउस, लियोपोल्ड कैफे,छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर आतंकवादी हमला 166 लोग मारे गए 600 से ज्यादा घायल।
23. 1 जनवरी 2009,
गुवाहाटी में आरडीएक्स बम ब्लास्ट 6 मरे 67 घायल !
24. 6 अप्रैल 2009,
गुवाहाटी में आरडीएक्स बम ब्लास्ट 7 मरे 62 घायल !
25. 13 फरवरी 2010,
पुणे की जर्मन बेकरी मेंआरडीएक्स बम ब्लास्ट,17 मरे 70 घायल!
26. 7 दिसम्बर 2010,
दशास्वमेध घाट पर गंगा आरती के समय बम ब्लास्ट। 3 मरे 36 घायल !
27. 13 जुलाई 2011-
मुबई के ओपेरा हाउस,जावेरी बाज़ार और दादर एरिया में भीषण आरडीएक्स बम ब्लास्ट ! 26 मरे 130 लोग घायल।
28. 7 सितंबर 2011,
दिल्ली हाईकोर्ट में आरडीएक्स बम ब्लास्ट, 17 मरे और 180 लोग घायल।
29. 13 फरवरी 2011….
इजराइली डिप्लोमेट की कार को बम से उड़ाने का प्रयास, बम सही से फटा नही। 4 घायल।
30. 1 अगस्त 2012
पुणे ब्लास्ट।
और अगले 2साल 10से ज़्यादा ब्लास्ट और कश्मीर की एक भी घटना जोड़ी नहीं जहां हर रोज़ ब्लास्ट होते थे..क्या आप देश को उसी दोर में लेजाना चाहते है..इसलिए सोच समझ कर देश हित में वोट दें। (साभार) 

लेख ANIL RAW

👉 👉 *बैंगलोर के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के मामले में NIA को पकिस्तान के तार मिले…..*

अबू धाबी में मौजूद पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ISI के एजेंट ने बिटकोईन के माध्यम से भारत मे अतंकियो को धन उपलब्ध करवाया जिसके उपयोग से IED का सामान जुटाकर IED बम तैयार किया गया….

ISI के हैंडलर ने खुद को ISIS का सदस्य बताया ताकी पाकिस्तान का नाम और लिंक सामने न आये….

रामेश्वरम रेस्टॉरेंट को इसलिए चुना गया क्योंकि वह इलाक़ा आईटी सेक्टर बहुल है और वहां बड़ी संख्या में देशी विदेशी आईटी और स्टार्टअप कंपनियां मौजूद हैं….

कॉरपोरेट ज़ोन में बम ब्लास्ट जैसी चीज़े सुरक्षा को लेकर पैठ खराब करती है….

भय और आतंक के माहौल में बड़ी कंपनियां और कॉरपोरेट के लिए काम करना मुश्किल होता हैं….

कॉरपोरेट और बड़े बिज़नेस अगर इधर उधर होंगे तो इससे जॉब्स और अर्थतन्त्र का ही नुकसान हैं….

पाकिस्तान भारत को ऐसे मामलों में तोड़ना चाहता हैं….

*सर्जिकल स्ट्राइक्स और बालाकोट एयरस्ट्राइक्स का असर: पाकिस्तान ISI भारत मे सीधा खुलकर आतंकवाद करने से बच रही हैं….*

बालाकोट में ऑपरेशन बंदर से ISI को समझ आ गई की खुलेआम पुलवामा या 26/11 या कोई अन्य छोटा मोटा हमला किया तो भारत कूट देगा….

