जगमग कशी🕉 श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻रविवार, २६ मई २०२४🌻
सूर्योदय: 🌄 ०५:२९, सूर्यास्त: 🌅 ०७:०६
चन्द्रोदय: 🌝 २२:१३, चन्द्रास्त: 🌜०७:१३
अयन 🌘 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🎋 ग्रीष्म
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
मास 👉 ज्येष्ठ, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 तृतीया (१८:०६ से चतुर्थी)
नक्षत्र 👉 मूल (१०:३६ से पूर्वाषाढ)
योग 👉 साध्य (०८:३१ से शुभ)
प्रथम करण 👉 वणिज (०६:३५ तक)
द्वितीय करण 👉 विष्टि (१८:०६ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 वृष
चंद्र 🌟 धनु
मंगल 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मेष (उदित, पूर्व, वक्री)
गुरु 🌟 वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 वृष (अस्त, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४६ से १२:४२
सर्वार्थसिद्धि योग ०५:१८ से १०:३६
विजय मुहूर्त 👉 १४:३३ से १५:२८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०९ से १९:२९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१० से २०:११
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५४ से २४:३४
राहुकाल 👉 १७:२६ से १९:१०
राहुवास 👉 उत्तर
गुलिक काल 👉 १५:४२ से १७:२६
यमगण्ड 👉 १२:१४ से १३:५८
दुर्मुहूर्त 👉 १७:१९ से १८:१५
होमाहुति 👉 मंगल
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी (१८:०६ तक)
भद्रावास 👉पाताल (०६:३५ से १८:०६)
चन्द्रवास 👉 पूर्व
शिववास 👉 क्रीड़ा में (१८:०६ से कैलाश पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
एकदन्त संकष्ट चतुर्थी व्रत, माँ आनन्दमयी जयन्ती, विधा एवं अक्षर आरम्भ मुहूर्त ०७:१७ से दोपहर १२:२३ तक आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १०:३५ तक जन्मे शिशुओ का नाम मूल नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भू, धा, फा, ढा) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
वृषभ – २८:४२ से ०६:३६
मिथुन – ०६:३६ से ०८:५१
कर्क – ०८:५१ से ११:१३
सिंह – ११:१३ से १३:३२
कन्या – १३:३२ से १५:५०
तुला – १५:५० से १८:११
वृश्चिक – १८:११ से २०:३०
धनु – २०:३० से २२:३४
मकर – २२:३४ से २४:१५+
कुम्भ – २४:१५+ से २५:४०+
मीन – २५:४०+ से २७:०४+
मेष – २७:०४+ से २८:३८+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
रज पञ्चक – ०५:१८ से ०६:३६
शुभ मुहूर्त – ०६:३६ से ०८:५१
चोर पञ्चक – ०८:५१ से १०:३६
शुभ मुहूर्त – १०:३६ से ११:१३
रोग पञ्चक – ११:१३ से १३:३२
शुभ मुहूर्त – १३:३२ से १५:५०
मृत्यु पञ्चक – १५:५० से १८:०६
अग्नि पञ्चक – १८:०६ से १८:११
शुभ मुहूर्त – १८:११ से २०:३०
रज पञ्चक – २०:३० से २२:३४
शुभ मुहूर्त – २२:३४ से २४:१५+
चोर पञ्चक – २४:१५+ से २५:४०+
शुभ मुहूर्त – २५:४०+ से २७:०४+
शुभ मुहूर्त – २७:०४+ से २८:३८+
चोर पञ्चक – २८:३८+ से २९:१७+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप कार्यो की भरमार का सामना करना पड़ेगा लेकिन निर्णय लेने की क्षमता में कमी रहने के कारण भ्रमित हो सकते है। आप मेहनत तो भरपूर करेंगे लेकिन आपका काम वाज सामने वकले की मुश्किल ही पसंद आएगा। परिश्रम का उचित फल नहीं मिलेगा दोपहर तक कार्यो में व्यवधान भी आने से निराश रहेंगे परन्तु संध्या के समय किसी परिचित के सहयोग से लाभ होने से खर्च निकल जाएंगे। सरकारी कार्य आज निरस्त करन बेहतर रहेगा। परिवार के प्रति अधिक भावनात्मक बनेंगे। आध्यात्म में रूचि