नहर में गिरी कार, दो की मौत

बुधवार शाम पांच बजे खटीमा के झनकईया क्षेत्र में बहने वाली शारदा नहर में कार गिरने से एक युवक और युवती की मौत हो गई। लेकिन पुलिस को घटना की सूचना गुरुवार को मिली। गुरुवार दोपहर एसएसबी के जवान गश्त पर थे तो उन्होंने शारदा नहर में डूबी हुई गाड़ी दिखे। एसएसबी ने इसकी सूचना खटीमा सीओ बीएल मधवाल को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पानी में डूबी कार को बाहर निकाला तो उसमें युवक और युवती की लाश मिली। दोनों मृतक बनबसा क्षेत्र के रहने वाले हैं। मृतक युवक की शिनाख्त मयंक उर्फ अंगद पुत्र साबिर खान (22) निवासी कनाल कालोनी पुल बनबसा के रूप में हुई है। वहीं मृतका की शिनाख्त अनमोल (18) पुत्री राजेंद्र पाल निवासी बनबसा के रूप में हुई है।

मृतक की बनबसा में साईं शॉप के नाम से गारमेंट्स की दुकान थी। वहीं लड़की खटीमा के अमाऊं क्षेत्र के अलक्ष्या इंटर कालेज की बारहवीं की छात्रा थी। पुलिस के अनुसार, लड़की बुधवार शाम एक्स्ट्रा क्लास लेने के लिये घर से निकली थी। शाम तीन बजे के बाद ट्यूशन की छुट्टी होने के बाद मयंक गाड़ी से उसे लेने आया था और वह गाड़ी से वापस बनबसा जा रहे थे। जब कार लाल कोठी और सनिया नाले के बीच में पहुंची तो अनियंत्रित होकर उल्टी होकर डूब गई। इससे दोनों की मौत हो गई। बीस घंटे से अधिक समय तक कार पानी में उलटी पड़ी रही।