आज का पंचाग आपका राशि फल, आज शंकरचार्यों की भूमिका क्या हो?, इंदिरा गांधी ने पचास बार बर्खास्त की राज्य सरकारें!

‌‌   *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​*
*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_सोमवार, २९ अप्रैल २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:४६, सूर्यास्त: 🌅 ०६:५१
चन्द्रोदय: 🌝 २४:१७, चन्द्रास्त: 🌜०९:२८
अयन 🌘 उत्तरायणे(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🍁 ग्रीष्म
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (काल)
मास 👉 वैशाख, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 पञ्चमी (०७:५७से षष्ठी)
नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ (२८:४२, से उत्तराषाढ)
योग👉सिद्ध(२४:२६ से साध्य)
प्रथम करण👉तैतिल(०७:५७तक
द्वितीय करण👉गर(१९:३४ तक)
*⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मेष
चंद्र 🌟 धनु
मंगल🌟कुम्भ(उदित,पूर्व, मार्गी)
बुध🌟मीन (उदित, पूर्व, वक्री)
गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र🌟मेष (अस्त, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
*⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५२ से १२:४५
अमृत काल 👉 २३:५६ से २५:३१
रवियोग 👉 २८:४२ से २९:४१
विजय मुहूर्त 👉 १४:३१ से १५:२४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:५४ से १९:१६
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:५५ से २०:००
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५७ से २४:४०
राहुकाल 👉 ०७:२१ से ०९:००
राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम
यमगण्ड 👉 १०:३९ से १२:१९
होमाहुति 👉 गुरु
दिशा शूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्र वास 👉 पूर्व
शिववास 👉 नन्दी पर (०७:५७ से भोजन में)
*⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर ( दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)
*⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
गुरु तेगबहादुर जन्मोत्सव, अगस्त तारा अस्त,गृहप्रवेश मुहूर्त+विधा एवं अक्षरारम्भ मुहूर्त प्रातः ०९:०९ से १०:४६ तक, वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त दोपहर १२:०२ से १२:५७ तक आदि।
*⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २८:४२ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भू, धा, फा, ढा) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (भे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️*
उदय-लग्न मुहूर्त
मेष – २९:०० से ०६:३५
वृषभ – ०६:३५ से ०८:३०
मिथुन – ०८:३० से १०:४५
कर्क – १०:४५ से १३:०५
सिंह – १३:०५ से १५:२३
कन्या – १५:२३ से १७:३९
तुला – १७:३९ से १९:५८
वृश्चिक – १९:५८ से २२:१७
धनु – २२:१७ से २४:२१+
मकर – २४:२१+ से २६:०३+
कुम्भ – २६:०३+ से २७:३१+
मीन – २७:३१+ से २८:५६+
*⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:४२ से ०६:३५
रोग पञ्चक – ०६:३५ से ०७:५७
शुभ मुहूर्त – ०७:५७ से ०८:३०
मृत्यु पञ्चक – ०८:३० से १०:४५
अग्नि पञ्चक – १०:४५ से १३:०५
शुभ मुहूर्त – १३:०५ से १५:२३
रज पञ्चक – १५:२३ से १७:३९
शुभ मुहूर्त – १७:३९ से १९:५८
चोर पञ्चक – १९:५८ से २२:१७
शुभ मुहूर्त – २२:१७ से २४:२१+
रोग पञ्चक – २४:२१+ से २६:०३+
शुभ मुहूर्त – २६:०३+ से २७:३१+
मृत्यु पञ्चक – २७:३१+ से २८:४२+
अग्नि पञ्चक – २८:४२+ से २८:५६+
शुभ मुहूर्त – २८:५६+ से २९:४१+
*⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपको धर्म लाभ मिलेगा। मन मे आध्यात्मिक भावनाएं जागृत होंगी लेकिन मन के भटकने के कारण पूजा पाठ में ध्यान केंद्रित नही कर सकेंगे फिर भी आज दिन पहले से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र पर भी आज व्यवस्था रहेगी निश्चित समय से थोड़ा आगे पीछे कार्य पूर्ण कर लेंगे मन मे कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी लेकिन धनाभाव अथवा किसी अन्य कारण से कर नही पाएंगे। परोपकारी स्वभाव के कारण लोगो की मदद करेंगे बाद में स्वयं परेशानी में पड़ेंगे। धन लाभ आवश्यकता पूर्ति लायक ही मध्यम होगा। महिलाए का परिवार में महत्त्व बढेगा। नसों में दुर्बलता अथवा अकड़न की समस्या रह सकती है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आपकी सेहत में कुछ ना कुछ विकार बनेगा दिन के आरंभ में इसकी अनदेखी करने पर मध्यान के आस पास बढ़ने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर भी अधिकांश कार्य आपके मन के अनुसार ना होने पर बेमन से करने पड़ेंगे। व्यावसायिक कार्यो से यात्रा करनी पड़ेगी सम्भव हों तो आज टालने के प्रयास करें लाभ की जगह खर्च ही होगा। मानसिक विकार बनेंगे जो करना चाहेंगे उसके सफल होने के प्रति आशंकित रहेंगे। फिर भी पराक्रम से लाभ के अवसर बना लेंगे धन लाभ खर्च निकालने लायक होगा। पेट संबंधित समस्या से भी परेशानी रहेगी। तले भुने खाने से परहेज करें संतुलित मात्रा में ही खाये। बुद्धि विद्या संतान सुख मिलेगा लेकिन भाई बहनों से कम पटेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिये शुभ फलदायी रहेगा लेकिन मानसिक रूप से कुछ ना कुछ समस्या लगी ही रहेगी। किसी भी कार्य को एक बार मे पूर्ण नही कर पाएंगे आवश्यक कार्य भी कई बार प्रयास करने पर ही पूर्ण होंगे धन की आमद निश्चित नही रहेगी फिर भी कही ना कही से अवश्य हो ही जाएगी। पैतृक संबंधित कार्य कुछ समय के लिये स्थगित रखें परिणाम कुछ नही मिलेगा उल्टे व्यर्थ की भागदौड़ एवं धन हानि ही होगी। भाई बंधुओ से ही प्रतिस्पर्धा होगी धर्य से काम लेने पर ही इसमें सफलता मिल सकती है। परिवार की महिलाएं विवेकी व्यवहार करेंगी। लाभ होते होते क्रोध की भेंट चढ़ सकता है सतर्क रहें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आप मानसिक रूप से अन्य दिनों की तुलना में शांति अनुभव करेंगे जल्दी से किसी की गलती का बुरा नही मानेंगे नाही विरोध प्रकट करेंगे लेकिन दिल से लगाने के कारण स्वयं ही मन ही मन दुखी होंगे। कार्य व्यवसाय से लाभ की उम्मीद कई बार बनेगी परन्तु सफलता एक आध में ही मिल सकेगी मध्यान बाद का समय ठीक ठाक रहेगा धन लाभ के साथ सुख के साधनों का उपभोग करेंगे लेकिन घर मे किसी को आपकी उन्नति अखरेगी भाई बंधु ईर्ष्या का भाव रखेंगे। सब सुख सुविधा मिलने पर भी दाम्पत्य जीवन मे कुछ ना कुछ रूखापन रहेगा। मानसिक अंतर्द्वंद्व को छोड़ सेहत ठीक ही रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन सामान्य फलदायी रहेगा। प्रत्येक कार्य को सोच विचार कर ही करेंगे ज्यादा झंझट वाले कार्यो एवं विवादों में पड़ने से बचेंगे लेकिन धन को लेकर आज किसी न किसी से तकरार अवश्य होगी फिर भी बुद्धि विवेक जाग्रत रहने के कारण मामला गंभीर नही होने देंगे। व्यवसायी वर्ग को आज अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा शत्रु पक्ष में भी वृद्धि होगी इन पर ज्यादा ढील ना दे अन्यथा आगे के लिये सरदर्दी बढ़ सकती है। धन लाभ के लिये अधिक परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी आशाजनक नही होगा। उधारी का व्यवहार बढ़ने के कारण धन की कमी अनुभव होगी। महिलाएं मन की इच्छा पूर्ण नही कर सकेंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपका व्यवहार अटपटा रहेगा सीधे शब्दों में बात नही करेंगे जिस वजह से अपने विचारों को किसी को भी समझने में विफ़ल रहेंगे। आज आपका मन मौज शौक अथवा अनैतिक कार्यो में भटकेगा किसी के रोक टोक करने पर झगड़े पर उतर आएंगे। कार्य क्षेत्र पर इसके विपरीत व्यवहार रहेगा अपना काम निकालने के लिए अत्यंत मीठा व्यवहार करेंगे फिर भी मन के कड़वे भाव छुप नही पाएंगे। दिमाग की जगह दिल की सुन्ना कुछ ना कुछ हानि ही कराएगा। आध्यत्मिक कार्यो से जुड़े धन के साथ सम्मान लाभ भी मिलेगा। भाग दौड़ कर कही ना कही से धन की व्यवस्था कर ही लेंगे। महिलाए अधिक बोलने से बचे अन्यथा स्वयं की ही दुख पहुचायेगी। सेहत में उतार चढ़ाव रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपके लिये आज का दिन धन लाभ वाला है। वाणी एवं व्यक्तित्त्व में प्रखरता रहेगी बिगड़े कार्यो को भी व्यवहारिकता से बना लेंगे। परिवार में किसी गलतफहमी को लेकर