क्‍या पाक भी कांग्रेस को बचाने की कोशिश कर रहा है…? : रविशंकर

पीएम मोदी द्वारा गुजरात में रैली के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तानी उच्चायुक्त और पूर्व विदेश मंत्री की बैठक को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस नई मुश्किल में है। कांग्रेस और भाजपा के बीच इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी जारी है। भाजपा की ओर से रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा ने मोर्चा संभाला है। इस बीच पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपुर ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में इस बैठक की पुष्टि कर दी है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से किस प्रकार कार्रवाई होती है, इस बात को पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तान के कुछ तत्‍वों के इशारे पर आतंकवादी कश्मीर और देश के कुछ हिस्सों में क्या कर रहे हैं, ये सबको पता है। तो पाकिस्‍तान और हिंदुस्‍तान के लोकतंत्र के बारे में हमें नसीहत बिल्‍कुल ना दें। नरेंद्र मोदी जी के बारे में बिल्‍कुल नसीहत ना दें।’

उन्‍होंने कहा, ‘हमें देश के लोकतंत्र पर गर्व है। देश में कौन जीतेगा, ये भारत की जनता तय करेगी। लेकिन एक बात का आश्‍चर्य जरूर है कि कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने एक बयान दिया कि कोई बैठक नहीं हुई, मणिशंकर अय्यर के घर पर। आज के अखबारों में, इंडियन एक्‍सप्रेस में खबर छपी है कि उस बैठक में कौन-कौन थे, पाकिस्‍तान की ओर से। इस बैठक में डॉ. मनमोहन सिंह भी गए थे और बाकी लोग भी गए थे, ये बातें स्‍पष्‍ट हैं।

रविशंकर ने दावे के साथ कहा, ये स्‍पष्‍ट है कि बैठक हुई है और यह बड़े आश्‍चर्य की बात है कि ये बैठक गुजरात चुनाव के वक्‍त हुई है। आज पाकिस्‍तान कहता है कि हमें भारत के इस मामले से कोई मतलब नहीं है। क्‍या पाकिस्‍तान भी कांग्रेस को बचाने की कोशिश कर रहा है? ये गंभीर सवाल है। मैं उम्‍मीद करूंगा कि कांग्रेस पार्टी ने ये गलतबयानी क्‍यों कि इसका जवाब देंगे। और उन्‍होंने हमारे प्रधानमंत्री से माफी मांगने को कहा, जबकि ये स्‍पष्‍ट है कि बैठक हुई और पाकिस्‍तान के लोग भी मौजूद थे, उनके साथ मनमोहन सिंह भी थे। देश ये सब देख रहा है। हमें देश की जनता पर विश्‍वास है। देश को नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व पर विश्‍वास है। पाकिस्‍तान के इस वक्‍तव्‍य की हम भर्त्‍सना करते हैं।श्

इधर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा बोले, प्रधानमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस पाकिस्तान के साथ मिलकर गुजरात चुनाव में साजिश कर रही है। यह मतदान के दूसरे चरण से पहले ध्रुवीकरण की साजिश है। यह उनकी बेचैनी को भी दिखाता है कि भाजपा चुनाव हारने वाली है। आनंद शर्मा ने कहा, पूर्व पाकिस्तान के विदेश मंत्री यहां एक विवाह में उपस्थित हुए थे, उनके लिए आयोजित एक रात्रिभोज हुआ था जिसमें पूर्व राजनयिक थे, अन्य वरिष्ठ उच्चाधिकारी में पूर्व सेना प्रमुख थे। क्या प्रधानमंत्री मानते हैं कि वे सभी पाक के साथ षड्यंत्र करते हैं? उन्‍हें दोषी होना चाहिए। पीएम को माफी मांगनी चाहिए।