कोरोना अपडेट, सब इंस्पेक्टर रोबिन बिष्ट की पेट दर्द से तो थाना प्रभारी इन्द्रजीत सिंह भदौरिया की कोरोना से मौत

पूरे भारत में अब तक कुल2027074 कोरोना पॉजिटिव केस पाये गए हैं इनमें से 1378105 ठीक हो गये हैं जबकि 41585 लोगों की कोरोना से मौत होगयी। उत्तराखंड में भी अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमित की संख्या भी 8901 वही 278 नए मामले आज और अभी तक 112 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 5527 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अपने घरों चले गए हैं। कोरोना से बचने का सबसे सरल और अच्छा उपाय यही है कि अपने घरों में रहें, बिना काम के घर से बाहर ना निकलें, बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइज करें और दिन में चार-पांच बार गर्म पानी अथवा चाय पियें। जब तक बहुत जरूरी ना हो घर से बाहर ना जाएं।

    उत्तराखंड में शनिवार और इतवार को नहीं होगा  लॉक डाउन, खटीमा को छोड़कर  शेष उधम सिंह नगर के बाजार भी खुले रहेंगे। हमारे कोरोना वारियर्स उत्तराखंड पुलिस महकमे के लिए भी दुखद घटना रही कि जहां उखीमठ के सब इंस्पेक्टर 30 वर्षीय युवा अफसर राबिन बिष्ट की पेट दर्द से पिछले दिनों मौत हो गई थी। बीते वर्ष ही उनकी शादी हुई थी, वे वर्ष 2019 से रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ थाने में अपनी सेवाएँ दे रहे थे, और कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। 

वहीं उत्तराखंड के एक उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी सदानंद दाते की माता श्रीमती सुमन दाते भी कोरोना से लड़ाई में जिंदगी की जंग हार गईं, वे 18 जुलाई से कोरोना से संक्रमित थीं। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें और सदानन्द दाते को असीम दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । 

उधर उत्तर प्रदेश पुलिस को भी कोरोना से भारी नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ दयावान ग़रीबों के मसीहा 
श्री इन्द्रजीत सिंह भदौरिया भी कोरोना से जिंदगी हार गए 😭
वे सभी को हर कोरोना से बचने के उपाय बताते रहते थे
कुछ दिन पहले ही उनकी पदोन्नति हुई थी
वे बहुत ख़ुश थे हर कोई बधाई दे रहा था।

ट्रेनिंग पर जाते समय सर के चेहरे पर अलग ही चमक थी। जो महज़ 14 दिन की ट्रेनिंग वापिस आते ही खो चुकी थी. .😭😭

वे जितना ड्यूटी को लेकर strict थे, उतना ही सबको हँसाते भी रहते थे. . 😭😭
“हर पुलिस वाला एक क्षत्रिय होता है, जो बुराई से लड़ता है” जब भी कोई भी ग़रीब इंसान थाने आता था, आपने कहा था कि उसे पहले मेरे पास भेजा करो. . आप उसकी पूरी तक़लीफ़ सुनते थे. . औऱ उसकी हर तरीक़े से मदद करते थे. .😢
सबको उनकी लापरवाही के लिए डाँटते थे. .
हफ़्ते में 3-4 बार मीटिंग लेकर सबको बार- बार उनके कर्तव्य याद दिलाते थे. . 😭😭😭 सबको ईमानदारी सिखाते थे. .
😢 रोते हुए चेहरे को सिर्फ़ उम्मीद नहीं देते थे बल्कि उसकी समस्या का जल्द से जल्द निदान करा के उसे smile के साथ वापिस भेजते थे. .😢😢😢विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसे उदात्त व्यक्ति अब हमारे बीच नहीं रहे 😭😭      उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने उक्त को यथा समय अपनी गहन संवेदना व्यक्त की और सभी प्रदेश वासियों से सावधान रहने और जब तक बहुत आवश्यक कार्य ना हो तब तक घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है। 

Breakinguttarakhand.com की ओर से भी तीनों को अश्रुपूर्णश्र द्धांजलि 🇮🇳🇮🇳🙏🙏 घर में रहें, सुरक्षित रहें बार-बार हाथ धोते रहें और गर्म पानी पीते रहें।