जिस काम के लिए बैंक भी हाथ खींच लेते हैं चमाेली पुलिस ने किया वो कारनामा

जिस काम के लिए बैंक भी हाथ खींच लेते हैं चमाेली पुलिस ने किया वो कारनामा।

जनपद चमोली निर्भीक पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की सहायता कर उसके ATM से बाहर जाने के बाद निकले 4000 रूपये को महिला से बरामद कर वापस लौटाये।   
निर्भीक पुलिस यूनिट में नियुक्त आरक्षी चंदन नगरकोटी को ड्यूटी के दौरान प्रशांत बिष्ट निवासी मंडल द्वारा सूचना दी कि दिनांक 12-01-18 को उसके SBI एकाउंट से 4000 रुपए निकाले गए हैं  जबकि उसके द्वारा कोई निकासी नही की गई थी, बैंक द्वारा उसे उचित जानकारी नही दी जा रही है इस पर आरक्षी द्वारा SO श्री कुंदन राम को सूचित कर पीड़ित को साथ लेकर विभिन्न बैंको की CCTV फुटेज की जांच की तो पता चला कि दि0 12/01/18 को उक्त व्यक्ति द्वारा यूनियन बैंक के ATM से निकासी की गई थी किंतु इंटरनेट कनेक्टिविटी सही से कार्य न करने के कारण पैसे पीडित के जाने के बाद निकले जो बाद में ATM के प्रयोग हेतु आई महिला को मिले, इस पर उक्त महिला से संपर्क कर वस्तु स्थिति से अवगत कर उनके बैंक खाते का तत्कालीन विवरण मांगा गया तो उक्त धनराशि का पीड़ित का होना पाया, जिस पर उक्त महिला द्वारा आज दिनांक 31-01-18 को 4000 रूपये थाना गोपेश्वर को सौंपें, जिन्हें पीड़ित को बुलाकर वापस लौटाया गया, पीडित द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया। यह कहने में अतिशयोक्ति नहीं कि जब से तृप्ति भट्ट ने चमोली पुलिस अधीक्षक का कार्य भार गृहण किया है, अपराधियों पर गृहण लग गया है। पुलिस की कार्यवाही और कार्यशैली में  तत्परता व गुणात्मक बदलाव आया है।