उत्तराखंड में ग्रीष्म ऋतु में प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले फल किरमोड़ काफल और हिंसोल विटामिन मिनरल और फाईबर से भरपूर। पक्षियों के लिए भी भोजन का कार्य करता है।लेकिन भारी वन कटान, पातन अतिक्रमण छेड़छाड़ और वनाग्नि के कारण तेजी से विलुप्त हो रहे हैं ये पहाड़ी फल ✍️हरीश मैखुरी
🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻गुरुवार, २३ मई २०२४🌻
सूर्योदय: 🌄 ०५:३०, सूर्यास्त: 🌅 ०७:०५
चन्द्रोदय: 🌝 १९:११, चन्द्रास्त: 🌜❌❌❌
अयन 🌘 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🎋 ग्रीष्म
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (काल)
मास 👉 वैशाख, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 पूर्णिमा (१९:२२ से प्रतिपदा)
नक्षत्र 👉 विशाखा (०९:१५ से अनुराधा)
योग 👉 परिघ (१२:१२ से शिव)
प्रथम करण 👉 विष्टि (०७:०९ तक)
द्वितीय करण 👉 बव (१९:२२ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 वृष
चंद्र 🌟 वृश्चिक
मंगल 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मेष (उदित, पूर्व, वक्री)
गुरु 🌟 वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 वृष (अस्त, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४६ से १२:४१
अमृत काल 👉 २३:२२ से २५:०२
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०९:१५ से २९:१९
विजय मुहूर्त 👉 १४:३२ से १५:२७
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०७ से १९:२८
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०९ से २०:१०
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५३ से २४:३४
राहुकाल 👉 १३:५८ से १५:४१
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०५:१९ से ०७:०३
दुर्मुहूर्त 👉 ०९:५६ से १०:५१
होमाहुति 👉 चन्द्र
दिशाशूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 आकाश
भद्रावास 👉 स्वर्ग (०७:०९ तक)
चन्द्रवास 👉 उत्तर
शिववास 👉 श्मशान में (१९:२२ से गौरी के साथ)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग
३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत
७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर
३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग
७ – शुभ ८ – अमृत
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (दही का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
〰️〰️〰️〰️
श्री सत्यनारायण (पीपल पूर्णिमा व्रत), श्री बुद्ध एवं कूर्म अवतार जन्मोत्सव, गृह प्रवेश मुहूर्त प्रातः ०५:३७ से ०७:०९ तक, भूमि-भवन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः १०:४२ से दोपहर ०३:४५ तक आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०९:१५ तक जन्मे शिशुओ का नाम विशाखा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (तो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अनुराधा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ना, नी, नू, ने) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
वृषभ – २८:५३ से ०६:४८
मिथुन – ०६:४८ से ०९:०३
कर्क – ०९:०३ से ११:२५
सिंह – ११:२५ से १३:४४
कन्या – १३:४४ से १६:०१
तुला – १६:०१ से १८:२२
वृश्चिक – १८:२२ से २०:४२
धनु – २०:४२ से २२:४५
