पूजन सामग्री की दुकानों में मिलेे जानवरों के अंग, 4 गिरफ्तार

रुड़की में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था को शिकायत मिल रही थी कि शेड्यूल वन में आने वाले जानवरों के अंगों की खरीद बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर संस्था ने वन विभाग और पुलिस की टीम के साथ रुड़की मेन बाजार की दो पूजन सामग्री की दुकानों में कुछ लोग भेजे। पूजन सामग्री के साथ शेड्यूल वन में आने वाले जानवरों के अंग भी मांगे गए। दुकानों से उल्लू के नाखून, बड़ी छिपकली आदि के अंग मिले। संस्था से जुड़े दीपक ने बताया कि कई दिनों से रुड़की में इस तरह से जानवरों के अंगों की खरीद और बिक्री की सूचना मिल रही थी।

बताया कि गुलदार के नाखून मिलने की भी सूचना टीम को मिली थी लेकिन अभी तक गुलदार के नाखून नहीं मिले। सिर्फ उल्लू के नाखून, बड़ी छिपकली के अंग मिले हैं। बताया कि दुकानों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम दुकानों में तलाशी ले रही है। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे इस बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वन बीट अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया की मामले में अभी तलाशी ली जा रही है। कुछ सामान मिला है। वहीं, टीम की कार्रवाई के दौरान मौके पर हंगामा भी हुआ। कई लोग मौके पर आ गए।