मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने चयनित इंजिनियरों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु दी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति, धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लि. में अवर अभियंता के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। पहले चरण में 78 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र आज जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में 12 नियुक्ति पत्र प्रदान किए। 16 अवर अभियंताओं का भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया गतिमान है, उनको भी जल्द नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा अनफ्रीज किए गए 60 अवर अभियंता के पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि सभी पूर्ण मनोयोग से अपने कार्यों का निर्वहन करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जनसेवा के लिए जो भी कार्य मिलता है, उसे सभी अभ्यर्थी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से समय पर पूर्ण करेंगे।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक यूपीसीएल एवं पिटकुल श्री अनिल कुमार, परियोजना निदेशक यूपीसीएल श्री अजय कुमार अग्रवाल, निदेशक परिचालन श्री एम. एल प्रसाद, महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री के.बी चौबे, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री अमित कुमार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार एवं यूपीसीएल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चकराता के अंतर्गत किमूठाकनगुआ तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 35.96 लाख रूपये, छौटऊ सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु 2 करोड़ 60 लाख रूपये, रोहठा हटाल मोटर मार्ग से कावाखेडा, नौरा, उरटेडा मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु 86.40 लाख रूपये, ग्रामसभा कूंडा के खेडाधामी में दारमीगाड उरटाड मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु 27.84 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही दौंघा सम्पर्क मार्ग हेतु 2 करोड़ 82 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

धामी कैबिनेट की बैठक आज होने जा रही है।बता दें कि जनवरी के दूसरे हफ्ते यानि की 12 से 15 जनवरी के बीच उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा हो सकती है ऐसे में ये धामी कैबिनेट की अंतिम बैठक मानी जा रही है।

ऐसे में अपेक्षा की जा रही है कि धामी कैबिनेट की आज होने वाली इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। जाहिर सी बात है कि चुनाव सामने हैं तो बैठक में लिए जाने वाले फैसलों को इससे भी जोड़कर देखा जाएगा, मतलब जनता को धामी कैबिनेट की आखिरी बैठक में बड़ी सौगात मिल सकती है।

 

आपको बता दें कि आज शाम 5 बजे नए साल में धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होनी है। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बन सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिकर्मियों के 4600 ग्रेड-पे, संविदा पीडब्लूडी इंजीनियर्स, पुलिस भर्ती में आयुसीमा छूट और प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर कुछ नई गाइडलाइन पर विचार कर सकती है।