चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्य नाथ, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, मनीश सिसोदिया, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने उत्तराखण्ड में धुआंधार प्रचार किया, अब शराब और प्रचार बंद अब मतदाता के हाथ में बाजी

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार शांत होगया, अब डोर टू डोर प्रचार किया जा सकेगा लेकिन लाउडस्पीकर एवं चुनावी शोर बंद हो गया। वहीं आज छः बजे के बाद से पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें 14 फरवरी को मतदात संपन्न होने तक बंद कर दी गयी।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज देश के कई बड़े नेता उत्तराखंड में आये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्य नाथ, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, मनीश सिसोदिया, अमित शाह, राजनाथ सिंह उत्तराखंड की जनता से अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार और टिहरी में जनसभाओं को संबोधित किया। गृह मंत्री अमित शाह धनोल्टी, रायपुर और सहसपुर में रैली की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्व, सल्ट और रामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कोटद्वार, यमकेश्वर और नरेंद्रनगर में सभा कर अपनी पार्टी के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की। आज Priyanka Gandhi Vadra  उत्तराखंड आई, उन्होंने खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर में उत्तराखंड वासियों को संबोधित किया।

     इस चुनाव में महंगाई, रोजगार, गरीब को सहारा कौन दे सकता है, एक स्वच्छ अच्छा प्रशासन कौन दे सकता है, विकास को गति देने का काम कौन सी पार्टी कर सकती है गैरसैंण राजधानी ठंडे बस्ते से कौन निकाल सकता है। मेडिकल सुविधा पंहुचाना गांवो को मोटर सड़कों से जोड़ना और भ्रष्टाचार पर अंकुश मुख्य बिन्दुओं में होने चाहिए थे, जो चुनाव प्रचार में भी गायब रहे  आरोप प्रत्यारोप में चुनावी सरगर्मी निकल गयी अब बाजी १४ फरवरी को जनता के हाथ में।