जनसेवा के लिये समलौंण संस्था द्वारा सुभाष गैरोला सम्मानित, जबकि पत्रकारिता के लिए सीनियर सिटिजन वैलफियर सोसाइटी द्वारा मेघा बहुगुणा सम्मानित

✍️ हरीश मैखुरी 

कर्णप्रयाग नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवम् समाज सेवी सुभाष गैरोला को अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तराखड में पर्यावरण एवम् जनसेवा के लिये अग्रणी संस्था “समलौंण” ने जनसेवा के लिये समलौंण जन सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

संस्था ने यह सम्मान जनपद पौड़ी गढ़वाल विकासखंड पाबौ के राजकीय इण्टर कॉलेज चोलू सैण में आयोजित राठ महोत्सव में मुख्य अतिथि श्री विजय मोहन चमोली और संरक्षक श्री भुवन नौटियाल जी के हाथों दिया गया 

समारोह की अध्य्क्षता राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अंशु बडोनी ने की ,संचालन संस्थापक श्री वीरेंद्र गोदियाल जी एवँ श्री गिरीश नौडियाल जी ने किया ,कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में पाबौ की ब्लॉक प्रमुखा डॉ रजनी रावत,पेड़ वाले गुरुजी श्री धन सिंह घरिया, वृक्षमित्र त्रिलोक सोनी जी के अतिरिक्त संस्था के अध्यक्ष मनोज रौथाण ,सचिव नरेंद्र सिंह नेगी जी उपस्थित थे 

 सुभाष गैरोला सीमांत जनपद चमोली में सौम्यता सेवा एवम समर्पण के लिये स्थापित चेहरा है । 

वर्ष 2013-14 के मध्य जनता के उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते और नगर पालिका परिषद् के अध्य्क्ष पद पर विराजमान रहे । इनके कार्यकाल में अद्वितीय विकास कार्य हुऐ। 

इस दौरान कर्णप्रयाग वार मेमोरियल रा0इ0का0 का सहताब्दि समारोह भी वर्ष भर देश व प्रदेश में सफलता पूर्वक आयोजित हुऐ. शाताब्दी समारोह समिति के प्रमुख स्तम्भ एवम् कोषाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण योगदान इनके द्वारा दिया गया ।

हिमालयी सचल महाकुम्भ श्री नंदा देवी राजजात 2014 में नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका क्षेत्र में पड़ने वाले यात्रा के प्रथम पड़ाव ईडा बधाणी की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था के लिये अध्यक्ष के रूप में राज्य सरकार ने सुभाष गैरोला को सम्मानित किया । कर्णप्रयाग में कर्णप्रयाग महोत्सव वैसाखी मेला के संस्थापक अध्यक्ष के होने में भी इन्हें गौरव प्राप्त है।

 कर्णप्रयाग में परिवर्तन युथ क्लब के संस्थापक मंडल में होने के नाते संस्था के माध्यम से लाइब्रेरी का संचालन, निरास्रितो को चिकित्सा सहायता, रक्तदान अभियान को निरंतर चलाने से सैकड़ो जिंदगियो को बचाने गंभीर बीमारियो में संस्थाओ व व्यक्तिगत संसाधनों से मदद पहुचाने आपदाओ में स्वयं सेवको की भूमिका निभाने कोविड काल में जरुरत मंदो की को दवा मास्क एवम् आवश्यक वस्तुवें उपलब्ध करवाने शराबबन्दी आंदोलन में, संस्थाओ के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर काउंसलिंग इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु कोचिंग एवम् रोजगार के अवसरों की उपलब्धता और कोशल विकास के क्षेत्र में योगदान वृहद् वृक्षारोपण सांस्कृतिक विकास के लिये समर्पित सुभाष गैरोला के लिये समलौंण सेवा सम्मान स्वागत किया जा रहा है ।

समारोह में संस्था के संरक्षक भुवन नौटियाल अध्यक्ष ,पाबौ ब्लॉक प्रमुखा डॉ रजनी रावत श्रीमती प्रेमलता नौटियाल ,समाजसेवी सुरेंद्र नौटियाल ,राठ माहाविद्यालय के डॉ देवकृष्ण थपलियाल ,जितेंद्र कुमार ,अमित गुसाईं ,आदि ने सुभाष गैरोला को सम्मानित कि ये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ बधाई दी ।

वहीं महिला दिवस पर देहरादून में सीनियर सिटीज़न वेलफैयर सोसाइटी द्वारा उभरती पत्रकार प्रगतिशील महिला मेघा बहुगुणा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिऐ सम्मानित किया गया।