मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया 19 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल जिले के ओखलकांडा में 19 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए PHC ओखलकांडा और भिकियासैंण में ई-हेल्थ सेन्टर व टेली-मेडिसिन सेवा की शुरुआत की। इस दौरान 231 पशुपालकों व किसानों को करीब 1.40 करोड़ रु. ऋण के चेक वितरित किए। उनके साथ में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत और पूूर्व सांसद बलराज पासी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास के लिए समर्पित है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी। डा धनसिंह रावत ने कहा कि अब तक दो लाख किसानों को सस्ते व्याज पर लोन दिए जा चुके हैं