देवभूमि की सुरक्षा का दायित्व उत्तराखंड के लोगों पर, उत्तराखंड को अपराधियों का गढ़ ना बनने दें – योगी आदित्यनाथ

उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टिहरी पहुंचे और यहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि देवभूमि में अगर कोई ‘हिन्दू’ की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार तो नहीं ही होना चाहिए, कतई नहीं होना चाहिए। 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे डूबता जहाज बताया है. योगी ने कहा कि कांग्रेस का पूरे देश से सफाया हो गया है और जहां कुछ थोड़ा बहुत गुंजाइश बची है वह दोनों भाई-बहन (राहुल और प्रियंका) पूरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है, हम कहीं भी जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है। 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यूपी अपराध मुक्त हुआ है. उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो पड़ोसी राज्य होने के चलते वह भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि वैसे यूपी में वह अपराधियों को छोड़ते नहीं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में भाजपा की सरकार आवश्यक है

इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार पंहुचे वहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों विशेष रूप से ऋतु खंडूरी के समर्थन हेतु विशाल रैली की उन्होंने कहा कि देवभूमि की सुरक्षा का दायित्व उत्तराखंड के लोगों पर है, उत्तराखंड को अपराधियों का गढ़ ना बनने दें। उन्होंने कहा विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकता है। लेकिन अपराधियों पर नकेल कसना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। ध्यान रखना होगा कि उतर प्रदेश के अपराधी पड़ौसी राज्यों में छिपने का विकल्प रखते हैं। उत्तराखंड अपराधियों की गतिविधियों का केन्द्र ना बने इसके लिए भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखंड में होनी आवश्यक है।