डेंगू के लक्षण, बचने के उपाय और इलाज

हरीश मैखुरी

डेंगू बुखार तेजी से फैल रहा है। उत्तराखंड में डेंगू के 980 मरीज, अकेले देहरादून जनपद में डेंगू के अबतक 610 मरीज चिन्हित किए गए हैं। जबकि 6 लोगों को डेंगू के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। डेंगू की दहशत के चलते दून मेडिकल कॉलेज सहित  देहरादून के सभी चिकित्सालयों में  डेंगू की जांच कराने वालों की लाइन लगी है। देहरादून के सभी सरकारी चिकित्सालयों में डेंगू वॉर्डफुल चल रहे हैं।

डेंगू का मच्छर घर के आसपास या घर के अंदर  जमा साफ पानी में अंडे देता है  और वहीं इसका लारवा पनपता है अपने घर के आस-पास  कूलर  आदि में  साफ पानी जमा ना होने देवें।

दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ एस. डी. जोशी के अनुसार डेंगू के लक्षण में  सामान्यत तेज बुखार, बदन या पेट दर्द उल्टी की शिकायत, कमजोरी थकान  और सिर दर्द की शिकायत हो सकती है। इसी तरह का एक वायरल फ्लू भी देहरादून आदि में चला हुआ है। इसलिए  घबराए नहीं बल्कि अपने नजदीकी  डॉक्टर को अवश्य दिखाएं और डेंगू की जांच कराएं। जांच या उपचार में अधिक देर होने पर प्लेटलेट्स कम होने और बेहोशी की संभावना रहती है। 

  डेंगू डेंगू से बचने के लिए फुल पैंट और  शर्ट पहने अपने घुटनों से पैर के पंजे तक नारियल का तेल (coconut oil) लगायें। यह एक एंटीबायोटिक परत की तरह सुबह से शाम तक काम करता है। डेंगू का मच्छर घुटनों तक की ऊँचाई से ज्यादा नहीं उड़ सकता है। और अधिकतर दिन के समय काटता है। डेंगू होने पर घबराए नहीं बल्कि पर्याप्त विश्राम लें अधिकांश समय लेते रहें, डॉक्टर की सलाह लें, यदि नजदीक डाक्टर नहीं है तो तब तक पपीते या अमरूद के पत्ते साफ करके उन्हें बारीक चाय पत्ती की तरह काट कर उबालें और चाय की तरह ये काढ़ा पीएं। डेंगू की जांच होने तक खुद कोई एंटीबायोटिक ना लें, बल्कि बुखार की स्थिति में साधारण पेरासिटामोल की गोली ही लें तत्काल कोई एंटीबायोटिक ना लें डॉक्टर को अवश्य दिखाएं। डेंगू के लक्षण हैं या डेंगू diagnosis हो गया है तो लिक्विड डाईट लें आराम करें और हर दिनTab. Platenza (Himalaya drug compani) प्लेटेंजा गोली दिन में तीन टाईम लें। कमजोरी भूख न लगने और घबराहट रहने पर खाने के बाद तीन चम्मच “त्रिंगासव” समान मात्रा में पानी मिलाकर खाने के तत्काल बाद लें।। ???। 

इस सम्बन्ध में एक मैसेज भी वायरल है किसी को dengu हुआ हो तो हरी ईलायची के दानों को मुँख में दोनो तरफ रखें, ख्याल रहे , चबायें नहीं. खाली मुँख में रखने से ही खून के कण नार्मल और प्लेटलेट्स तुरंत ही बढ़ जाते हैं ।

डेंगू को 48 घंटे मे समाप्त
करने की क्षमता रखने वाली
दवा । कृपया इस संदेश को
अधिक से अधिक लोगो तक भेजे महत्वपूर्ण सूचना :-
यदि किसी को डेगूँ या साधारण बुखार के कारण प्लेटलेट्स कम हो गयी है तो एक होमोपेथिक दवा है।
EUPATORIUM PERFOIAM 200
liquid dilution homeopathic medicine.
इसकी 3 या 4 बूँदें प्रत्येक 2-2 घँटें में साधारण पानी में ड़ाल कर मात्र 2 दिन पिलायें ।
यदि आप पुण्यं कमाना चाहते हैं तो यह संदेश धर्म-प्रसाद मान कर सभी को प्रेषित करें।