मकर – २२:४५ से २४:२६+
कुम्भ – २४:२६+ से २५:५२+
मीन – २५:५२+ से २७:१६+
मेष – २७:१६+ से २८:४९+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक – ०५:१९ से ०६:४८
शुभ मुहूर्त – ०६:४८ से ०९:०३
रज पञ्चक – ०९:०३ से ०९:१५
शुभ मुहूर्त – ०९:१५ से ११:२५
चोर पञ्चक – ११:२५ से १३:४४
शुभ मुहूर्त – १३:४४ से १६:०१
रोग पञ्चक – १६:०१ से १८:२२
शुभ मुहूर्त – १८:२२ से १९:२२
मृत्यु पञ्चक – १९:२२ से २०:४२
अग्नि पञ्चक – २०:४२ से २२:४५
शुभ मुहूर्त – २२:४५ से २४:२६+
रज पञ्चक – २४:२६+ से २५:५२+
शुभ मुहूर्त – २५:५२+ से २७:१६+
शुभ मुहूर्त – २७:१६+ से २८:४९+
रज पञ्चक – २८:४९+ से २९:१९+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन का अधिकांश समय भी व्यर्थ के कार्यो में पड़कर नष्ट करेंगे। दिन का आरंभ पारिवारिक कलह से होगा इससे दिन भर मानसिक रूप से अशान्ति बनी रहेगी। महिलाये आज वाणी वर्तन पर विशेष ध्यान दें किसी भी बात का अध्ययन करने के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया दें अन्यथा गलतफहमी में स्थिति गंभीर हो सकती है। व्यवसायी वर्ग आज आर्थिक कारणों से परेशान रहेंगे किसी से झगड़ा भी होने की सम्भवना है व्यवहारिक बने अन्यथा भविष्य के लाभ से हाथ धोना पड़ेगा। इधर उधर की बातों को छोड़ काम से काम रखें दिन भर की मेहनत धन लाभ के रूप में सन्ध्या के समय मिल सकती है। परिजनों के आगे आज मौन ही रहें। दवाओं पर खर्च करना पड़ेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिये कार्य व्यवसाय में नई संभावनाए जगायेगा। शारीरिक रूप से भी आज बेहतर अनुभव करेंगे कार्यो के प्रति गंभीरता दिखाएंगे लेकिन महिलाये आज अन्य दिन की अपेक्षा अधिक आलस्य में रहेंगी घर के कार्य भी अस्त-व्यस्त रहेंगे। व्यवसायी वर्ग को मध्यान तक ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा इसका फल संध्या बाद ही मिल सकेगा। नए कार्यो में निसंकोच होकर निवेश कर सकते है। नौकरी करने वाले लोग भी आज संध्या के समय मेहनत का उचित फल मिलने से पिछले दिनों की अपेक्षा बेहतर अनुभव करेंगे। धन लाभ मध्यान पश्चात हो हो सकेगा। पारिवारिक वातावरण आज स्थिर रहेगा। परिजनों को छोटी-मोटी गलती को अनदेखा करें।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन मिला जुला फल देगा आज आपको दिन भर किसी न किसी कारण से मानसिक दबाव से गुजरना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय में उतार चढ़ाव लगा रहेगा धन प्राप्ति के लिये आज कुछ नापसंद कार्य भी करना पड़ेगा। मध्यान तक कार्यो को लेकर उदासीन बने रहेंगे सहायता मांगने पर भी नही मिलेगी। इसके बाद ही स्थिति में सुधार आने लगेगा। नौकरी वालो को आज अधिकांश कार्यो में निराश होना पड़ेगा अधिकारी वर्ग आपकी क्षमता को कम आंकेंगे। मित्र रिश्तेदारों से मनमुटाव हो सकता है। परिजन किसी अन्य की गलती का जिम्मेदार आपको ठहराएंगे। संध्या बाद परिस्थितियां एक दम उलट होने से राहत अनुभव करेंगे। सेहत सामान्य रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन भी आपके लिये अनुकूल बना रहेगा दिन के आरंभ से ही शुभ संयोग बनेंगे आज आपके साथ अधिकांश घटनायें आकस्मिक घटेंगी। कार्य व्यवसाय में भी आज आकस्मिक काम आएगा तैयारी ना होने के कारण कुछ समय के लिये असहज रहेंगे लेकिन शीघ्र ही स्थिति