गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी के साथ किया उतराखंड में अतिवृष्टि से हुई छति का आंकलन, संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श

✍️हरीश मैखुरी

गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड में अतिवृष्टि की आपदा के कारण आपदा से हुए जान-माल की क्षति के आकलन हेतु कल रात ही देहरादून पहुंच गए थे। आज उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ से आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर उनकी क्षति का आंकलन लिया और उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बातचीत कर आपदा प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता व सहयोग पहुंचाने राहत एवं बचाव कार्य करने तथा भविष्य में उनके लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। अमित शाह ने कहा कि केंद्र की ओर से जो भी सहायता अपेक्षित होगी तत्काल परिपूर्ण की जाएगी। अमित शाह ने अधिकारियों को से अनुरोध किया कि वे इस आपदा की घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ  कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें। इस अवसर पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत एवं मुख्य सचिव जेएस संधू के साथ ही संबंधित अधिकारियों दल भी साथ रहा।