आज का पंचाग आपका राशि फल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की महाकाल उज्जैन में शिव पूजा और लाखों लोगों के दर्शनों के लिए बनाये गये कौरिडोर का उद्घाटन, जाने प्रधानमंत्री अब तक किन पौराणिक मंदिर परिसरों का कर चुके हैं जीर्णोद्धार

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻बुधवार, १२ अक्टूबर २०२२🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:२१

सूर्यास्त: 🌅 ०५:५१

चन्द्रोदय: 🌝 १९:२४

चन्द्रास्त: 🌜०८:३०

अयन 🌖 दक्षिणायने (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: ❄️ शरद 

शक सम्वत: 👉 १९४४ (शुभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०७९ (राक्षस)

मास 👉 कार्तिक 

पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 तृतीया (२५:५९ से चतुर्थी)

नक्षत्र 👉 भरणी (१७:१० से कृत्तिका)

योग 👉 वज्र (१४:२१ से सिद्धि)

प्रथम करण 👉 वणिज (१३:३९ तक)

द्वितीय करण 👉 विष्टि (२५:५९ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कन्या 

चंद्र 🌟 वृष (२३:२० से)

मंगल 🌟 वृष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 मीन (उदित, पूर्व, वक्री)

शुक्र 🌟 कन्या (अस्त, पूर्व)

शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ❌️❌️❌️

अमृत काल 👉 १२:११ से १३:५१

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 १७:१० से ३०:१७

विजय मुहूर्त 👉 १३:५९ से १४:४५

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३८ से १८:०२

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:५० से १९:०४

निशिता मुहूर्त 👉 २३:३८ से २४:२८

राहुकाल 👉 १२:०३ से १३:३०

राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०७:४३ से ०९:१०

होमाहुति 👉 मंगल

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पृथ्वी

भद्रावास 👉 स्वर्ग (१३:३९ से २५:५६)

चन्द्र वास 👉 पूर्व (दक्षिण २३:२९ से)

शिववास 👉 क्रीड़ा में (२५:५९ से कैलाश पर)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – लाभ २ – अमृत

३ – काल ४ – शुभ

५ – रोग ६ – उद्वेग

७ – चर ८ – लाभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – उद्वेग २ – शुभ

३ – अमृत ४ – चर

५ – रोग ६ – काल

७ – लाभ ८ – उद्वेग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

❌️❌️❌️❌️❌️

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १७:१० तक जन्मे शिशुओ का नाम 

भरणी नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (ले, लो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम कृतिका नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (अ, ई, उ) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कन्या २८:२७ से ०६:४५