को संभाल भी लेंगे। धन लाभ के साथ ही व्यवसाय में वृद्धि भी होगी लेकिन किसी की सहायता की आवश्यकता भी पड़ेगी। सहकर्मियों का व्यवहार मध्यान तक ठीक ठाक बना रहेगा इसके बाद किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। आवश्यक कार्य मध्यान रहते कर ले इसके बाद कुछ ना कुछ विघ्न आते रहने से अधूरे रह सकते है। सेहत भी दिन भर ठीक रहेगी संध्या बाद आकस्मिक शारीरिक कष्ट होगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन भी आपको सावधानी से बिताने की सलाह है। किसी भी कार्य मे जोर-जबरदस्ती ना करें अन्यथा हाथ लगी पूंजी भी नष्ट हो सकती है। गृहणियां भी प्रत्येक कार्य देखभाल कर ही करें जल्दबाजी में बड़ा नुकसान होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर किसी पुराने वैर के कारण लाभ आये सौदे हाथ से निकल सकते है। व्यवसायिक यात्रा में आज केवल आश्वासन से की कम चलाना पड़ेगा फिर भी प्रयासरत रहें संध्या से स्थिति आपके पक्ष में बनेगी। लेदेकर थोड़ा बहुत आर्थिक लाभ हो जाएगा लेकिन खर्च सोच समझ कर ही करें अन्यथा उधार लेने की नौबत आ सकती है। पारिवारिक में आज वैर विरोध की भावना अधिक रहेगी। सेहत अचानक बिगड़ सकती है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपको अवश्य धन लाभ कराएगा लेकिन आज आप फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखने में असफल रहेंगे पारिवारिक प्रसन्नता के लिए आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे धन लाभ समय पर होने से ज्यादा अखरेगा नही। काम-धंधे में आशानुकूल वृद्धि होगी फिर भी आज ज्यादा विस्तार ना करें संध्या बाद से कारोबारी मंदी आ सकती है निवेश भी देखभाल कर ही करें धन फंसने की सम्भवना है। सहकर्मी किसी बात को लेकर असंतोष जताएंगे फिर भी दिनचार्य सुचारू रूप से चलती रहेगी। संध्या बाद दिन भर के कार्य कलापो के आंकलन से संतोष में रहेंगे। बाहर घूमने पर्यटन आदि की योजना अंत समय मे टालने से परिजन नाराज होंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका स्वभाव संतोषी रहेगा लेकिन मित्र परिजनों के उकसावे में आकर बेमन से कार्य करेंगे इसका परिणाम आरम्भ में निराशाजनक रहेगा बाद में कुछ न अंकुश शुभ ही होगा। व्यवसायियों को मध्यान बाद प्रसन्नता दायक समाचार मिलेंगे धन लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी। सामाजिक क्षेत्र पर आज किसी उच्च पदस्थ अधिकारी से मेल जोल होगा इसका परिणाम निकट भविष्य में अवश्य मिलेगा। संध्या बाद धन लाभ होने से आवश्यक कार्य पूर्ण कर सकेंगे। महिलाओ की मनोकामना पूर्ण होने में आज भी अड़चन आएंगी फिर भी परिस्थितियों को देखते हुए परेशान नही होंगी। लेकिन संताने अवश्य ही किसी जिद के कारण माहौल खराब कर सकती है। धार्मिक यात्रा के प्रसंग बनेंगे।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी परन्तु आज आप अन्य लोगो को स्वयं की अपेक्षा नगण्य मानेंगे जिससे घर के साथ ही कार्य क्षेत्र पर भी लोग आपसे केवल मतलब का व्यवहार रखेंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन भी समृद्धिकारक बना रहेगा व्यवहार कुशलता बनाये रखें पूर्ण लाभ के अधिकारी बनेंगे। मेहनत का फल किसी भी रूप में अवश्य मिलेगा। नौकरी वाले जातक आज विजातीय आकर्षण में फंसे रहने के कारण कार्य पर