*इसलिये ISIS का नाम के आड़ में ISI आतंकवाद का खेल शुरू किया हैं….*

✍️✍️👉👉पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी ISI ने यह कारवाई इस तरीके से इसलिए कि ताकी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सबूत ना मिल सके व डायरेक्ट पाकिस्तान से जम्मु कश्मीर या नेपाल के रास्ते आंतकि भेजता है तो या तो भारतीय सेना एन्काउटर कर देगी या धमाका करने में कामयाब हो गए तो पाकिस्तान के विरुद्ध सबूत अवश्य मिल जाऐगे जिसके परिणामस्वरुप मोदी जी व अजीत डोभाल सर कोई भी निर्णय लेकर पाकिस्तान को बहुत बङा नुकसान पंहुचा सकते है इसके अलावा भारत इस विषय को FATF में ले जा सकता है जिसकी वजह से पाकिस्तान को ग्रै सुची में भारत ने जैसे पहले 4 वर्षो तक डलवाये रखा तो IMF व वर्ल्ड बैंक कर्ज नहीं देगा क्योकि पाकिस्तान 1-1 बिलीयन डालर के लिए अनेको देशो के आगे हाथ फैला चुका है परन्तु उसे कर्ज नहीं मिला.!! 👉 👉 इस महानगर में बङा धमाका करने से पूरे विश्व की मीडिया इसे कवर करेगी व विश्व में यह संदेश जाएगा कि भारत एक सुरक्षीत देश नहीं है फलस्वरुप जो बङी कम्पनिया गुगल, iPhone, Tesla car, चिप निर्माण व विभिन्न अन्य निर्माणो के लिए जो फोरन इन्वसेटमेन्ट आ रहा है वह रुक जाएगा जिससे भारत में रोजगार कम होगा व इकनोमी भी कमजोर होगी!
👉 👉 👉 इसलिए ISI दारा ISIS का नाम देकर यह कारवाई करनी थी परन्तु ISI यह नहीं जानती कि भारत की तमाम खुफिया एजेन्सीयो सहित सुरक्षा एजेंसिया 24 घंटे अलर्ट पर रहती है व कुछ देशो जैसे इजरायल की मौसाद इत्यादी के साथ अनुबंध हुआ है कि दोनो देश एक दूसरे को खुफिया जानकारी साझा करेगे ताकी आंतकी हमले से बचा जा सके

👉 👉 👉 वैसे तो NSA अ़जीत डोभाल सर मीडिया में बहुत कम आते है अपने मिशन मे लगे रहते है परन्तु दो वर्षो पूर्व उन्होने मीडिया में इंग्लीश में एक ब्यान दिया था जिसका हिन्दी अनुवाद है यदि पाकिस्तान एक ओर मुम्बई आंतकी हमला करता है तो बलुचिस्तान खो देगा!!
👉 👉 👉 पुलवामा हमले के पश्चात बदले मे बालाकोट एयरस्ट्राईक की गई तो उस समय पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा ने उस समय अमेरिका के विदेश मंत्री माईक पोपियो को फोन कर कहा कि हम भारत पर न्यूक्लीयर हमला करने जा रहे है तब पोपियो ने कहा दो मिनट रुके मै भारत से बात करता हूँ व अमेरिका के विदेश मंत्री ने NSA अ़जीत डोभाल सर को काल कर यह जानकारी दी तब डोभाल सर ने कहा कि उसे कह दो कि न्यूक्लीयर हमला करें परन्तु उसके पश्चात पाकिस्तान नाम का देश इस दुनिया में नहीं रहेगा!!

👉 👉 👉 एक बार मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए डोभाल सर ने कहा कि भविष्य में यदि पाकिस्तान भारत पर न्यूक्लीयर हमला करता है तो हो सकता है कि भारत के 20 – 30 करोङ लोग मारे जाए परन्तु यह निश्चीत है कि इसके बाद दुनिया के नक्शे मे पाकिस्तान नहीं रहेगा, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पाकिस्तान के पास न्यूक्लीयर हमला करने की केवल एक ही तकनीक है मिसाईलो के दारा हवा के माध्यम से हमला करना परन्तु भारत के पास तीनो तकनीक है समुन्द्र में जो पनडूब्बी रहती है वह न्यूक्लीयर वैपन से लैस है, मिसाईलो के दारा न्यूक्लीयर वैपन को हमला करने में प्रयोग करना व एयरफोर्स के फाईटर जेट राफेल, सुखोई, Mig इत्यादी के माध्यमो से भी हमला कर सकते है बाकी दुनिया का सबसे मंहगा व नम्बर 1 एयर डिफेंस सिस्टम S-400रुस से खरीदा था, जो 600 किलोमीटर दूरी से दुश्मन के जेट, मिसाईलो का पता लगा सकता है व 400 किलोमीटर की रेन्ज में आने पर उन्हे नष्ट कर सकता है व एक ही बार में 70 टार्गेट को s400नष्ट करने में सक्षम हैं जिसकी 1 बैटरी की किमत है 40,000 करोङ रुपये व भारत ने 5 बैटरी खरीदी है यानी 2 लाख करोङ रुपये कि जिसमे 3 मिल चुकी है दो अभी बाकी है!!
धन्यवाद जय हिन्द जय भारत
Anil RAW
anilrewar55@gmail.com✍️  ✍️ ✍️