होने पर भी समय नहीं दे पाएंगे। व्यसनों से दूर रहें। स्वास्थ्य में अचानक परिवर्तन आने से कुछ समय के लिये परेशानी हो सकती है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा दोपहर तक जिस भी कार्य को करेंगे उसमे असमंजस की स्थिति रहेगी। लेकिन दोपर के बाद किसी अनुबंध के पूर्ण होने या अन्य किसी मार्ग से धन लाभ होने पर आर्थिक दृष्टिकोण से संतुष्टि रहेगी। कार्य क्षेत्र पर कुछ समय दिन के आरंभ एवं बाकी संध्या के समय बिक्री बढने से धन की आमद बनेगी। व्यक्तित्व का विकास होने से सामाजिक छवि भी बेहतर बनेगी। परन्तु पारिवारिक समस्याओं के कारण मन अशांत रहेगा। घर में किसी विवाद के बढ़ने की सम्भवना है। मौन दर्शक बनकर रहने में ही भलाई है। ठंडे मौसम के कारण सेहत में थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
रोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा लेकिन आज उधारी वाले व्यवहारो पर नियन्त्रण रखने की भी आवश्यकता है अन्यथा धन लम्बे समय तक अटक सकता है उधारी चुकाने के लिये दिन उत्तम है। आज भी धन की आमद आवश्यकता के समय होने से ज्यादा परेशान नही होना पड़ेगा। बेरोजगार व्यक्तियों को आज प्रयास करने पर रोजगार मिलने की सम्भावना बनेगी। आज आपसे बहस में कोई नहीं जीत पायेगा लेकिन बड़बोलेपन के कारण महिलाओं के सम्मान में कमी होगी। दोपहर के बाद में कार्य भार बढ़ने से कमर अथवा अन्य अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी। पारिवारिक वातावरण मिला जुला रहेगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता अधिक रहेगी फिर भी हाथ में लिए अनुबंध समय पर पूर्ण नहीं करने के कारण आलोचना हो सकती है आपका व्यवहार आज अटपटा सा रहेगा किसी को भी सीधा जवाब ना देकर उल्टी सीधी बाते करना स्वयं के लिये परेशानी खड़ी करेगा जिसके कारण कार्य क्षेत्र पर अधिकांश कार्य अपने ही बलबूते करना पड़ेगा। सहकारी कार्य लेट-लतीफी के कारण अधूरे रहेंगे। नयी योजनाओं को हाथ में लेने से पहले हानि-लाभ की समीक्षा करलें। संध्या से पहले आर्थिक विषयो में सफलता मिलेगी लेकिन आवश्यकता अनुसार ही। यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी। सेहत आज ठीक ठाक रहेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज दिन का पहला भाग आपकी आशाओं के विपरीत रहने वाला है। कार्य क्षेत्र पर भाग्य का साथ कम मिलेगा। आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहने से धन की कमी अनुभव होगी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर कीसी से कर्ज लेने की नौबत भी आ सकती है। किसी ना किसी कारण से आज मानसिक रूप से परेशान ही रहेंगे। आस-पडोसी एवं घर के छोटे सदस्यो की गलतियों को आज नजरअंदाज करें अन्यथा छोटी बात बड़ा विवाद खड़ा कर देगी। परिजनों की सहानुभूति मानसिक कमजोरी दूर करेगी। धार्मिक गतिविधियों में भी फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें। अल्प धन लाभ से ही काम चलाना पड़ेगा। मौज शौक एवं अनावश्यक खर्चो पर आज नियंत्रण आवश्यक है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन ग्रह स्थिति में थोड़ा बदलाव आने से आपको घरेलु मामलो में विशेष सावधानी बरतने की आयवश्यक रहेगी। रूठने-मनाने में दिन का कुछ भाग व्यर्थ हो सकता है। बुजुर्ग वर्ग भी आज आपकी विचारधारा के विपरीत सोच रखेंगे जिससे तालमेल बैठाने में मुश्किल होगी। कार्य क्षेत्र पर आज मन भटकने का अन्य व्यक्ति फायदा उठा सकता है। धन लाभ के लिये दोपहर तक इंतजार करना पड़ेगा होगा भी तो असमय और आवश्यकता से कम फिर भी आज किसी के आगे समर्पण ना करें थोड़ा धैर्य रख अच्छे समय की प्रतीक्षा करें। सेहत में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आंशिक शुभ फलदायक रहेगा। पुरानी गलतियों या किसी से किये गलत व्यवहार की के कारण आज मन में ग्लानि रहेगी। सेहत भी आज कुछ विपरीत रहने से मन की बहुप्रतीक्षित इच्छा अधूरी रह सकती है परन्तु आर्थिक दृष्टिकोण से दिन लाभदायक रहेगा। थोड़े परिश्रम से आशा से अधिक मुनाफा कमा सकते है इसके लिए दृढ़निश्चय की आवश्यकता रहेगी। आज जोखिम वाले कार्य जैसे कि शेयर सट्टे आदि में निवेश शीघ्र लाभ देगा। पैतृक संपत्ति के कार्य अधूरे रह सकते है। घरेलू वातावरण में स्वार्थ देखने को मिलेगा परिजन जरूरत के समय ही मीठा व्यवहार करेंगे। ठंड से बचें।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमे अपना पूर्ण अनुभव और निष्ठा लगाएंगे लेकिन भाग्य का साथ अन्य दिनों की अपेक्षा कम रहने के कारण दिन से उचित लाभ नहि मिल पायेगा। आज किसी अनुबंध के आगे बढ़ने से धन लाभ की कामना अधूरी रह सकती है। व्यवसाय के ऊपर अधिक ध्यान देने के बाद भी कार्य विलम्ब से पूर्ण होंगे लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु धनागम के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। अधिकारी वर्ग भी गर्म हो सकते है। स्टेशनरी अथवा प्रिंटिंग के कार्य से जुड़े जातको को आकस्मिक नए अनुबंध मिल सकते है। परिवार के लिए आप कुछ नया करेंगे। सेहत लगभग सामान्य रहेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन से आपको काफी आशाये रहेंगा लेकिन दिनचर्या आज प्रातः काल से ही बिगड़नी आरम्भ होगी और संध्या तक अस्तव्यस्त रहने से जरूरी कामना अधूरी रह सकती है। दिन में किसी न किसी से छोटी-मोटी झड़प होने की सम्भवना है पर आज कार्य क्षेत्र पर किसी से ना उलझे पद एवं प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है। दोपहर बाद तक सांसारिक गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण स्वयं की अनदेखी करनी पड़ेगी परन्तु इसके बदले धन लाभ होने से संतोष रहेगा। धर्म-कर्म में अधिक रुचि रहेगी धार्मिक कार्यक्रमो में उपस्थिति देंगे। घर के बुजुर्गो से नए अनुभव मिलेंगे। पत्नी संतान का सुख मिलेगा। स्वास्थ्य में संध्या के आसपास कमी अनुभव करेंगे।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आप अधिक लापरवाह रहने के कारण हानि उठा सकते है। प्रातः काल से ही मन मे यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी इसके अंत समय पर टलने की भी संभावना है। आज एक समय मे दिमक़ग दो जगह भटकेगा कार्य क्षेत्र पर भी अधिक ध्यान ना देने के कारण अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरों के ऊपर ज्यादा विश्वास भी हानि का कारण बन सकता है। कार्य क्षेत्र पर चोरी जैसी गतिविधि अथवा आप पर आरोप लगाए जा सकते है सावधान रहे। वाणी में कठोरता रहने से घर में कलह होने की सम्भवना है। आर्थिक लेन-देन लिख कर ही करें। छाती गले अथवक कमर में दर्द या अन्य समस्या जन्म लेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज दिन के पूर्वार्ध में आपको परिश्रम के अनुसार फल ना मिलने से मानसिक पीड़ा हो सकती है। दिमाग में नए-नए विचार जरूर आएंगे लेकिन कुछ तो आर्थिक कमी और कुछ निर्णय लेने में चूक अवश्य होगी मार्गदर्शन की भी कमी नही रहेगी जिस वजह से किसी ठोस निर्णय लेने में परेशानी होगी। नई वस्तुओ की खरीददारी