तुला – ०६:४५ से ०९:०६

वृश्चिक – ०९:०६ से ११:२५

धनु – ११:२५ से १३:२९

मकर – १३:२९ से १५:१०

कुम्भ – १५:१० से १६:३६

मीन – १६:३६ से १७:५९

मेष – १७:५९ से १९:३३

वृषभ – १९:३३ से २१:२८

मिथुन – २१:२८ से २३:४३

कर्क – २३:४३ से २६:०४

सिंह – २६:०४ से २८:२३

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०६:१७ से ०६:४५

रज पञ्चक – ०६:४५ से ०९:०६

शुभ मुहूर्त – ०९:०६ से ११:२५

चोर पञ्चक – ११:२५ से १३:२९

शुभ मुहूर्त – १३:२९ से १५:१०

रोग पञ्चक – १५:१० से १६:३६

शुभ मुहूर्त – १६:३६ से १७:१०

मृत्यु पञ्चक – १७:१० से १७:५९

रोग पञ्चक – १७:५९ से १९:३३

शुभ मुहूर्त – १९:३३ से २१:२८

मृत्यु पञ्चक – २१:२८ से २३:४३

अग्नि पञ्चक – २३:४३ से २५:५९

शुभ मुहूर्त – २५:५९ से २६:०४

रज पञ्चक – २६:०४ से २८:२३

शुभ मुहूर्त – २८:२३ से ३०:१७

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपकी किसी मनोकामना की पूर्ति होने से प्रसन्न रहेंगे। व्यवसायी वर्ग व्यापार में विस्तार करेंगे जिसका लाभ भी शीघ्र ही मिलता दिखेगा। लेकिन आज पल पल पर राय देने वाले भी बहुत मिलेंगे जिससे थोड़ी असुविधा महसूस होगी। दिन के आरंभ में आलस्य ना करें अन्यथा सारी दिनचार्य अस्त व्यस्त हो जाएगी। दिन सभी कार्यो में फायदा दिलाने वाला है इसका भरपूर लाभ उठाएं संध्या बाद परिस्थिति बदलजायेगी जहां लाभ होना होगा वहां हानि होने से निराशा होगी। महिलाये आज अधिक मेहनत के कारण बीमार पड़ेंगी। परिवार में किसी के हाथ बड़ा नुकसान होने की संभावना है।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज दिन के मध्यान तक का समय व्यर्थ की बहसबाजी में खराब होगा। स्वभाव में भी अहम रहने से स्वयंजन से टकराव की स्थिति बनेगी। महिलाये आज जानबूझ कर किसी काम को बिगाड़ेंगी बाद में इसका पश्चाताप भी होगा। हास परिहास भी मर्यादित ही करें आपकी मामूली बात भी किसी के दिल को चुभ सकती है। कार्य व्यवसाय दोपहर तक मंदा रहेगा इसके बाद आकस्मिक उछाल आने से व्यवस्तता बढ़ेगी। संध्या से समय में सुधार आने लगेगा। कार्य क्षेत्र पर आज मनमानी करने से बचे अन्यथा किसी से संबंध विच्छेद हो सकता है। स्वास्थ्य में सुधार आएगा।पारिवारिक वातावरण में थोड़ी बहुत कहासुनी लगी रहेगी।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन व्यर्थ की भाग-दौड़ अधिक रहेगी व्यावसायिक कारणों से भी यात्रा के योग बनेंगे परन्तु अंत समय मे निरस्त भी हो सकते है। यात्रा होने पर भी लाभ की जगह खर्च बढेगा। कार्य क्षेत्र पर जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें कागजो को संभालकर रखें गुम हो सकते है। सरकारी कार्य आज ना करें नाही आज किसी से कोई वादा करें अन्यथा नई मुसीबत गले पड़ेगी। धन लाभ के लिए मानसिक एवं शारीरिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी केवल निर्वाह योग्य आय ही हो सकेगी। महिलाये पूजा पाठ में दिखावा करेंगी लेकिन घरेलू मामलों के लिए लाभदायी ही रहेंगी। परिवार में किसी के अस्वस्थ्य होने की सम्भवना है।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्यवाही के लिए उत्तम है। सरकारी कार्य आज थोड़े से परिश्रम से आशाजनक परिणाम देंगे लेकिन किसी की सहायता आवश्यक रहेगी। कार्य व्यवसाय में भी आज प्रयास करने पर सरकार से सहयोग मिल सकता है। धन की आमद मध्यान तक उत्तम रहेगी इसके बाद कुछ समय के लिए रुकावटे आएगी। महिलाये संतानो अथवा अन्य घरेलू उलझनों के कारण थोड़ी परेशान रहेंगी इसका निराकरण संध्या बाद ही सम्भव होगा। नौकरीपेशा जातक अधिकारियों के कृपापात्र बनेगे काम निकलना आज आसान रहेगा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रशंशा होगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए आनंद दायक रहेगा। आप आज प्रत्येक कार्य को जांच पड़ताल कर ही करेंगे जिससे सफलता का प्रतिशत अधिक रहेगा। नौकरी व्यवसाय में आज मध्यान तक किया परिश्रम का फल संध्या के समय सम्मान एव धन लाभ के रूप में मिल जाएगा। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा भी अधिक रहेगी लेकिन आपके काम निकालने की कला लाभ दिलाएगी। आज आप घरवालों की मनोकामना पूर्ति करने में हिचकिचाएंगे नही। परिजनों से स्नेह की वर्षा होगी। संतानो का व्यवहार भी आपके अनुकूल ही रहेगा। महिलाये घर की साज सज्जा पर खर्च करेंगी। सेहत सामान्य रहेगी।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज दिन का पूर्वार्ध जितना बेचैनी भरा रहेगा दिन का अंतिम भाग उतना ही राहत वाला रहेगा। दिन के आरंभ में स्वास्थ्य संबंधित समस्याए कार्यो में बाधा डालेंगी। व्यवसाय में आज प्रयास करने पर भी हानि को रोक नही पाएंगे। अधिकांश कार्यो में आज किसी अन्य के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा लेकिन जिसके ऊपर आश्रित रहेंगे वह भी टालमटोल करेगा। उदासीनता मन पर हावी रहेगी। धर्म कर्म के प्रति आस्था रहेगी लेकिन पूजा पाठ के समय मन इधर उधर भटकने से शांति नही मिलेगी। संध्या बाद से सभी मामलों में राहत मिलने लगेगी। सेहत में सुधार आएगा। परिजनों का व्यवहार आज दिल दुखाने वाला ही रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन भी आपके लिए लाभदायी रहेगा बीते कल के अधूरे कार्य आज पूर्ण होने से धन की आमद होगी। नौकरी पेशा लोग भी अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित होंगे। दूर के व्यवसायों अथवा शेयर आधी के कार्यो में उछाल आने से अन्य आय के साधन बनेंगे। सरकारी कार्यो में आज ढील ना दे अन्यथा लंबे समय के लिये लटक सकते है। धार्मिक कार्यो में रुचि होने पर भी उपयुक्त समय नही निकाल पाएंगे। संध्या के बाद समय प्रतिकूल हो जाएगा आसपास का वातावरण क्रोध दिलाने वाला बनेगा ना चाहते हुए भी किसी से झगड़ा होने की संभावना है। महिलाओ की सेहत खराब होगी।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए खर्चीला साबित होगा। रिश्तेदारी के साथ ही घरवालों की जिद पूरी करने में धन खर्च होने पर बजट गड़बड़ायेगा। आज आपकी मनोरंजन की प्रवृति रहने के कारण भी मौज-शौक एवं सुख सुविधा जुटाने पर अनावश्यक खर्च करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज आप ज्यादा गंभीर नही रहेंगे फिर भी व्यवसाय से रुक रुक कर धन लाभ होता रहेगा। दोपहर के बाद बनते कामो में अड़चनें आने लगेगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी आपको हानि पहुचाने के प्रयास करेंगे। स्त्री का सहयोग घरेलू परिस्थिति को सामान्य बनाये रखेगा संध्या के बाद दिन भर की गतिविधियों से संतोष रहेगा। 

