नये साल के जश्न के लिए हमें मौका देने वाले सीमा के प्रहरी

कमल नयन सिलोड़ी  जोशीमठ 

ये वो जवान है जो 12 महीने माणा और माणा बॉर्डर पर तैनात रहते हैं भगवान बद्रीनाथ विशाल जी के कपाट बंद होने के बाद 6 महीने माणा बद्रीनाथ में हर किसी का आना जाना नही होता है इसलिए यहां 6 महीने बिल्कुल शुनशान एकदम शांत वादियों में देश की रक्षा करनी पड़ती, बद्रीनाथ में बर्फबारी के बाद अमूमन रास्ता भी पूरी तरह से बर्फबारी के कारण बन्द हो जाता है ओर 6 महीने ये लोग यही माणा में रहते हैं, गढ़वाल स्काउट और आई टी बी पी के जवान हर दम हर समय हमारी सीमा की सुरक्षा में मुस्तेद रहते हैं ,

आज 2017 जाते जाते इन जवानों को सलाम जय हिन्द जय जवान