धरे गये कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले चारों आरोपी, उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या करने की षड्यंत्र का प्रकरण सामने आते ही उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप मच गया है।

सितारगंज कोतवाली में केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश करने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोतवाली पुलिस को दी गई प्राथमिकी में कहा गया कि हीरा सिंह पुत्र चम्बाराम
निवासी कोटाफार्म सिसौना थाना सितारगंज जो थाना सितारगंज से पूर्व में गेहू चोरी के मामले में जेल गया था तथा उक्त व्यक्ति अवैध रूप से खनन का कार्य भी करता है। हीरा सिह गेहू चोरी वाले मामले में स्वयं को जेल भिजवाने का वेवजह कैबिनेट मन्त्री मंत्री पशु पालन डेरी, मत्त्य विभाग व प्रोटोकोल उत्तराखण्ड सरकार सौरभ बहुगुणा को दोषी मानता है व मंत्री से रंजिश रखता है। उसके द्वारा जेल में रहने के दौरान सतनाम सिह पुत्र बलविन्दर सिह निवासी सिरसाफार्म थाना बहेडी जो थाना किच्छा से अफीम के मामले मे जेल गया था, को अपनी घटना बताकर कि मंन्त्री सौरभ बहुगुणा ने मुझे जेल भिजवाया है, उनको मारना है चाहे जितना रूपया खर्चा हो जाय। तब सतनाम सिह अपने दोस्त मो0अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा का नाम लेकर कहता था कि वह बड़ा अपराधी है उसके सम्बन्ध उत्तरप्रदेश के शूटरो के साथ है वह उनसे बात कर लेगा व काम करा देगा । जब तुम बाहर निकलोगे तो हरभजन सिह तुम्हे गुड्डु से मिलवा देगा इस प्रकार हीरा सिह मंत्री की हत्या करने हेतु षडयंत्र कर रहा था। यह बात की जानकारी मंत्री के साथियो को जब मिली तो उन्होंने जानकारी जुटानी शुरू कर दी, जब से हीरा सिह जेल से छूटा तब से उस पर नजर रखते थे इस बीच जब मंत्री सितारगंज में 02 अक्टूबर को आये थे उनके विधानसभा भ्रमण के मध्य कुछ स्थानों पर उसे देखा पुलिस को दी तहरीर में मंत्री के सितारगंज प्रतिनिधि उमाशंकर ने कहा की मेरे साथी लोग जो मन्त्री के पास काम करते है वे उस पर नजर रख रहे थे। इस दौरान मुझे जानकारी हुई कि सतनाम सिह पैरोल पर आया है हीरा सिह उससे मिल रहा है तथा हीरा सिह ने सतनाम सिह व उसके दोस्त हरभजन सिह तथा एक अन्य व्यक्ति मो0 अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा जिसके उत्तर प्रदेश में अपराधियो से सम्पर्क है, के साथ मिलकर अपने षडयन्त्र को अन्तिम रूप देने की योजना बना रहे है। तत्काल उनको गिरफ्तार नही किया गया तो वह कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है व इनके साथ अन्य लोग भी षडयन्त्र में शामिल हो सकते है। अब पुलिस ने हीरा सिह, सतनाम सिह, हरभजन सिहं व मो0 अजीज उर्फ गुड्डु के खिलाफ विभिन्न धाराओं में वाद पंजीकृत कर लिया है। बता दें कि हीरा सिंह को देखकर ऐसे ही एक और शख्स की याद आ गई जी है। उस शख्स का नाम है नामधारी सिंह ।

वही नामधारी सिंह जिसका नाम शराब माफिया पॉंटी चड्ढा हत्याकांड मे भी आया था , शासन प्रशासन की सय मे माफियागिरी करने वाला और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाला नामधारी सिंह आखिर मे सरकार के गले की ही हड्डी बन गया था। ऐसे ही इस हीरा सिंह का भी इतिहास खंगालकर देख लीजिएगा इसके पीछे भी शासन-प्रशासन का ही संरक्षण देखने को मिलेगा जिसते दम पर ये आज इस मुकाम तक पहुंचा है। और दुत्साहस कर रहा है।