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन सामान्य ही रहेगा। आज आप के मन मे कुछ ना कुछ तिकड़म लगी रहेगी परन्तु साधनों की कमी के कारण कल्पनाओं को साकार रूप नही दे पाएंगे। 

महिलाये भी आज बाते बड़ी बड़ी करेंगी परन्तु अंदर से खोखलापन रहेगा। कार्य व्यवसाय बिना किसी की सहायता के चलाना मुश्किल होगा। व्यवसाय में आज किसी सौदे के अंतिम क्षण में पहुचने पर अचानक निरस्त होने से निराश होंगे। दोपहर के बाद आकस्मिक धन लाभ होने से राहत मिलेगी। नौकरी वाले लोगो को आज कुछ ना कुछ परेशानी बनी रहेगी। घर मे भी संध्या बाद सुख शांति लौटेगी।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपको शांति से बिताने की सलाह है पराये काम अथवा धन से दूरी बना कर रहें आज परोपकार के बदले अपशब्द सुनने को मिलेंगे। लोग आपसे स्वार्थ का संबंध रखेंगे काम निकलने के बाद मुह मोड़ लेंगे। आज पहले अपने उलझे कार्यो को सुलझाये बाद में ही किसी अन्य के कार्य देखें। आर्थक दृष्टिकोण से दिन निराशाजनक रहेगा। आय ना के बराबर परन्तु खर्च रोकने पर भी बढ़ चढ़ कर रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर नए सौदे मिलेंगे लेकिन इनपर कार्य अतिशीघ्र आरम्भ करें लापरवाही करने पर हाथ से निकल सकते है। लंबी यात्रा की योजना अधर में रहेगी। आज आराम की चाह मन मे ही रह जायेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आप आपके लिए परिश्रम वाला रहेगा घरेलू एवं व्यावसायिक कार्य एक साथ आने पर थोड़े असहज भी रहेंगे लेकिन महिलाओ का बराबर सहयोग मिलने से परेशानी से राहत मिलेगी। व्यावसायिक कार्य को लेकर मध्यान तक भाग दौड़ लगी रहेगी धन लाभ आज आवश्यकता अनुसार ही रहेगा। नौकरी पेशा जातक भी आज जल्दबाजी में कार्य करेंगे। मध्यान से पहले आवश्यक कार्य पूर्ण करलें इसके बाद शारीरिक रूप से कार्य करने मे सक्षम नही रहेंगे विघ्न बाधाएं भी बढ़ने से कार्य अधूरे रह जाएंगे। संध्या के समय बुरी खबर मिल सकती है। परिवार का वातावरण भी शाम को जाकर खराब होगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपको मिलाजुला फल देगा। दिन के आरंभ से मध्यान तक आर्थिक एवं पारिवारिक कारणों से मन बेचैन रहेगा। महिलाओ में आज बुद्धि विवेक की कमी रहने से बात बात में शक करेंगी व्यर्थ की बयान बाजी भी आग में घी का काम करेंगी। कार्य क्षेत्र पर भी धन को लेकर किसी से उलझेंगे। कार्य समय पर पूर्ण ना होने पर आपकी आलोचना भी होगी। संध्या से स्थिति में बदलाव आने लगेगा रुके कार्यो में गति आएगी थोड़ा बहुत धन लाभ भी होगा परन्तु खर्च की अपेक्षा कम ही रहेगा। महिलाये अपने किये आचरण को लेकर दुखी होंगी परन्तु गलती नही मानेंगी। संतानो से सुखदायक संबंध रहेंगे। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

