दुनियां के टॉप 2 प्रतिशत विज्ञानियों की सूची में उत्तराखंड के प्रोफेसर रमोला, प्रोफेसर राकेश मैखुरी, प्रोफेसर सिमल्टी

चित्र में प्रोफेसर रमोला , प्रोफेसर राकेश मैखुरी, प्रोफेसर सिमल्टी
उत्तराखंड में काफी समय बाद अच्छा समाचार सामने आया हैं। 10 अक्टूबर को जारी सूची में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीन वैज्ञानिकों ने विश्व के  2% वैज्ञानिकों में अपना नाम दर्ज किया है। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोध समूह द्वरा जारी दुनियां के टॉप 2 प्रतिशत विज्ञानियों की प्रतिष्ठित वैश्विक सूची में गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल टिहरी के भौतिकी के सीनियर प्रोफेसर आरसी रमोला, गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर परिसर के  पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश कुमार मैखुरी, गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर परिसर के फार्मेसी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय सेमल्टी ने अपना नाम दर्ज किया है। प्रोफेसर सेमल्टी ने तीसरी बार, जबकि प्रोफेसर रमोला और प्रोफेसर मैखुरी ने दूसरी बार इस विज्ञानियों की इस प्रतिष्ठित सूची में अपना नाम दर्ज किया है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के यह तीनों वैज्ञानिक अपने-अपने क्षेत्रों में निपुण और विशेषज्ञता रखते हैं और इनका काम विश्व पटल पर उल्लेखनीय है। विज्ञान के उत्थान के लिए उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है। ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से बधाई और शुभकामनाएं