गोचर -फ्योलीं महोत्सव का शानदार आयोजन , हजारों महिलाओं ने की शिरकत

रिर्पोट- संदीप … गोचर 

हर वर्ष सम्पूर्ण विश्व में 08 मार्च को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है।  विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2018 का विषय (थीम) “प्रेस फॉर चेंज (Press for Progress ” है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए प्रोत्साहित करना है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोचर के ऐतहासिक मैदान में सेवा इंटरनेशनल उत्तराखण्ड द्वारा आयेाजित फयोली कौथिग का आयोजन किया गया। महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में रूद्रप्रयाग और चमोली जिले के विभिन्न ब्लाकों से हजारों की संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। कौथिग में सेवा इंटरनेशनल से जुडे कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन समूहों और प्रधानमंत्री कौशल विकास केद्रों से जुडी महिलाओं ने पांरपरिक वेषभूषा में लोक संस्कुति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कौथिग का शुभारम्भ इंडियन मेडिकल एसोसिएसन की संयेाजक डा0 रजनी सरीन ने किया। उन्होने कहा कि हमारे देश की संस्कृति आदिकाल से ही मातृ सम्मान की रही हैं । हमारा प्रयास  महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर उन्हें सशक्त बनाने की है।

मेला मैदान में आयोजित फयोली महोत्सव में पांरपरिक जागर, नंदा के जागर, सहित पाडंव नृत्य की धूम रही । फयोली महोत्सव में हुई रस्साकशी प्रतियोगिता में  सिमली मंडल की महिलाऐं प्रथम रहीं।प्रतियोगिता में पोखरी, सिमली और रूद्रप्रयाग मंडल की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी महिलाओं को आयोजकों ने सम्मानित किया । इस फयोली महोत्सव से महिलाऐं उत्साहित नजर आयीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के निदेशक निशांत अग्रवाल] पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी, सेवा इंटरनेशनल के परियोजना प्रबधंक अभिषेक कुमार ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर इंदु पंवार , पूनम जोशी] पूजा बिष्ट सहित हजारों की संख्या लोग उपस्थित थे।