ज्यादा ध्यान नही दे सकेंगे। पारिवारिक वातावरण में आज भी आनंद छाया रहेगा लेकीन स्त्री को छोड़ अन्य सभी से स्वार्थ के व्यवहार रहेंगे। सेहत में थोड़ी बहुत तकलीफ होगी। बुजुर्गो का आशीर्वाद मिलेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप प्रत्येक कार्य मे अधिक सतर्कता बरते आपकी अविवेकी मानसिकता भविष्य में परेशानी में डाल सकती है। दिन में ज्यादातर समय काम कम होने से आलस्य प्रमाद फैलाएंगे मध्यान के समय थोड़ा बहुत काम मिलने से व्यस्त रहेंगे आज महत्त्वपूर्ण कार्य एवं व्यवसाय में आर्थिक फैसले जानकारों से सलाह के बाद ही ले संध्या बाद हानि हो सकती है। धन लाभ निश्चित ना होकर आकस्मिक होगा महिलाये खर्च करने से बचे निकट भविष्य में आर्थिक उलझनों का सामना करना पड़ेगा। विरोधियों के प्रति लचीला व्यवहार भी कुछ ना कुछ हानि कराएगा। गृहस्थ में दिन भर शांति रहेगी लेकिन संध्या बाद शोक का वातावरण बनेगा। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिये विशेष लाभदायक बन रहा है इसका फायदा उठाये वैसे तो आज आप व्यवहारिक ही रहेंगे परन्तु अपने स्वार्थ के लिये कुछ अनैतिक कार्य भी कर सकते है जिससे बाद में धन व मान हानि हो सकती है। कार्य व्यवसाय में पुराने सौदों से लाभ होगा नए अनुबंद भी मिल सकते है दुविधा में ना पढ़ें संध्या से पहले सभी आर्थिक कार्य पूर्ण करने का प्रयास करें इसके बाद परेशानी होगी। नौकरी वाले लोग भी आज अतिरिक्त आय बनाने में सफल होंगे। बेरोजगारों को नई कार्य नियुक्ति मिल सकती है। आज आपसे ईर्ष्या करने वाले भी अधिक रहेंगे इनको अनदेखा करें। पारिवारिक वातावरण में संध्या पश्चात किसी परिजन के उद्दंड व्यवहार से अशांति फैलेगी। थकान बनेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आप दिन के आरंभ में प्रत्येक कार्य को उत्साह से करेंगे व्यस्तता भी आज अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही रहेगी परन्तु आज आपकी मानसिकता कार्यो में शीघ्र परिणाम पाने की रहेगी मेहनत का आशाजनक परिणाम इंतजार के बाद ही पर मिलेगा जरूर। आपको स्वयं के कार्य के साथ ही किसी अन्य का कार्य भी करना पड़ेगा इसमे तालमेल बैठाने में परेशानी आएगी बाद में मान बड़ाई मिलने से प्रसन्न रहेंगे। अधूरे सरकारी कार्य किसी कमी के कारण आज भी लटके रहेंगे हिम्मत ना हारें आज नही तो कल सफलता मिल ही जाएगी। अधिकारियो से जिद बहस करने से बचे। परिजनों का सहयोग कार्य क्षेत्र पर भी मिलेगा। संध्या बाद स्वास्थ्य शिथिल रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका स्वभाव मिलनसार रहेगा कैसी भी परिस्थिति मिले हंस कर निकाल देंगे लेकिन आपके मन मे कुछ अलग ही तिकड़म लगी रहेगी मन का भेद ना देने पर परिजनों से मामूली विवाद भी हो सकता है फिर भी आज आपकी किसी की भी परवाह किये बिना अपनी मस्ती में मस्त रहेंगे। दिन में कुछ समय के लिये आर्थिक कमी अनुभव होगी पर खर्च पर नियंत्रण रहने से ज्यादा खलेगी नही। सामाजिक कार्यो में कम रुचि लेंगे धार्मिक कार्यो में पूरा समय देंगे दान पुण्य करने के अवसर मिलेंगे। घर मे परिचितों के आवागमन से चहल-पहल रहेगी। संध्या के आस-पास आकस्मिक खर्च आएंगे। परिजन आपसे अकारण ही नाराज हो सकते है। शारीरिक कमजोरी अनुभव होगी।
*🚩 जय श्रीमन् नारायण जी की सरकार 🚩*
*अबकी बार 400 पार,*
