जापान में खेतों की रखवाली करते हैंः खूंखार रोबोटिक भेड़िए

लेख – सच्चिदान्द सेमवाल रुद्रप्रयाग /सतपुली

जापान में खेतों की रखवाली करते हैंः खूंखार रोबोटिक भेड़िए

भारत में किसानों की मानसून से भी ज्यादा बड़ी समस्या यही है कि उनके खेतों में आए दिन जंगली जानवर भारी नुकसान कर जाते हैं। हालांकि इन जानवरों से फसल को बचाने के लिए कंटीली बाड़, करंट वाली बाड़ और बिजूका जैसे कई विकल्प भी किसानों ने करके देख लिए हैं; लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। अक्सर कई किसान अजीबो गरीब चीजें भी करते रहते हैं, जिससे ये जानवर खेतों के आसपास नजर भी न आए, लेकिन जंगली जानवर भी डेढ़ होशियार होते हैं।
ऐसे में बात अगर जापान की हो रही हो तो फिर इन जंगली जानवरों की खैर नहीं, क्योंकि एक जापानी किसान भी हमारे यहां के वैज्ञानिक की तरह सोच रखता है। तभी तो जापानी किसानों ने जंगली जानवरों को भगाने का तरीका भी वैज्ञानिक ही खोजा है। हम बात कर रहे हैं रोबोटिक भेड़ियों की। जी हां, इस समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए जापान के वैज्ञानिकों ने खास तरह के रोबोटिक भेड़िए बनाए हैं।

खास बात यह है कि ये कृत्रिम भेड़िए असली भेड़िए की तरह की खूंखार दिखते हैं। इतना ही नहीं ये रोबोटिक भेड़िए सौर ऊर्जा से चलते हैं, तथा खेतों में घुसने की कोशिश करने वाले जानवरों को डराने का काम करते हैं। जापानी वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गए ये भेड़िए किसी दानव की तरह लगते हैं। इनकी लाल लाल चमकने वाली आंखें और खुले हुए खूनी जबड़े को देखकर कोई भी जंगली जानवर अब खेतों के आसपास फटकने की भी जुर्रत नहीं करता है।

खास बात यह है कि इन्हें असली लगने का आभास देने के लिए इनके ऊपर जंगली जानवरों की खाल भी लगाई गई है। ताकि यह नकली नहीं लगे। साथ ही यह मशीनी भेड़िया कई खतरनाक जानवरों की तेज आवाज भी निकाल सकता है। तथा अपना सिर 180 डिग्री के कोण पर घुमा सकता है। ऐसा करने पर जंगली जानवर भाग खड़े होते हैं। यह भेड़िया तभी प्रतिक्रिया देता है, जब इसके सेंसर एरिया में कोई जंगली जानवर की हलचल महसूस होती है। इसकी कीमत फिलहाल 5 हजार अमरीकी डॉलर रखी गई है।