🛕 #Kedarnath (केदारनाथ) “केदारनाथ धाम” 

🛕 #Varanasi (वाराणसी) “काशी विश्वनाथ”

🛕 #Puri (पुरी) “पुरी जगन्नाथ धाम”

🛕 #Somnath (सोमनाथ) “सोमनाथ”

🛕 #Dakshineshwar (दक्षिणेश्वर) “काली मंदिर”

🛕 #Kamakhya (कामाख्या) “कामाख्या देवी”

🛕 #Ayodhya (अयोध्या) “राम मंदिर”

🛕 #Ambaji (अंबा जी) “अंबाजी मंदिर”

🛕 #Pavagadh (पावागढ़) “कालिका माता”

🛕 #Vrindavan (वृंदावन) “बांके बिहारी”

🛕 #Madurai (मदुरै) “मीनाक्षी अम्मा मंदिर”

🛕 #Deoghar (देवगढ़) “बैजनाथ मंदिर”

🛕 #Pune (पुणे) “संत तुकाराम मंदिर”

🛕 #ChamundiHills (चामुंडी) “चामुंडेश्वरी”

🛕 #Kaladi (कलाड़ी) “आदि शंकरा मंदिर”

🛕 #Modhera (मोधेरा) “सूर्य मंदिर”

🛕 #Ujjain (उज्जैन) “महाकालेश्वर मंदिर”

      #Vindyavasini (मिर्जापुर) “विंध्यवासिनी मंदिर”. 

 

*मोदी युग हमारी सनातन सभ्यता का अत्यधिक कायाकल्प कर रहा है।* 🚩

*लेकिन हाइपर रायता विंगर्स, पॉपकॉर्न, सूरमा भोपालियों के अनुसार, पीएम मोदी जी मौलाना हैं और उन्होंने पिछले 8 वर्षों में हिंदुओं और सनातन के लिए कुछ नहीं किया है*

Modi era is rejuvenating our Sanatan Civilization immensely. 🚩

But according to Hyper Raita wingers, Popcorns,Soorma Bhopalis, PM Modi ji is maulana and has not done anything for Hindus and Sanatan in the last 8 years..

*नरेंद्र मोदी जी ने जिस निष्ठा से अपनी सांस्कृतिक विरासत के केंद्रों का जीर्णोद्धार किया है, भव्यता दी है उन्हें बारम्बार नमन* 🙏

*उनके जैसा ना कोई प्रधानमंत्री हुआ ना होगा।*

*ऐसा लगता है जैसे मुगल काल से पहले की सांस्कृतिक विरासत भारत को वापस मिल गई है।*

*हिन्दू होने पर इतने गौरव का कभी अनुभव नहीं हुआ जितना 2019 के बाद हुआ है।*

*भगवान करे मोदी जी को सदा स्वस्थ रखें, वह शतायु हों,*

*महाकाल शत्रुओं से सदैव आपकी रक्षा करें। 

इसीलिए पसंद हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…*

*जब वह पूजा पाठ करते हैं तो पूरी तरह भक्तिमय हो जाते हैं.*

*नकली सेक्यूलरिज्म का लबादा ओढ़कर अपने धार्मिक क्रियाकलापों को करने में शर्माते नहीं*

*बल्कि पूरे गर्व से साथ माथे पर त्रिपुंड, तिलक लगाकर, कंठी माला पहनकर ईश्वर की भक्ति में रम जाते हैं.*

 

*अध्यात्म के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निश्चित रूप से भारतवर्ष के लिए वरदान हैं.*

