सीमा पर फील्ड वर्कशॉप को कमांड करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बन गई चमोली जनपद की कर्नल गीता राणा

पूरे देश एवं वीरभूमि उत्तराखंड के लिए गौरव का पल। चीन के साथ पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली जनपद चमोली उत्तराखंड की कर्नल गीता राणा  भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनी हैं। इसी के साथ भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड मकैनिकल इंजीनियर्स की कर्नल गीता राणा ने इतिहास रच दिया है। वह पूर्वी लद्दाख के अग्रिम मोर्चे पर फील्ड वर्कशॉप को कमांड करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं। कर्नल गीता राणा जनपद चमोली के नारायण बगड़ विकास खंड के केवर गांव की रहने वाली हैं। उनकी इस उपलब्धि पर चमोली के समाज सेवी हरपाल नेगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से कर्नल गीता को हार्दिक बधाई!🇮🇳

उत्तराखंड की बेटी कर्नल गीता महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, उज्ज्वल कार्यकाल के लिए आपको अनंत शुभकामनाएं!मोदी सरकार में महिला सशक्तिकरण के नित्य नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। ✍️हरीश मैखुरी