मतभेद होंगे यहाँ भी वाणी एवं विवेक से स्थिति संभाल लेंगे। कार्य व्यवसाय में आज आपकी बराबरी कोई नही कर सकेगा फिर भी सतर्क रहें पीछे से हानि पहुचाने वाले भी बहुत रहेंगे जो आपसे मन का भेद लेकर अपना प्रयोजन सिद्ध करेंगे। नौकरी वालो के लिये आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा आपके विचार अधिकारीवर्ग को प्रभावित करेंगे थोड़ी खुशामद करने पर पद प्रतिष्ठा का लाभ मिल सकता है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आपकी सोच के विपरीत घटनाएं घटेंगी लेकिन संतोषी वृति आज कई समस्याओं का समाधान स्वयं ही कर देगी। बाहर जितना खुलापन अनुभव करेंगे घर के अंदर उतना ही दबाव या घुटन जैसी रहेगी। घर के सदस्य आपकी बातों को नजरअंदाज करेंगे इसके विपरीत बाहर के लोगो मे आपकी छवि भद्र इंसान जैसी बनेगी। कार्य व्यवसाय से लाभ तो होगा लेकिन घरेलू अथवा व्यक्तिगत सुख पूर्ति पर खर्च हो जाएगा। धर्म के प्रति आस्था रहने पर भी ग्रह दशा आध्यात्म से दूर रखेगी। पुरानी उपलब्धियों की तुलना वर्तमान से करने पर मन उदास होगा। भाई बहन से संबंधों में चंचलता आएगी। सेहत में छोटी मोटी समस्या लगी रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपके स्वभाव एव व्यवहार में दिखावा अधिक रहेगा कोई भी कार्य सामाजिक हो या आध्यात्मिक अथवा घरेलू सभी मे आडंबर युक्त दिनचार्य रहेगी लेकिन फिर भी सामाजिक दृष्टिकोण से ये प्रसन्नता दायक ही रहेगी। कार्य क्षेत्र पर भाग्य का साथ मिलेगा सहयोग भी समय पर मिलने से सोची हुई योजनाए समय पर फलित होंगी धन लाभ आशाजनक रहेगा। पैतृक संपत्ति का सुख मिलेगा लेकिन भाई बंधुओ से थोड़ी बहुत गर्मा गर्मी हो सकती है। महिलाओं का किसी पुरुष अथवा पुरुषों का महिला के सहयोग से भाग्योदय होने की संभावना है। मनोरंजन पर अतिरिक्त खर्च करेंगे। शरीर में संध्या बाद शिथिलता आएगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपके लिये आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा। जल्दबाजी में कार्य करने पर टूट फुट अथवा अन्य प्रकार से आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। आज महिलाओं को अथवा किसी महिला द्वारा मानसिक क्लेश मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में संघर्ष अधिक रहेगा सोची हुई योजनाए निष्फल जाएंगी। केवल पूर्व में किये परोपकार का फल ही किसी ना किसी रूप में मिल जाएगा फिर भी दैनिक खर्च चलाना भी आज मुशिकल लगेगा। नए कार्य का आरंभ अथवा निवेश कुछ दिनों के लिये निरस्त करें। परिजनो की बात को ध्यान से सुने लेकिन कोई प्रतिक्रिया देने से पहले एक बार विचार अवश्य करें शांति बनी रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन सामान्य से उत्तम रहेगा। दिन के आरंभ से ही लाभ की संभावना बनेगी लेकिन धन मध्यान तक परिश्रम करने के बाद ही संध्या के आस पास हाथ लगेगा। आज अचल संपत्ति संबंधित कार्य में सफलता की संभावना अधिक रहेगी। आध्यात्म में रुचि केवल व्यवहारिकता मात्र रहेगी। अपने कार्य के प्रति गंभीर रहेंगे फिर भी लापरवाही से बचें मेहनत करने पर पैतृक संपत्ति में वृद्धि के योग बन रहे हैं। धन लाभ थोड़ा बौद्धिक परिश्रम करने पर हो जाएगा। पारिवारिक स्थिति परेशान करेगी संतानो की वाणी अनियंत्रित रहने के कारण मन दुखी होगा। आरोग्य बना रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपके लिये आज का दिन कार्य सिद्धि दायक रहेगा। आज दौड़ धूप से बचने का प्रयास करेंगे लेकिन मनोवांछित सफलता के लिए भाग दौड़ करनी ही पड़ेगी। पहले से चल रही किसी योजना के पूर्ण होने पर धन लाभ होगा लेकिन समय पर ना होने के कारण ज्यादा काम नही आएगा। पारिवार में किस के अधिक बोलने की आदत से परेशान होंगे लेकिन ये आपके लिए हितकर ही रहेगा काम की बातों को छोड़ व्यर्थ की बातों को नजरअंदाज करें। धर्म कर्म में के मामलों में चंचलता दिखाएंगे मतलब से ही पूजा पाठ करेंगे। विद्यार्थी वर्ग का पढ़ाई में मन कम लगेगा फिर भी अन्य की तुलना में बुद्धि प्रखर रहेगी। सेहत आज उत्तम रहेगी।
*⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️*

