संपन्न हुआ शपथग्रहण समारोह, गठित हुआ नयां मंत्रिमंडल, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर राज्य सरकार करेगी कार्य- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

✍️हरीश मैखुरी

शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ पहली बैठक की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह तथा उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धामी को बधाई दी।

आज रविवार को राजभवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राज्यपाल ने श्री सतपाल महाराज, डॉ हरक सिंह रावत, श्री बंशीधर भगत, श्री यशपाल आर्य, श्री बिशन सिंह चुफाल, श्री सुबोध उनियाल, श्री अरविंद पाडेय, श्री गणेश जोशी, श्री धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्य, और स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर राज्य सरकार काम करेगी। अंतिम छोर पर खङे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।
 रविवार को ही राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राज्यपाल ने श्री सतपाल महाराज, डॉ हरक सिंह रावत, श्री बंशीधर भगत, श्री यशपाल आर्य, श्री बिशन सिंह चुफाल, श्री सुबोध उनियाल, श्री अरविंद पाडेय, श्री गणेश जोशी, श्री धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्य, और स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
 धन सिंह रावत रेखा आर्य ओर यतीश्वरनन्द को पदोन्नत करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। 
धन सिंह रावत को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी दी थी जिसमे वे कामयाब हुए। इस अवसर पर विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी और संख्या में पिथौरागढ़ और कुमांऊं मंडल से उत्साहित प्रशंंसक तथा भारी संख्या विधायकों पुलिस प्रशासन व शासन के अधिकारियों सभी जनपदों से पार्टी पदाधिकारी कार्य कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों की उपस्थिति रही।

आज ही पुष्कर धामी की पहली कैबिनेट बैठक में कई संकल्प भी लिए गए हैं, जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किए जाने हेेतु कदम उठाने और राज्य में 20 000 नये सरकारी पद सृजन को लेकर बड़े निर्णय लिए गए हैं।

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि, कैबिनेट के फैसलों को लेकर कल सुबह वह विस्तार से जानकारी देंगे।

चमोली जैसे दूरस्थ जनपद से भी राजभवन में  मुख्यमंत्री व मंत्रिगणों के शपथ ग्रहण के अवसर पर। बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री रघुबीर सिंह बिष्ट, सहकारी बैंक चमोली के अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह रावत, प्रदेश संयोजक धर्म, संस्कृति व पर्यटन टीका प्रसाद मैखुरी, पूर्व राज्य मंत्री श्री रिपुदमन सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर, प्रदेश मंत्री विक्रम बर्तवाल, बलबीर घुनियाल श्री कुमेड़ी आदि रहे। 

कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के प्रशंसकों ने जयघोष का उद्घोषण भी किया।