केदारनाथ में सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

मोहित डिमरी

केदारनाथ में सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार सभी छह लोग सुरक्षित हैं। हेलीकाप्टर में दो पायलट और 4 अन्य क्रू मेम्बर सवार थे। पायलट को आई हल्की चोटें आई हैं। आज सुबह हेलीकॉप्टर चारधाम हेलीपैड (गुप्तक़ाशी) से मशीनें लादकर केदारनाथ के किए रवाना हुआ था।

सूचना के मुताबिक़, आज सुबह क़रीब नौ बजे केदारनाथ में सेफ़ हाउस के समीप लेंडिंग के दौरान एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ग़नीमत यह रही कि हेलीकॉप्टर हेलीपैड के पास ही सुरक्षित स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के बाद आनन-फ़ानन में चालक दल के सदस्य और अन्य क्रू मेम्बर हेलीकॉप्टर से बाहर निकले। इस बीच हेलीकॉप्टर से धुआं निकलने लगा।

इन दिनों हेलीकॉप्टर के ज़रिए केदारनाथ में सिंचाई विभाग के निर्माण कार्य के लिए मशीनें पहुँचाई जा रही थी। केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्य के तहत बाढ़ सुरक्षा के कार्य चल रहे हैं। आज सुबह मशीनों को लेकर एमआई-17 हेलीकाप्टर ने चारधाम हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी और लेंडिंग के समय हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया।