टिहरी में दरोगा के साथ मारपीट से शोशल मीडिया में भी आक्रोश

टिहरी: विगत दिन बौराड़ी में अब्बास सिद्दीकी पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि व्यापारी द्वारा पहले उनके एक दरोगा के साथ अभद्रता की गई और उसके बाद मारपीट की गई जिसके बाद व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है
प्राप्त विवरण के अनुसार कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री याकूब सिद्दीकी के भाई अब्बास सिद्दीकी एवं उसके साथ कट्टपंथीयों के गिरोह ने मनोज सिंह नेगी एस आई चौकी इंचार्ज डूगीधार नयी टिहरी के साथ बहुत अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरोगा मनोज नेगी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तो अब्बास सिद्दीकी एवं उसके साथी सडक पर कुर्सी डालकर बैठे थे दरोगा ने आम सड़क में व्यवधान न के लिए कहा इसी बात पर उत्तेजित होकर अब्बास और साथियों के साथ दरोगा मनोज सिंह नेगी के साथ गालियां अभद्रता मारपीट करने लगे। उस समय वहां भारी भीड़ जमा हो गई। कट्टरपंथी गिरफ्तारी का बनाने लगे और उल्टे पुलिस पर ही उत्पीड़न का आरोप लगा दिया। इससे आम लोग शक्ते में आ गये उनका कहना है कि जब पहाड़ों में एक पुलिस के अधिकारी पर बे खौफ हमला किया गया तो सोचिए कि इनके हौसले कितने बुंलद हैं। 

शोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कट्टपंथीयों द्वारा टिहरी में दरोगा के साथ मारपीट देवभूमि उत्तराखंड के लिए शुभ नहीं। ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले कुछ सालों में बहिनों बेटियां की अस्मिता बचाने का संकट खडा हो जायेगा टिहरी में विधर्मियों द्वारा अनेक लड़कियों को भगाने के मामले भी प्रकाश में आते हैं। लोगों ने पुलिस से अति शीघ्र ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।