आठ घण्टे की बजाय आधे घंटे मेंं पहुंचेंगे देहरादून से पंतनगर

 अब आप देहरादून से पंतनगर 8 घंटे की बजाय सिर्फ 50 मिनट के भीतर देहरादून से पंतनगर पहुंचेंगे। आपको बता दें कि सड़क मार्ग से देहरादून से पंतनगर पहुंचने में 7 घंटे लगते हैं। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। एयर इंडिया का 42 सीटर विमान पंतनगर से दोपहर 1.15 बजे उड़ेगा। ये विमान 2.05 बजे डोईवाला के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इसके बाद ये विमान जौलीग्रांट से 3.05 बजे उड़ान भरेगा और 50 मिनट में पंतनगर पहुंचेगा। अब बात किराए की करते हैं। देहरादून से पंतनगर के लिए फिलहाल किराया 1590 रुपये तय किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी शुरू की गई है। हफ्ते में चार दिन यानी बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ये विमान उड़ान भरेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्ररिवेंद्र सिं रावत ने कहा कि ‘उड़ान’ योजना के तहत देहरादून से पंतनगर के बीच सस्ती हवाई सेवा को फ्लैगऑफ़ किया। देहरादून से पंतनगर केवल 50 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। यह उड़ान सेवा गढ़वाल कुमाऊं के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करेगी। इस फ्लाइट का किराया मात्र 1590 रुपए रखा गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प से
आम नागरिकों को सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने, व प्रदेश के सामरिक महत्व के क्षेत्रों में चिन्यालीसौड, नैनीसैनी, गौचर व चैखुटिया में हवाई पट्टियों का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री Narendra Modi जी का आभार व्यक्त करता हूं।
#UDAN