ऋत्विका पाण्डे ने UPSC द्वारा संचालित IFoS परीक्षा में 1st रैंक किया प्राप्त, रील बना कर अश्लीलता फैलाने से अच्छा इन से सीख ले नयी पीढ़ी

✍️हरीश मैखुरी

#UPSC द्वारा संचालित IFoS परीक्षा में 1st Rank लाकर संपूर्ण हिंदू समाज को गौरवान्वित करने वाली बहिन ऋत्विका पाण्डे को हार्दिक बधाई! बता दें कि UPSC IFS 2023 Topper गढ़वा की बेटी ऋत्विका पांडेय ने आईएफएस (IFS) में देश में पहला रैंक लाकर जिले व झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है। ऋत्विका पांडेय गढ़वा थाना क्षेत्र के कुंडी गांव निवासी विजय पांडेय की पुत्री है। उसका चयन यूपीएससी परीक्षा 2023 के तहत भारतीय वन सेवा में हुआ हैबता दें कि ऋत्विका पांडेय संयुक्त बिहार में प्राथमिक शिक्षक संघ के पलामू प्रमंडल के चर्चित नेता विक्रमा पांडेय (अब स्वर्गीय) की पोती है, जबकि बिहार राज्य के रोहतास जिला अंतर्गत नौहट्टा गांव में उसका ननिहाल है। ऋत्विका का पूरा परिवार नई दिल्ली में रहता है।

नई दिल्ली से ऋत्विका ने प्राप्त की शिक्षा

उसके पिता विजय पांडेय हॉर्टिकल्चर बोर्ड में डिप्टी डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। दो भाई-बहनों में ऋत्विका छोटी हैं, जबकि उसका इकलौता बड़ा भाई प्रियांशु पांडेय भारतीय पुलिस सेवा में हैं, जबकि पैतृक गांव कुंडी में भी उनलोगों का कभी-कभार आना-जाना हेाता है। ऋत्विका की शिक्षा नई दिल्ली में ही हुई है।

एक और जहां लड़की और महिलाएं अश्लील और अर्धनग्न वीडियो बनाकर फेसबुक इंस्टाग्राम में अश्लीलता फैला रही है वही इस बहन ने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा को सर्वोच्च मान कर ऐतिहासिक उदाहरण प्रस्तुत किया है…ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 🙏