अथवा नये कार्य में निवेश आज ना करें। मध्याह्न के बाद स्थिति बेहतर होने लगेगी। धन की आमद होने से वित्तीय आयोजन कर पाएंगे। परिवार में किसी के बीमार होने से धन का व्यय भी रहेगा परन्तु शांति भी रहेगी। छोटी यात्रा से आशाजनक लाभ हो सकता है। व्यर्थ की यात्रा से बचें। सेहत ठीक रहेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपकी रुकी हुई कामना पूर्ति होने की संभावना है इसके लिये स्वाभाव में नम्रता रखनी भी जरूरी है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त आय होगी। उधारी वापस मिलने या कई दिनों से अटके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन के स्त्रोत्र बढ़ेंगे। लेकिन आज आवश्यकता के समय सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय ना दे पाने से लोगो से दूरी बन सकती है। संध्या का समय पूर्वनियोजित रहेगा पर्यटन पार्टी की योजना बनाई जाएगी। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। सन्तानो के ऊपर खर्च करना पड़ेगा। पेट कमर या गले संबंधित समस्या हो सकती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏
पूजा गुरुअरदास,शबद कीर्तन एंव गुरुवाणी व पूर्ण पुलिस सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोले गये श्री सिख धर्म की आस्था के प्रमुख केन्द्र हेमकुण्ड साहिब जी के कपाट
आज दिनांक 25/05/2024 को सिक्खों के पवित्र तीर्थस्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है वहीं आज से श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा प्रारंभ हो गई है। शुक्रवार को गोविन्दघाट गुरुद्वारे से पंच प्यारों की अगुवाई में सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था कडी पुलिस सुरक्षा एवं बैंड बाजों की धुन औऱ पवित्र निशान के साथ श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ था और जत्थे ने रात्रि विश्राम घांघरिया गुरुद्वारे में किया। आज प्रात: यह जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ। “ बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों के साथ आज प्रात 9:30 बजे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट व हिंदुओं की आस्था के प्रतीक लोकपाल(लक्ष्मण मंदिर) के कपाट विधि विधान के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये ग आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। हेमकुंड साहिब की यात्रा मई-जून में प्रारम्भ होकर अक्टूबर तक चलती है। इस यात्रा में आने वाले सभी यात्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरह से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और ये सभी के लिए अनिवार्य होगा।
हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिदिन 3,500 श्रद्धालुओं को ही हेमकुंड भेजने की सीमा निर्धारित की गयी है।
*टर्निंग इंडिया*
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सुझाव दिया कि देश के विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बीच उसी तरह का तालमेल और एकजुटता होनी चाहिए जैसे कि तीनों सेनाओं के लिए मौजूदा योजना के तहत चल रहा है.
लगभग 10 लाख की संख्या वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एनडीआरएफ और एनएसजी के अलावा बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी शामिल हैं और उन्हें भीतरी इलाकों और सीमाओं पर विभिन्न आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों को पूरा करने के लिए तैनात किया गया है.
बॉर्डर पूरी तरह से सुरक्षित हों, इसके लिए उन्होंने सभी केंद्रीय पुलिस संगठनों को एक साथ जोड़ने का विचार करना चाहिए,इससे केंद्रीय बलों का बेहतर संचालन, सुनिश्चित हो सकेगा। अखंडता को अधिक मजबूती मिलेगी। राज्यों की पुलिस को भी बॉर्डर गार्ड फोर्स के साथ लगाया जा सकता है।
*बीजेपी-एनडीए पर चीन का बड़ा सर्वे: मोदी को 430 सीटें…चीन का यह सर्वे विपक्ष के होश उड़ा देगा*
https://www.rasra.in/world/china-big-survey-on-bjp-nda-blow-the-opposition-senses/
*यह चुनाव ऐसे प्रधानमंत्री को चुनने का है जो दुनिया को भारत की ताकत से अवगत करा सके।*
*पीएम मोदी 430 सीटें हासिल करने के लिए स्विंग वोटरों को लुभा रहे हैं*
*ग्लोबल टाइम्स की भविष्यवाणी: राज्यों में एनडीए/बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी?*
【01】उत्तर प्रदेश: 80 सीटें
【02】महाराष्ट्र: 43 सीटें
【03】बिहार: 40 सीटें
【04】आंध्र प्रदेश: 20 सीटें
【05】पश्चिम बंगाल: 27 सीटें
【06】तमिलनाडु: 05 सीटें
【07】मध्य प्रदेश: 29 सीटें
【08】कर्नाटक: 25 सीटें
【09】गुजरात: 26 सीटें
【10】राजस्थान: 24 सीटें
【11】ओडिशा: 15 सीटें
【12】केरल: 2 सीटें
【13】तेलंगाना: 12 सीटें
【14】असम: 13 सीटें
【15】झारखंड: 13 सीटें
【16】पंजाब: 3 सीटें
【17】छत्तीसगढ़: 10 सीटें
【18】हरियाणा: 9 सीटें
【19】दिल्ली: 7 सीटें
【20】जम्मू और कश्मीर कश्मीर: 3 सीटें
【21】उत्तराखंड: 5 सीटें
【22】हिमाचल प्रदेश: 4 सीटें
【23】अरुणाचल प्रदेश: 2 सीटें
【24】गोवा: 2 सीटें
【25】त्रिपुरा: 2 सीटें
【26】मणिपुर: 2 सीटें
【27】मेघालय: 2 सीटें
【28】अंडमान और निकोबार द्वीप: 1 सीटें
【29】चंडीगढ़: 1 सीटें
【30】लद्दाख: 1 सीटें
【31】दादरा और नगर हवेली: 2 सीटें
【32】नागालैंड: 1 सीटें
【33】पुडुचेरी: 1 सीटें
【34】मिजोरम: 1 सीटें
【35】लक्षद्वीप: 0 सीटें
【36】सिक्किम: 1 सीटें
*चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने नारा दिया था- अबकी बार, चार सौ सीटें। इसके बाद नुक्कड़ सभाओं से लेकर जनसभाओं तक, भाजपा का हर छोटा-बड़ा नेता इस नारे को दोहरा रहा है। लेकिन कोई यह नहीं बता रहा है कि चार सौ पार तो ठीक है, लेकिन सही संख्या क्या होगी?*
*आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जो सटीक संख्या भारत के बड़े-बड़े चुनाव विश्लेषक नहीं बता पा रहे हैं, वह खुद प्रधानमंत्री मोदी नहीं बता रहे हैं। वह सटीक संख्या चीन ने बताई है और यह संख्या है- 430। यानी प्रधानमंत्री द्वारा तय किए गए लक्ष्य से 30 सीटें ज़्यादा। इस चुनाव की अब तक की सबसे बड़ी भविष्यवाणी यही है कि 4 जून को पीएम मोदी 430 का आंकड़ा छू सकते हैं। और दिलचस्प बात ये है कि ये भविष्यवाणी किसी ज्योतिषी या किसी स्थानीय विशेषज्ञ ने नहीं बल्कि हमारे पड़ोसी देश चीन ने की है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पार्टी का अनुमान है कि मोदी 430 सीटें जीतकर अपनी सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं।*