 

*हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि अपनी आंखों से अपने आध्यात्मिक केंद्रों को भव्य और दिव्य रूप लेते देख रहे हैं.*

*इस पल इंतजार में पता नहीं कितनी पीढियां गुजर गई, जिसे हम देख पा रहे हैं*

*अद्भुत अकल्पनीय “महाकाल लोक” की दिव्यता और भव्यता देखकर हृदय बार बार बस यही कह रहा है,*

*”मोदीजी कोई सामान्य व्यक्ति नहीं हैं”।* 🙏❤️

महाकालेश्वर मंदिर का इतिहास आप मे से बहुत कम लोग जानते होंगे।
सन 1235 में महाकालेश्वर मंदिर को दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। महाकाल ज्योतिर्लिंग को आक्रांताओं से सुरक्षित रखने लिए करीब 550 वर्षों तक पास ही के एक कुएं में छुपाया रखा ।
मराठा शूरवीर श्रीमंत राणोजी राव सिंधिया ने मुग़लों को पराजित कर अपना शासन 1732 में उज्जैन में स्थापित किया था।
राणोजी महाराज ने श्री बाबा महाकाल ज्योतिर्लिंग को कोटि तीर्थ कुंड से निकाल, महाकाल मंदिर का पुनः निर्माण करवाया और महाकाल ज्योतिर्लिंग को मंदिर दोबारा स्थापित किया। राणोजी राव सिंधिया द्वारा बनवाए महाकाल मंदिर का एक पुराना फ़ोटो साझा कर रहा हूँ।
आज प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी द्वारा “महाकाल लोक” का लोकार्पण इस ऐतिहासिक कथा की याद दिलाता है। जय बाबा महाकाल!

खुद कुछ सोचते हैं और न किसी और के विचारों को सुनने की क्षमता रखते हैं, *उन्हें ऐसा लगता हैं कि इस तरह किसी और कि बातें सुनने और मानने लगे तो उनकी क्या हैसियत रह जायेगी???*

 

*अब सोचना किसको है, सोचना हमें और आपको है, सिर्फ़ सोचना ही नहीं करके दिखाना है*

 

तो आइये एक साथ आगे बढिये और अपने लिये *”राष्ट्रीय हिन्दू बोर्ड”* बनाने की मांग कीजिए जिसके मेंबर्स का चुनाव प्रत्येक 2 वर्षों के लिये प्रत्येक साधारण हिन्दू जो 18+ का हो अपने वोट डालकर करें.

 

इस बोर्ड के गठन के लिये प्रधानमंत्री द्वारा किसी अध्यादेश लाने की आवश्यकता नहीं होगी, और न संसद के किसी सदन में कोई बिल पारित करना होगा, बल्कि *प्रधानमंत्री महोदय अपने सरकारी गजट में इसे छपवा देंगे और हो गया काम*

 

*किन्तु प्रधानमंत्री इसे करेंगे तभी जब देश के करीब 40 करोड़ हिन्दू अपने पत्र द्वारा उन्हें ऐसा करने के लिये बाध्य करेंगे?*

 

यदि एक बार यह लागू हो गया तो देश के सभी प्रमुख मंदिरों की धन-संपत्तियों और करोड़ों अरबों रूपए के चंदे से सरकार का अधिपत्य हट कर हिन्दु-बोर्ड के हाथों में आ जायें, जिसे वे अपने धर्म के लोगों की भलाई के लिये खर्च कर सकेंगे, नाकि किसी जिहादी समुदायो को फ्री की सब्सिडी और उनके मौलवीओ की तनख्वाह पर खर्च करेंगे!

इससे समस्त हिंदू समाज एक सूत्र में बंध जायेगा और अन्य सम्प्र्दायों की तरह जाति पाती को भुलाकर स्वयं को सिर्फ़ हिन्दू कहलाना पसंद करेगा!

 

हिंदू एक सशक्त वोट बैंक होगा, उसे अपने हित के लिये किसी राजनैतिक दल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि अनेक राजनैतिक दलों कोर्ट पर जनेऊ डालें हिन्दुओं के तलवे चाटते नज़र आयेंगे…

इसे *क्रियान्वयन में लाने के लिये क्या करना है… यह जानने के लिये कृपया अपना सहयोग दीजिए ताकि आपको अगला कदम के बारे में बताया जा सके*

 

जयतु जयतु हिन्दू राष्ट्रम् 🇮🇳