चमोली – आजादी के 70 साल बाद थराली विकासखंड का रतगांव अब जाके बिजली से होगा जगमग

रिपोर्ट –संदीप , गोपेश्वर 

उत्तराखंड अब बालिग  होने जा रहा हैI  लेकिन अब भी चमोली जिले के बहुत सारे गांव अभी भी  सड़क, अस्पताल , और बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं  I  चुनावी सीजन में पार्टी के अनेक नेता चुनावी वादे तो कर जाते हैं लेकिन उनको कभी पूरा नहीं करते , जिस कारण आज लोग अपने गांव छोड़कर मैदानी क्षेत्रों में पलायन करने को मजबूर है I चमोली जिले के थराली विकासखंड का रतगांव आजादी के 70 साल बाद अब जा के बिजली से जगमग होगा I

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जून तक इस गांव में बिजली पहुंचा दी जाएI  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल ऐप्स इस गांव के बारे में शिकायत की गई थी ,जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य से संबंधित  विभाग को दिया है I यूपीसीएल के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी दी है कि इस गांव में बिजली पहुंचाने के लिए निविदा खोलने के बाद 28 फरवरी तक कार्य आवंटित कर दिया जाएगा I 

इस दूरस्थ गांव में रह रहे 400 से अधिक परिवार आज भी बिजली की रोशनी से वंचित है I इस गांव को केंद्र सरकार की दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से बिजली पहुंचाई जाएगी I मुख्यमंत्री के आदेश के बाद विभाग ने फाइल को सरपट दौड़ाना शुरू के दिया है I मुख्यमंत्री के आदेश के बाद  रतगांव के ग्रामीणों ख़ुशी की लहर है I