*फिर एक बार मोदी सरकार…*
*क्यों जरुरी हैं…*❓
● लोक सभा में कुल सदस्य : 543
● राज्य सभा में कुल सदस्य : 238
● 2/3 मैजोरिटी बनती है 521 पर
● राज्य सभा में NDA के सदस्य हैं 117
● 521-117 = 404
इसलिए इस बार 407 सीट दीजिये…
*देशहित में ये व्यवस्था परिवर्तन होना अति आवश्यक है…*👇
● वक़्फ़ बोर्ड ख़त्म करने के लिए लोकसभा में 407 सीट चाहिये (ये कश्मीर के धारा 370 से भी ज्यादा ख़तरनाक है)
● लोकसभा में मोदी के पास 407 सीट होंगी तो NRC लागू कर के 10 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाया जायेगा
● मोदी के पास लोकसभा में 407 सीटें होंगी तो माइनॉरिटी कमीशन ख़त्म होगा
● मोदी के पास लोकसभा में 407 सीटें होंगी तो पूजा स्थल क़ानून ख़त्म होगा
(हिन्दुओ के हज़ारों मन्दिर वापस मिलेंगे, जिसे मस्जिद बना दिया गया था)
● मोदी के पास लोकसभा में 407 सीटें होंगी तो आतंकवाद की फैक्ट्री मदरसा को बैन कर के समान शिक्षा क़ानून बनेगा
● मोदी के पास लोकसभा में 407 सीटें होंगी तो अल्पसंख्यक मंत्रालय की जगह गरीब कल्याण मंत्रालय होगा
● मोदी के पास लोकसभा में 407 सीटें होंगी तो देश विरोधी सभी कानून ख़त्म होंगे और गुलामी के सभी निशान मिटाएंगे
● मोदी के पास लोकसभा में 407 सीटें होंगी तो समान नागरिक क़ानून लागू होगा
● मोदी के पास लोकसभा में 407 सीटें होंगी तो पत्थर बाज़ों और दंगाइयों की 100% संपत्ति जप्त करने का कानून बनाएंगे
● मोदी के पास लोकसभा में 407 सीटें होंगी तो भारत को दुनियाँ की तीसरी बड़ी शक्ति बनाने के लिए IT मैनुक्चरिंग, AI एंग्रीकल्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश को 100% बढ़ाएंगे
संकल्प आज हम लेते हैं,
जन-जन को जगाएंगे…
सौगंध मुझे इस मिट्टी की,
हम भारत भव्य बनाएंगे…
*नए भारत का वैश्विक संकल्प…*
*सनातन वैदिक धर्म…विश्व धर्म*
*अखंड हिंदु राष्ट्र भारत…विश्व गुरु भारत*
*धर्मो रक्षति रक्षितः…*🚩
आप Google से सत्यापित कर सकते हैं, जाति और पंथ से परे सोचें, विकास के लिए वोट करें !!
2014 मेडिकल कॉलेज – 387
2024 मेडिकल कॉलेज – 660
2014 एम्स की संख्या – 7
2024 एम्स की संख्या- 22
2014 जीडीपी – 1.8 ट्रिलियन
2024 जीडीपी – 3.7 ट्रिलियन
2014 निर्यात – 200 बिलियन
2024 निर्यात – 759 बिलियन
2014 मेट्रो सिटी – 5
2024 मेट्रो सिटी – 20
2014 हवाई अड्डे – 74
2024 हवाई अड्डा – 152
2014 ग्रामीण विद्युतीकरण प्रवेश – 40%
2024 ग्रामीण विद्युतीकरण कवरेज – 95%
2014 एक्सप्रेसवे की लंबाई – 680 किमी
2024 एक्सप्रेसवे की लंबाई – 4067 किमी
2014 सड़क गुणवत्ता – 80वीं रैंक
2024 सड़क गुणवत्ता- 42वीं रैंक
2014 कुल यूनिकॉर्न – 1
2024 कुल यूनिकॉर्न – 114
2014 1GB डेटा – 200 रुपये
2024 1GB डेटा- 15 रुपये
2014 रेल की लंबाई – 22048 किलोमीटर
2024 रेल की लंबाई – 55198 किमी
2014 इंटरनेट कनेक्शन – 25%
2024 इंटरनेट कनेक्शन – 93%
2014 एमबीबीएस सीटें – 51,348
2024 एमबीबीएस सीटें – 101,148
2014 पीजी मेडिकल सीटें – 31,152
2024 पीजी मेडिकल सीटें – 65,335
अधिक सामान:
80 करोड़ के लिए गरीब कल्याण राशन,
सभी के लिए जल जीवन, साफ पानी, जन औषधि पीएम आवास योजना…
कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं,
विदेशी धरती पर भारत के दुश्मन मारे गए…
यूपीआई पेमेंट,
वंदे भारत आदि.
दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति
विश्व का सबसे लम्बा रेलवे स्टेशन
एशिया की सबसे बड़ी हेलीकाप्टर निर्माण इकाई…
विश्व की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेल सुरंग
अयोध्या में राम मंदिर और धारा 370 को हटाना हमारे लिए सिर्फ बोनस है।
पेट्रोल की कीमत दिल्ली:
2004 रु. 32
2014 रु. 74
2023 रु. 94.
मतलब नरेंद्र मोदी के समय में महंगाई बेहतर तरीके से नियंत्रण में थी 🙏
*छोटा शकील का खेल खत्म! मुंबई में चलाता था ट्रैवल एजेंसी, ऐसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का राइट हैंड*
*Chhota Shakeel Dawood Ibrahim : भारत के दुश्मन नंबर वन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास माने जाने वाले छोटा शकील की मौत की खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटा शकील पाकिस्तान के कराची में मृत पाया गया है। बताया जा रहा है कि दाऊद के खासमखास शकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। हालांकि, उसकी मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।*
*शकील शेख उर्फ छोटा शकील मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का प्रमुख सहयोगी है। शकील को दाऊद के सबसे भरोसेमंद सिपहसालार के रूप में जाना जाता है। वह पिछले तीन-चार दशकों से गिरोह की गतिविधियों को संभालने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।*
*पाकिस्तान में बदला ठिकाना!*
*सुरक्षा एजेंसियों कामानना है कि छोटा शकील भी दाऊद की तरह ही पाकिस्तान के कराची में छिपा बैठा है। उसने कराची के क्लिफ्टन (Clifton) इलाके में अपना ठिकाना बनाया था। लेकिन कुछ रिपोर्टों का कहना है कि अब वह क्लिफ्टन से कहीं दूसरी जगह चले गया है।*
*कई बार छोटा शकील के दाऊद से अलग होने की खबरें भी आईं, लेकिन खुद शकील ने इससे इनकार किया। इससे पहले दाऊद की भी निधन की खबर आई थी। एक बार शकील ने खुद अपने बॉस की मौत की खबर को खारिज कर दिया था। दाऊद 1993 मुंबई बम धमाके का मास्टरमाइंड है।*
*मुंबई से अंडरवर्ल्ड तक का जीवन*
*छोटा शकील कभी दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा (Nagpada) में ट्रैवल* *एजेंसी चलाता था। 1980 के दशक की शुरुआत में शकील दाऊद के साथ जुड़ा और समय के साथ अंडरवर्ल्ड की दुनिया में बड़ा नाम बन गया।*
*दिसंबर 1988 में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत छोटा शकील को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे वह बड़े संकट में पड़ गया। लगभग चार महीने जेल में बिताने के बाद उसे जमानत मिली। जिसके बाद वह चुपचाप भारत से भाग गया और दाऊद की गैंग से जुड़ गया। उसने भारत से जाने के बाद दुबई में अपना ठिकाना बनाया था।*
*कहा जाता है कि उसने कभी दाऊद को शिकायत का मौका नहीं दिया। जिस वजह से उसने दाऊद का विश्वास तेजी से हासिल किया। छोटा शकील उन मुट्ठी भर लोगों में से एक था, जिस पर डॉन आंख बंद करके भरोसा करता था। बहुत कम समय में वह दाऊद का सबसे बड़ा राजदार बन गया।*
*उसने दाऊद के साथ मिलकर भारत के सबसे बड़े आतंकी हमले मार्च 1993 का मुंबई सीरियल ब्लास्ट की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। इस सीरियल बम धमाके में 250 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद भारत और वैश्विक दबाव के चलते उसने अपना ठिकाना पाकिस्तान में बनाया।।।*(साभार)