मुख्यमंत्री की घोषणा बे-असर मेडिकल छात्रों का घरना जारी

हरीश मैखुरी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मेडिकल कॉलेजों की लूट बंद करने सम्बन्धी घोषणा बे असर रहती दिख रही है। बढी हुई फीस पर निजी मेडिकल कॉलेज अडि़यल रवैया अपनाये हुए हैं। और अभी तक कुछ लिखित आश्वासन नहीं मिल रहा है। इधर फीस वृद्धि के विरुद्ध गुरू राम राय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे भावी डाक्टर और उनके अभिभावकों का धरना पटेलनगर देहरादून में जारी है। उनका कहना है कि मेडिकल कालेज तीन लाख फीस की बजाय 35लाख वसूलने पर आमादा हैं। जबकि उन्होंने पढाई के लिए सिर्फ 3लाख सालाना लोन ही लिया है। अब उन्हें फेल करने बैक पेपर और कालेज से निकाले जाने की धमकी भी मिल रही है। यह आपराधिक मामला है। इस लूट की छूट से उनका भविष्य चौपट हो गया और वे ऐसी स्थिति में आगे मेडिकल की पढाई जारी नहीं रख सकते हैं। जबकि उनका करार तीन लाख सालाना पर हुआ है तो मेडिकल कॉलेज 35 लाख कैसे वसूल सकते हैं? 

 

इधर मुख्यमंत्री का कहना है कि कुछ मामले अदालत में हैं लेकिन इस सम्बन्ध में सरकार सभी पहलुओं पर विचार कर रही है वे मेडिकल छात्रों के हित में निर्णय के लि‍ए वचनबद्ध हैं।