*हे मठाधीश शंकराचार्यो !*
*इस देश में आपके बारेमें बहुसंख्य हिंदुओं का ज्ञान यह है, कि वे यह तो जानते हैं कि दिल्ली के जामा मस्जिद का शाही इमाम कौन है, लेकिन वे आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चारों पीठों पर विराजमान शंकराचार्यों के नाम तक नहीं जानते !*
इस अज्ञान के लिये कौन जिम्मेदार है ??
*धर्म की स्थापना व उसका प्रचार, प्रसार, मठों के अंदर विराजमान होकर, टिमरू के लठ्ठ को साइड में रखकर, कपाल पर चंदन का लेप करके, गले व कपाल पर रूद्राक्ष की माला पहनकर नहीं होता। उसकी स्थापना व प्रचार, प्रसार वैसे ही होता है, जैसे हिंदू धर्म के पितामह आदि शंकराचार्यजी ने किया, जो मात्र ३७ वर्ष की अल्पायु में प्रभु चरणों में लीन होने से पूर्व, देश के चारों कोने में हिंदू धर्म के चार मठ स्थापित कर गए, जिन्होंने विधर्मियों से शास्त्रार्थ किया, उनको शास्त्र विद्या में परास्त करके सनातन से जोडा !*
*कश्मीर से लेकर केरल तक हिंदू कटता रहा, जलता व मरता रहा किंतु हमने कभी आपके मठों से किसी सरकार के समक्ष अपनी चिंता को प्रकट करते हुए नहीं देखा। वर्ण व्यवस्था में बंटा हिंदू ही ब्राहमण, ठाकुर, हरिजन, बनिया के नाम पर एक दूसरे के लिए जहर उगलता रहता है लेकिन हमने किसी भी मठ के शंकराचार्य को इन सभी वर्णो को एकजुट करने के लिए कोई मुहिम प्रारम्भ करते नहीं देखा। उल्टा, आप मठों में बैठकर शास्त्र ज्ञान देते रहते हैं कि यह उचित है, यह अनुचित है !*
*आपके ही सम्मुख, हिंदुओं का एक वर्ग विरक्त होकर उस फर्जी साईबाबा के चरणों में चला गया, आपके होते ही रामपाल, आसाराम बापू जैसे गंडुवे फल फूल गए लेकिन आप चारों के मुंह में दही ही जमा रहा !*
*आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली केरल आज दूसरी वेटिकन सिटी बन चुकी है, देश में ईसाई मतावलम्बियों का ऐजेंडा कितने व्यापक स्तर पर काम कर रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है, किंतु आप चारों इस मसले पर भी शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर घुसाए हो !*
*आज नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अपना वो मिशन पूरा करने जा रही है, जिस मिशन को इस पार्टी ने अपने स्थापना काल से ही अपने राजनैतिक स्वप्न में सर्वोपरि रखा, तो आप शास्त्र, महूर्त वगैरह वगैरह की दुहाई देते नजर आ रहे हैं !*
*जिस राम मंदिर के एजेंडे को लेकर भाजपा अन्य पार्टियों के लिये अछूत बन गई कि कोई भाजपा के साथ न तो गठबंधन करता था, न ही हाथ मिलाता था। उस भाजपा को आज जनता ने श्री राम के नाम पर कहाँ से कहाँ पहुंचा दिया !!*
*इस पर गर्व करने के बजाय, आप उस पार्टी व सरकार को ही कोस रहे हो !*
*जब टेंट में विराजमान एक खंडित ढाँचे के नीचे रामलला की पूजा अर्चना हो सकती है और आपको उस पर कभी आपत्ति नहीं रही, तो फिर एक निर्माणाधीन मंदिर के पूर्ण हो चुके प्रथम तल के एक कक्ष में श्री रामजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा क्यों नहीं हो सकती ??*
*हाँ, दम ठोक कहते है कि भाजपा ने यह समय व महूर्त चुनावी लाभ लेने के लिये चुना है और क्यों न ले वह चुनावी लाभ ? इसके लिए इस पार्टी व कार्यकर्ताओं ने क्या क्या नहीं देखा व क्या क्या नहीं सहा ? भाजपा को पूरा हक है, वह श्रीराम मंदिर को लेकर जैसा चाहे वैसा करे !*
*इसलिए हे शंकराचार्यो! आपको प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाना, तो मत जाइए। आपका फैसला शिरोधार्य !!!*
*इस ठंड में आप चारों शंकराचार्य एक जगह बैठकर, कंबल लपेटे, गर्म गौ दुग्ध पान करते हुए और शुध्द घी के लड्डू का भक्षण करके आराम फरमाइए। पर मुंह बंद रखने की कृपा कीजिए। ऐसी पार्टी को मौका मत दीजिए जो सदा से हिंदू विरोधी रही हो। आपके बयानों से अपने कुकृत्यों पर ढाल के रूप समाज में भ्रम फैला रहे हैं विपक्षी…!*

*🌹🚩जय श्री राम🚩🌹* (साभार शोशल मीडिया) 

1978 में शरद पवार महाराष्ट्र के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने …

शरद पवार उस वक्त कांग्रेस में थे ।

शरद पवार सत्ता मिलने के बाद खुद को हाईकमान से ऊपर समझने लगे थे ।

उसी समय संजय गांधी मुंबई आए.. ।

संजय गांधी मुंबई हर हफ्ते जाते थे क्योंकि वहां की कई फिल्मी तारिकाओं से उनके🖕रिश्ते थे।

शरद पवार से पहले जो मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के थे वह संजय गांधी के हर दौरे पर एयरपोर्ट रिसीव करने जाते थे ।

संजय गांधी को बड़ा ताज्जुब हुआ जब शरद पवार उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करने नहीं आये।

संजय गांधी दिल्ली गए, अपनी माताजी से विचार-विमर्श किया, फिर शरद पवार को तुरंत दिल्ली दरबार बुलाया गया ।

उसके बाद शरद पवार और #इंदिरा_गांधी की क्या बातचीत हुई यह तो किसी को नहीं पता चला।

फिर जैसे ही शरद पवार विमान में बैठकर दिल्ली से मुंबई जा रहे थे , विविधभारती पर समाचार प्रसारित हुआ, कि अभी-अभी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कानून व्यवस्था का ठीक से पालन नहीं होने पर महाराष्ट्र की अपनी ही सरकार को बर्खास्त कर दिया ।😲🫢

शरद पवार जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे, तब उन्हें पता चला कि वह मुख्यमंत्री नहीं रहे।😔

इंदिरा गांधी ने 12 साल में 35 बार और बाद के 5 साल 1980 से 1984 में 15 बार राष्ट्रपति शासन लगाया , कुल मिलाकर 50 बार राष्ट्रपति शासन लगा।😀

नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल से किसी भी राज्य सरकार को बर्खास्त नहीं किया लेकिन *कांग्रेसियों के लिए हिटलर तो मोदी है✍🏻* (साभार शोशल मीडिया वायरल)

 News18 हिंदी के एक समाचार में भी इस का उल्लेख है कि इंदिरा गाँधी ने अपने समग्र काल में सबसे अधिक पचास बार राष्ट्रपति शासन लगाया https://hindi.news18.com/photogallery/knowledge/which-prime-minister-tenure-saw-most-instances-of-presidents-rule-2609926.htmlh