शोशल इंजिनियरिंग के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा उत्तराखंड सूचना निदेशालय के उपनिदेशक नितिन उपाध्याय का शोधग्रन्थ

✍️हरीश मैखुरी

शोशल इंजिनियरिंग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है। उत्तराखंड सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक नितिन उपाध्याय को शोध उपाधि मिली है। उन्हे यह उपाधि सोशल मीडिया का लोक प्रशासन पर प्रभाव ( Emergence of Social Media : Opportunities and Challenges for Public Administration in India) विषय पर आधारित शोध कार्य ( Phd थीसिस) के लिये प्रदान की गयी है। बीते सोमवार को उन्होंने सचिवालय में सचिव सूचना डॉ पंकज कुमार पांडे और महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान को इसकी प्रति भेंट की।

        सूचना विभाग में उप निदेशक नितिन उपाध्याय को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा मास कम्युनिकेशन विषय में शोध उपाधि प्रदान की गयी है। डॉ नितिन उपाध्याय ने यह शोध कार्य डॉक्टर आर बी पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न किया। इस शोध में उत्तराखंड राज्य सहित प्रमुख राज्यों में सरकारों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग का अध्ययन किया गया है । इस शोध कार्य में सोशल मीडिया से संबंधित वर्तमान नियम कानूनों का भी अध्ययन बारीकी से किया गया है । इस शोध कार्य में सरकारी तंत्र में सोशल मीडिया के प्रयोग में आने वाली बाधाओं और चुनौतियों का भी उल्लेख किया है। शोध का सेम्पल साईज भी काफी बड़े स्तर पर रहा ताकि ठोस निष्कर्ष प्राप्त किए जा सकें। सचिव सूचना डॉ पंकज कुमार पाण्डेय सर और महानिदेशक सूचना श्री Ranvir Singh Chauhan से भेंट कर अपनी थीसिस की प्रति प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने में दोनो ही वरिष्ठ अधिकारियों का अमूल्य मार्गदर्शनऔर सहयोग प्राप्त हुआ है।समझा जाता है कि शोशल इंजिनियरिंग के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा उत्तराखंड सूचना निदेशालय के उपनिदेशक नितिन उपाध्याय का यह शोधग्रन्थ।