चमोली की डाॅ0 सपना नेगी ने एम्स परीक्षा में देश भर में ९ वां रैंक प्राप्त कर किया जनपद उत्तराखंड का नाम उजागर

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड: जनपद चमोली ग्राम कनोठ (चांदपुर) निवासी ऑर्नरी कैप्टन करण सिंह नेगी की होनहार बिटिया डा0 सपना नेगी ने 12वीं परीक्षा के पश्चात प्रथम बार में ही नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनी तत्पश्चात इंटर्नशिप के समय ही एम्स परीक्षा में देश भर में 9 वीं रैंक प्राप्त कर अपने गाँव जनपद व प्रदेश को गौरवानित किया इस हेतु डा0 सपना को मंगल भविष्य की शुभकामनाएं।

उत्तराखंड के राज्य सभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी, और बदरीनाथ विधायक व पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी डाॅ0 सपना नेगी को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

नन्दादेवी राजजात यात्रा के राजगुरू जनपद के सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट भुवन नौटियाल ने कहा कि डॉ सपना नयी पीढ़ी की युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन गयी हैं और हमारे चांदपुर क्षेत्र के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान से बातचीत में डाॅ0 सपना ने कहा कि अभी तो केवल अध्ययन के विषय में सोचा है और कुछ नहीं, ताकि भविष्य में अच्छा आउटपुट दे सकें। डॉ सपना के पिता कैप्टन करण सिंह नेगी ने कहा कि बच्चे जब अच्छा करते हैं तो माता पिता को बहुत प्रसन्नता मिलती है। 

ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से डाॅ0 सपना नेगी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें